ONE Friday Fights 140 – सभी फाइट्स के लाइव नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स
ONE Championship साल 2026 के पहले महीने का समापन धमाकेदार MMA, मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और सबमिशन ग्रैपलिंग मैचों के साथ करने के लिए तैयार है।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा शुक्रवार, 30 जनवरी को बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से ONE Friday Fights 140 का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसमें दो दर्जन से ज्यादा उभरते हुए स्टार्स छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट जीतने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट में Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोंगचाई चानेडोनमुएंग की टक्कर स्ट्रॉवेट मॉय थाई मुकाबले में लेथवेई चैंपियन थॉ लिन टेट से होगी।
मेन इवेंट में थाईलैंड बनाम म्यांमार की जंग होगी, जब बुआखियाओ पोर पाओइन का सामना सोनराक फेयरटेक्स से होगा।
इसके अतिरिक्त फीचर फाइट में उभरते हुए बेंटमवेट मॉय थाई स्टार्स हमज़ा राचिद की भिड़ंत अंतर कासेम से होगी।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।