- लौरा
- बालिन
"ला ग्लैडियाडोरा"
About
ग्लैडियाडोरेस MMA विमेंस स्ट्रॉवेट चैंपियन लौरा बालिन अर्जेंटीना के साथ-साथ दक्षिण अमेरिका की टॉप मार्शल आर्टिस्ट्स में से एक हैं। करीब एक दशक पहले उन्होंने किकबॉक्सिंग अपने पति से सीखी, जो कि खुद एक प्रोफेशनल मार्शल आर्टिस्ट हैं।
इससे उनके अंदर एक जुनून पैदा हुआ और वो प्रोफेशनल किकबॉक्सर बनने के रास्ते पर चल पड़ीं और फुल टाइम मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट बनने के लिए उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी। लौरा ने लगातार छह जीत के साथ अपने करियर की शुरुआत की और दक्षिण अमेरिका में रीजनल प्रमोशंस के लिए लड़ना शुरु किया।
अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्होंने ONE चैंपियनशिप का ध्यान अपनी ओर खींचा। अब उनके पास ग्लोबल स्टेज पर चमकने का मौका है। “ला ग्लैडियाडोरा” ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना चाहती हैं, ताकि वो अर्जेंटीना में महिलाओं को मार्शल आर्ट्स को करियर बनाने के लिए प्रेरित कर सकें।