मॉय थाई लैजेंड पानपयाक ONE Friday Fights 114 में वापसी कर अपराजित स्टार असलमजोन ओर्तिकोव से टक्कर लेंगे
ONE Friday Fights 114 के लिए मॉय थाई के सबसे तेजी से उभरते हुए स्टार और एक अनुभवी दिग्गज के बीच जोरदार बाउट बुक की गई है।
27 जून को एशिया प्राइमटाइम पर होने वाले इवेंट में अपराजित सनसनी असलमजोन ओर्तिकोव का सामना सात बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन “द एंजेल वॉरियर” पानपयाक जित्मुआंगनोन से होगा। ये अहम मुकाबला बैंकॉक, थाईलैंड के लुम्पिनी स्टेडियम से लाइव प्रसारित किया जाएगा।
मात्र 22 वर्षीय ओर्तिकोव में भविष्य का ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने के सारे गुण मौजूद हैं। उज़्बेकिस्तान के बेहतरीन स्ट्राइकर के नाम 21-0 का बेदाग रिकॉर्ड है, जिसमें ONE Friday Fights में आई सात धमाकेदार जीत शामिल हैं।
वो हाल ही में डेडुआंगलैक वानखोंगोम एमबीके खिलाफ शानदार जीत अपने नाम करने के बाद इस बड़े मुकाबले के लिए उतरेंगे।
ओर्तिकोव अगर पानपयाक के खिलाफ जीतने में सफल रहे तो वो ONE Championship के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट जीतने के करीब पहुंच जाएंगे। लेकिन उनका सामना थाईलैंड के सबसे तकनीकी स्ट्राइकर्स में से एक के साथ होगा।
करीब 300 फाइट्स के अनुभवी पूर्व Lumpinee और Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को स्ट्राइकिंग के दिग्गजों में गिना जाता है।
खेल से करीब दो साल तक दूरी बनाने के बाद उन्होंने 2024 में ONE में वापसी की और तब से दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में 2-1 का रिकॉर्ड बना चुके हैं।
अपने अंतिम मैच में 29 वर्षीय स्टार ने अपनी धारदार स्ट्राइकिंग और लाजवाब टाइमिंग के दम पर ONE Friday Fights 100 में माजिद सेदाली को तीसरे राउंड में स्टॉपेज से हराया था।
“द एंजेल वॉरियर” की कोशिश अब अपने नए प्रतिद्वंदी के विजय रथ पर विराम लगाने की होगी ताकि साबित कर सकें कि वो फ्लाइवेट मॉय थाई डिविजन के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर्स में से एक हैं।
वहीं ओर्तिकोव का लक्ष्य करियर की सबसे बड़ी जीत अपने नाम कर ONE Championship का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का होगा।