मेंग बो ने बीजिंग में लौरा बालिन पर हासिल की नॉकआउट जीत

Meng Bo defeats Laura Balin at ONE AGE OF DRAGONS

ONE Championship की ओर से शनिवार यानी 16 नवंबर को चीनी के बीजिंग में आयोजित किए जा रहे ONE: AGE OF DRAGONS पर घरेलू स्टार मेंग बो के दाहिने हाथ हाईलाइट-रील नॉकआउट जीत हासिल की है।

मेंग ने कैडिलैक एरिना में पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर लौरा बालिन “ला ग्लैडियाडोरा” से मुकाबला किया और 23 वर्षीय ने पहले ही राउंड में एक रोमांचक फिनिश हासिल कर प्रशंसकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

🔥 ONE-PUNCH KO 🔥

🔥 ONE-PUNCH KO 🔥Chinese star Meng Bo knocks out former ONE World Title challenger Laura Balin in the first round of her dazzling ONE debut!📺: How to watch 👉 http://bit.ly/ONEAODHOTW🏨: Book your hotel 👉 hotelplanner.com📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Saturday, November 16, 2019

बालिन पहले ही राउंड में रफ्तार में नजर आई, लेकिन मेंग ने दो बार की दक्षिण अमेरिकी एमएमए चैंपियन पर एक अंक हासिल करके फायदा उठा लिया।

“ला ग्लैडियाडोरा” ने एक उच्च गार्ड का इस्तेमाल करते हुए मेंग के हमलों को रोकने का प्रयास किया। इसके अलावा उन्होंने एक सबमिशन की भी चेतावनी दे दी, लेकिन टाइगर वांग जिम की प्रतिनिधि ने जल्द ही अपना दृष्टिकोण बदल दिया और अपने पैरों पर लौटने के लिए खुद को गार्ड से बाहर निकाल लिया।

स्टिल-ग्राउंड बालिन के पैरों को कुछ किक के शामिल करने बाद रेफरी ओलिवियर कोस्टे ने 40 वर्षीय को फिर से खड़े होने के लिए कहा और बाउट जारी रही।

Meng Bo defeats Laura Balin at ONE AGE OF DRAGONS

इस दौरान बालिन ने बाएं हाथ से ग्राउंड की ओर आगे बढ़ने के साथ मेंग ने जगह बनाने के लिए पीछे की ओर कदम बढ़ाया। इसके बाद उन्होंने अपने पैरो से एक ताकतवर हमला किया जो “ला ग्लैडियाडोरा” के दाहिन हाथ पर लगा और वह कैनवास पर गिरते हुए घायल हो गई।

इसके बाद भी मेंग ओ ने उन पर कुछ और पंच जड़ दिए। इस पर कास्टे ने बीच में आकर पहले राउंड के 2:18 मिनट पर प्रतियोगिता को रोक दिया। इसके साथ ही घरेलू स्टार की नॉकआउट जीत से मौजूद प्रशंसक खुशी से झूम उठे।

मेंग की शानदार जीत ने चांग्शा के मूल रिकॉर्ड को 14-5-0 से आगे बढ़ाया और सर्किल को एटमवेट भार वर्ग के सबसे प्रतिभाशाली उभरते सितारों में से एक के रूप में घोषित किया।

Meng Bo defeats Laura Balin at ONE AGE OF DRAGONS

चीनी स्टारलेट के पास पहले से ही उनकी अगली आउटिंग की योजना है, क्योंकि उन्होंने समझाया कि उन्हें जापानी आइकन और दो बार के वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर मेई “वी.वी.” यामागुची से मुकाबला करना है।

न्यूज़ में और

ONE 173 June press conference in tokyo 37 scaled
251116 TYO ONE173 1800x1200px 6
Jake Peacock Shinji Suzuki ONE 171 11 scaled
Nadaka Banluelok Sitwatcharachai ONE Friday Fights 114 49 scaled
Samet Agdeve Roman Kryklia ONE Fight Night 37 18 scaled
Roman Kryklia Iraj Azizpour ONE163 1920X1280 38
1461 scaled
Anatoly Malykhin Oumar Kane ONE 169 68
ONE173 0394 scaled
Stamp Fairtex Alyse Anderson ONE Fight Night 10 57
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 43 scaled
Ilias Ennahachi Nabil Anane ONE Friday Fights 126 5 scaled