ONE Friday Fights 28 में कोंगसुक ने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखा, कासेम ने योडफुपा को परास्त किया

PU 7690

ONE Friday Fights 28 की शुरुआत में ONE Championship के कमेंटेटर जियानी सूबा ने कहा था कि Friday Fights सीरीज किसी तोहफे की तरह है, जिसमें अनोखी चीज़ें देखने को मिलती रहती हैं।

इवेंट के अंत तक उनके शब्द एकदम सटीक साबित हुए।

लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में हुए 12 मैचों में फैंस को 3 राउंड तक चले कांटेदार मुकाबलों के अलावा एथलीट्स की स्टॉपेज से जीत भी देखने को मिलीं।

यहां आप जान सकते हैं कि 11 अगस्त को ONE Friday Fights 28 में क्या-क्या हुआ।

कोंगसुक ने जाओसुयाई को सर्वसम्मत निर्णय से हराया

जाओसुयाई सोर डेचापैन से इस फ्लाइवेट मॉय थाई मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन कोंगसुक फेयरटेक्स ने उन्हें लेकर की जा रही सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

Fairtex Training Center के 23 वर्षीय प्रतिनिधि ने अपनी लंबी रीच की मदद से खुद को जाओसुयाई के पंचों से दूर रखा। उन्होंने इस मुकाबले में सामने से आ रहे मूव्स से बचते हुए अपने विरोधी को सिर पर कई खतरनाक काउंटर स्ट्राइक्स भी लगाईं।

लगातार लैंड हो रहे पंचों के प्रभाव से जाओसुयाई की बॉडी पीछे की ओर जाने लगी थी और उनके लिए फ्रंट-फुट पर आकर अटैक कर पाना मुश्किल हो रहा था।

3 राउंड्स के जबरदस्त एक्शन के बाद जजों ने कोंगसुक को विजेता घोषित किया। ये उनकी ONE में लगातार दूसरी और प्रोफेशनल करियर की 62वीं जीत रही।

सुरियानलैक ने सोंगफैंगकोंग को नॉकआउट से हराया

सुरियानलैक पोर येनयिंग ने 134-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में एक बार फिर अपनी स्ट्राइकिंग पावर के दम पर सोंगफैंगकोंग एफए ग्रुप पर जीत हासिल की।

26 वर्षीय स्टार ने पहले राउंड की शुरुआत में सोंगफैंगकोंग के करीब आकर कई दमदार शॉट्स को लैंड करवाते हुए बढ़त बनाई।

सुरियानलैक की शानदार लय दूसरे राउंड में भी जारी रही। उन्होंने जबरदस्त अंदाज में अपने हमवतन एथलीट को झांसा देकर रोप की ओर धकेला, जहां उन्होंने प्रभावशाली लेफ्ट हुक लगाया।

सोंगफैंगकोंग अगले ही पल मैट पर जा गिरे और रेफरी के काउंट का जवाब नहीं दे पाए इसलिए सुरियानलैक को दूसरे राउंड में 1 मिनट 46 सेकंड के समय पर नॉकआउट से विजेता घोषित किया गया।

अब उनका ONE रिकॉर्ड 2-0 और करियर रिकॉर्ड 77-25 का हो गया है।

पेंटोर के आक्रामक गेम के खिलाफ जैक के स्टैमिना ने हार मानी

BB 6366 1

पेंटोर एसपी कांसार्ट पेमिनबुरी की लंबी रीच और शानदार किकिंग स्किल्स ने उनके जैक अपिचट मॉयथाई के खिलाफ 140-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में बड़ा अंतर पैदा किया।

पेंटोर ने पुश किक्स लगाते हुए अपने विरोधी के करीब आने की कोशिश की। इसी दौरान उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी की बॉडी पर दमदार राउंड किक्स लगाईं।

जैक भी सामने से हो रहे आक्रामक अटैक्स के खिलाफ पीछे हटने को तैयार नहीं थे। उन्होंने आगे आकर पंच और एल्बो स्ट्राइक्स लगाने के प्रयास जारी रखे।

जब पेंटोर ने बॉक्सिंग करनी शुरू की तो मैच में बड़ा अंतर पैदा होने लगा था। इसी वजह से पेंटोर अपने ONE डेब्यू में सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल कर पाए।

महाहिन ने कांटेदार मुकाबले में पेटसांगवान को चित किया

PU 5628

महाहिन नकबिनालाइयोन ने पेटसांगवान सोर समार्नगार्मेंट को सर्वसम्मत निर्णय से हराकर बहुत बड़ी जीत हासिल की है, लेकिन इसके लिए 24 वर्षीय एथलीट को बहुत मुश्किलों से गुजरना पड़ा।

118-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में 9 मिनट तक चले एक्शन के दौरान दोनों थाई एथलीट्स ने एक-दूसरे पर पंच, किक्स, एल्बो और जम्पिंग नी स्ट्राइक्स लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और हर एक राउंड के साथ उनके मूव्स ज्यादा खतरनाक होते जा रहे थे।

मैच का महत्वपूर्ण लम्हा तब आया जब महाहिन और पेटसांगवान दोनों क्षतिग्रस्त थे, लेकिन पीछे हटने को तैयार नहीं थे। उन्होंने अंतिम समय तक पंच लगाने जारी रखे। उन्हें निरंतर लेफ्ट हुक्स और स्ट्रेट राइट्स का प्रभाव झेलना पड़ रहा था, लेकिन उनकी प्रतिबद्धता और जबड़ा टस से मस नहीं हो रहा था।

अंत में महाहिन के अधिक प्रभावशाली अटैक्स ने उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से जीत दिलाई, जो उनकी ONE में दूसरी जीत रही।

पेटसनसुक ने 3 राउंड तक चले मैच में कोहटाओ को हराया

पेटसनसुक चोटबांगसाइन और कोहटाओ पेटसोमनक के रूप में थाईलैंड के 2 बेहतरीन युवा फाइटर्स 118-पाउंड कैचवेट मॉय थाई बाउट में आमने-सामने आए, जिसमें पेटसनसुक ने सर्वसम्मत निर्णय से विजय प्राप्त की।

प्रतिभावान 19 वर्षीय स्टार ने शुरुआत से कोहटाओ पर अटैक कर दबाव बनाया और पहले राउंड के अंत तक दमदार हाई किक्स और कॉम्बिनेशंस लगाते रहे।

कोहटाओ ने दूसरे राउंड में आक्रामक रुख अपनाते हुए बिना रुके स्ट्राइक्स लगाईं। दुर्भाग्यवश, ये आक्रामक रणनीति उन्हीं पर भारी पड़ने वाली थी क्योंकि इस बीच वो एक क्लीन लेफ्ट हुक के लैंड होने से मैट पर जा गिरे।

फाइट अंतिम राउंड में प्रवेश कर चुकी थी, जहां पेटसनसुक ने फ्रंट-फुट पर रहकर स्ट्राइक्स लगाते हुए दोबारा बढ़त हासिल की और अंत में तीनों जजों को प्रभावित करने में सफलता पाई।

इस डेब्यू जीत के बाद युवा सनसनी ने अपने रिकॉर्ड को 71-28 पर पहुंचा दिया है।

रोबोकॉप ने योडोई को नॉकडाउन करने के बाद सर्वसम्मत निर्णय से जीता मैच

PU 4420

रोबोकॉप रेडगोल्डजिम ने 119-पाउंड कैचवेट मॉय थाई फाइट में योडोई केउसमरिट को हराकर ग्लोबल स्टेज पर नई पहचान बनाई है।

योडोई ने हुक्स और लो किक्स लगाते हुए अच्छी शुरुआत की, लेकिन समय बीतने के साथ रोबोकॉप का गेम बेहतर होता जा रहा था, जिन्होंने इनसाइड और आउटसाइड अटैक्स से भी अपने विरोधी को क्षति पहुंचाई।

PK Saenchai Muay Thai Gym के प्रतिनिधि ने दूसरे राउंड में राइट हैंड लगाकर योडोई को नॉकडाउन किया। उन्होंने लॉन्ग रेंज स्ट्राइक्स और दमदार क्लिंच गेम की मदद से ONE में अपने पहले मैच को सर्वसम्मत निर्णय से जीता।

कासेम ने योडफुपा को नॉकआउट कर पुराना बदला पूरा किया

अंतर कासेम और योडफुपा विमानायर के बेहद मनोरंजक रीमैच में कई नॉकडाउंस देखने को मिले और दोनों नहीं चाहते थे कि मैच का परिणाम स्कोरकार्ड से आए।

योडफुपा ने बेंटमवेट मॉय थाई बाउट के पहले राउंड में अपने बेलारूसी प्रतिद्वंदी को 2 बार नॉकडाउन किया, लेकिन कासेम दोनों बार फाइट में बने रहे।

कासेम ने दूसरे राउंड में खतरनाक अंदाज में योडफुपा को नॉकडाउन किया, लेकिन कुछ देर बाद 19 वर्षीय थाई एथलीट के राइट हैंड के प्रभाव से कासेम एक बार फिर मैट पर जा गिरे।

ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे फाइट किसी भी क्षण समाप्त हो सकती थी और आखिरकार फिनिश दूसरे राउंड में 2 मिनट 36 सेकंड के समय पर आया, जब कासेम ने एक आखिरी राइट पंच लगाकर अपने पुराने प्रतिद्वंदी को फिनिश किया।

Team Mehdi Zatout/Team Nasser K के प्रतिनिधि का रिकॉर्ड 48-9 पर पहुंच गया है और उन्होंने इसी साल जून में योडफुपा के खिलाफ विभाजित निर्णय से आई हार का बदला भी पूरा किया।

चनाजोन ने हनून को दूसरे राउंड में नॉकआउट किया

ONE Friday Fights 18 में डेब्यू जीत के बाद चनाजोन पीके साइन्चाई ने लाइटवेट मॉय थाई मैच में मोहम्मद हनून को हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की।

पहले राउंड में हनून की स्ट्राइक्स अधिक प्रभावशाली रहीं इसलिए Rajadamnern मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने दूसरे राउंड में वापसी की भरपूर कोशिश की।

चनाजोन ने दूसरे राउंड के शुरुआती क्षणों में मोरक्कन एथलीट को नॉकडाउन किया, लेकिन हनून 8-काउंट का जवाब देकर फाइट में बने रहे।

जैसे ही फाइट दोबारा शुरू हुई, थाई एथलीट ने प्रभावशाली राइट हैंड लगाकर दूसरे राउंड में 28 सेकंड के समय पर नॉकआउट से अपनी जीत सुनिश्चित की।

अब चनाचोन का ONE रिकॉर्ड 2-0 और करियर रिकॉर्ड 112-30 पर पहुंच गया है।

गोंज़ालेज़ ने रीमैच में डबडैम को हराकर हिसाब बराबर किया

BB 0588

ONE Friday Fights 21 में ज़ेवियर गोंज़ालेज़ और डबडैम पोर टोर टोर थोंगटावी के मैच का परिणाम विभाजित निर्णय से आया था। अब उनका 126-पाउंड कैचवेट मॉय थाई रीमैच भी बहुत धमाकेदार साबित हुआ है।

मैच शुरू होने के बाद ये बता पाना मुश्किल था कि बढ़त किसके पास है। पहली भिड़ंत के विजेता डबडैम ने लो किक्स और दमदार हुक्स लगाते हुए अपने प्रतिद्वंदी को क्षति पहुंचाई। दूसरी ओर गोंज़ालेज़ ने जैब्स, अपरकट्स और नी स्ट्राइक्स की राह चुनी।

डबडैम पीछे हटने को तैयार नहीं थे, लेकिन स्पेनिश स्टार भी अपना हठ नहीं छोड़ रहे थे। अंत में मैच का परिणाम जजों के स्कोरकार्ड्स से आना था।

तीनों जजों ने गोंज़ालेज़ के पक्ष में फैसला सुनाया। ये उनकी ONE में पहली जीत रही और डबडैम के साथ प्रतिद्वंदिता में बराबरी भी की।

सुआब्लैक ने ब्लासी को तीसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से फिनिश किया

सुआब्लैक टोर प्रान49 ONE Friday Fights सीरीज के सबसे खतरनाक एथलीट्स में से एक बनते जा रहे हैं।

Tor Pran49 टीम के प्रतिनिधि ने बेंटमवेट मॉय थाई मुकाबले में इटालियन स्ट्राइकर लैनी ब्लासी को झकझोरते हुए तीसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीत हासिल की।

पहले और दूसरे राउंड्स में थाई एथलीट ने खतरनाक एल्बोज़ और बॉडी पंच लगाते हुए बढ़त बनाई।

मगर तीसरे राउंड में नॉकडाउन होने के बाद ब्लासी की हार लगभग तय हो चली थी। हालांकि उन्होंने फाइट जारी रखी, लेकिन ब्लासी के पास सुआब्लैक के 4-पीस कॉम्बिनेशन का कोई जवाब नहीं था।

रेफरी ने अगले ही पल मैच को समाप्त घोषित करते हुए अंतिम राउंड में 1 मिनट 26 सेकंड पर सुआब्लैक को विजेता घोषित किया। इस जीत के बाद उनका रिकॉर्ड 56-18 का हो गया है।

ज़किरोव ने ONE डेब्यू में बेन्गीगी को फिनिश किया

अपराजित स्टार सांझार ज़किरोव ने लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में बड़ी जीत के इरादे के साथ एंट्री ली थी और उन्होंने डेव बेन्गीगी को एकतरफा अंदाज में हराकर ऐसा करने में सफलता भी पाई।

इस स्ट्रॉवेट MMA मुकाबले की शुरुआत में ज़किरोव ने ग्रैपलिंग करने की कोशिश की, लेकिन उनके फिलीपीनो प्रतिद्वंदी अधिकतर सबमिशन अटैक्स से बचने में सफल रहे।

“उज़्बेक टाइगर” ने दूसरे राउंड में भी बेन्गीगी के खिलाफ वही रणनीति अपनाई, लेकिन इस बार उन्होंने फिनिश की कोशिश के दौरान स्ट्राइक्स भी लगाईं।

मैच का फिनिश तीसरे राउंड में आया, जहां ज़किरोव शानदार सुपलेक्स लगाकर बेन्गीगी को ग्राउंड फाइटिंग में लेकर आए और यहां से उन्होंने बिना रुके ग्राउंड स्ट्राइक्स लगाईं। आखिरकार रेफरी ने 4 मिनट 11 सेकंड के समय पर मैच को समाप्त घोषित कर दिया।

इस जीत के बाद उनका रिकॉर्ड 5-0 का हो गया है।

किम ने ग्रॉन्जोन को सबमिशन से हराकर उन्हें पहली हार का स्वाद चखाया

सो युल किम को एटमवेट MMA मुकाबले की शुरुआत में नोएल ग्रॉन्जोन के खतरनाक मूव्स का प्रभाव झेलना पड़ा।

इस मैच में ग्रॉन्जोन का 4-0 का परफेक्ट रिकॉर्ड दांव पर लगा था। फ्रेंच-थाई स्टार ने अपने राइट हैंड की मदद से पहले राउंड में जीत का प्रयास किया। किम किसी तरह दूसरे राउंड में प्रवेश करने में सफल रहीं, जहां उन्होंने जबरदस्त अंदाज में वापसी की।

समय के साथ ग्रॉन्जोन की मूवमेंट धीमी पड़ती जा रही थी, वहीं दक्षिण कोरियाई एथलीट ने दमदार स्ट्राइक्स लगानी शुरू कीं। ग्रॉन्जोन ने अपने ऊपर दबाव बढ़ने के कारण टेकडाउन की कोशिश की, लेकिन किम ने मौका मिलते ही ट्रायंगल चोक लगा दिया। उन्होंने 3 मिनट 37 सेकंड के समय पर जीत हासिल की, जिससे उनका रिकॉर्ड 8-1 का हो गया है।

न्यूज़ में और

AdamSorDechapan NahyaMohammed OFF117 Faceoff 1920X1280 scaled
Adam Sor Dechapan Nahyan Mohammed ONE Friday Fights 107 19 scaled
photo output scaled
Allycia Hellen Rodrigues Johanna Persson ONE Fight Night 33 7 scaled
Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 3
Giancarlo Bodoni and Rafael Lovato Jr
tyeadrian
Eddie Abasolo Mohamed Younes Rabah ONE 169 68
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 14 scaled
Ibragim Dauev Magomed Akaev ONE Fight Night 32 24 scaled
Suriyanlek Por Yenying defeats Rambong Sor Therapat ONE Friday Fights 115 1 scaled
Rambong Suriyanlek Faceoff ONEFridayFights115 scaled