ONE Friday Fights 53 में कोंगसुक ने पिछड़ने के बाद वापसी कर पेटसुकुमविट को हराया, करीमी पर भारी पड़े हुओ

Petsukumvit Boi Bangna Kongsuk Fairtex ONE Friday Fights 53 17 scaled

शुक्रवार, 23 फरवरी को ONE Championship ने थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में इस हफ्ते भी शानदार एक्शन जारी रखा।

ONE Friday Fights 53 की 13 मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और MMA फाइट्स में जोरदार एक्शन देखने को मिला।

आइए नजर डालते हैं कि इस हफ्ते के ONE Friday Fights इवेंट में क्या-क्या हुआ।

कोंगसुक ने तीसरे राउंड में वापसी कर पेटसुकुमविट को पराजित किया

पेटसुकुमविट बोई बांगना को फ्लाइवेट मॉय थाई मुकाबले की शुरुआत में बढ़त हासिल हुई, लेकिन कोंगसुक फेयरटेक्स ने तीसरे राउंड में वापसी करते हुए मैच को अपने नाम किया।

पेटसुकुमविट ने अपने विरोधी के पेट पर जबरदस्त नी अटैक से पहले राउंड में नॉकडाउन स्कोर किया। लेकिन दूसरे और तीसरे राउंड से कोंगसुक के खेल में तेजी दिखी।

उन्होंने वापसी करते हुए अपने विरोधी को सर्वसम्मत निर्णय से मात दी और अपने प्रोफेशनल रिकॉर्ड को 63-17 किया।

मोंग्कोलकेउ की डेनक्रियांगक्राई पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत

Denkriangkrai Singha Mawynn Mongkolkaew Sor Sommai ONE Friday Fights 53 26

मोंग्कोलकेउ सोर सोमाई ने 130-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में डेनक्रियांगक्राई सिंघा माविन के खिलाफ बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।

Sor Sommai टीम के एथलीट को पहले राउंड में राइट हैंड से अटैक का फायदा मिला। उन्होंने दूसरे राउंड में एल्बोज़ और क्लिंच से बढ़त बनाई। डेनक्रियांगक्राई ने तीसरे राउंड में वापसी की कोशिश की, मगर ये काफी नहीं रहा।

इसके चलते मोंग्कोलकेउ ने सर्वसम्मत निर्णय से मैच अपने नाम करते हुए रिकॉर्ड को 153-42-2 कर लिया।

तीन राउंड के मुकाबले में चाली पर भारी पड़े ब्राजील

स्ट्रॉवेट मॉय थाई मैच में ब्राजील एक्मुआंगनोन ने चाली सिंघा माविन पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल करने में सफलता पाई।

18 वर्षीय स्टार ने अटैक की शुरुआत की और पहला राउंड खत्म होने से पहले एल्बो के जरिए विरोधी को मैट पर गिरा दिया। ब्राजील की आक्रामकता दूसरे राउंड में जारी रही। तीसरे राउंड में उन्होंने किक्स, एल्बोज़ और राइट हैंड्स का जमकर इस्तेमाल किया।

अंत में जजों ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया और वो अपने प्रोफेशनल रिकॉर्ड को 42-9 कर चुके हैं।

संडे ने दूसरे राउंड में पेटचेनआर्ट को नॉकआउट किया

संडे बूमदेक्सेन ने 120.4-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में पेटचेनआर्ट सित्कुमनुनेंग को दूसरे राउंड में हराने में सफलता पाई।

पहले राउंड में पेटचेनआर्ट ने बॉडी, हेड कॉम्बिनेशंस, एल्बोज़ और नी अटैक के जरिए अपने हमवतन एथलीट पर बढ़त बनाई। संडे दूसरे राउंड में ताबड़तोड़ अटैक के साथ आगे आए और अपने प्रतिद्वंदी पर दमदार कॉम्बिनेशंस, हेवी राइट और लेफ्ट हैंड्स से जीत पाई।

Boomdeksean टीम के स्टार ने दूसरे राउंड में 0:59 मिनट पर नॉकआउट हासिल किया और उनका रिकॉर्ड अब 66-15-2 हो गया है।

गनचाई के खिलाफ विभाजित निर्णय से जीते पयाक्किरी

तीन राउंड तक पयाक्किरी मिसाकावन की कड़ी मेहनत ने उन्हें रीमैच में गनचाई जित्मुआंगनोन पर जीत दिलाने में मदद की।

स्ट्रॉवेट मॉय थाई मैच के पहले राउंड में मुकाबला काफी करीबी रहा और दोनों ने वार-पलटवार किए। लेकिन Misakawan टीम के स्टार ने अगले छह मिनट एक्शन में तेजी व सटीकता लाई।

पयाक्किरी द्वारा तीसरे राउंड में जोरदार प्रदर्शन से तीन जजों में से दो ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया और इस जीत ने उनके रिकॉर्ड को 51-15 कर दिया है।

महेसुआन का दबाव बनाना आया काम, पेट को तीसरे राउंड में TKO से हराया

एटमवेट मॉय थाई मुकाबले में महेसुआन एक्मुआंगनोन द्वारा पेट फेयरटेक्स पर लगातार दबाव बनाना काम आया और उन्होंने तीसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट (TKO) से जीत दर्ज की।

तीसरे राउंड में महेसुआन ने पंचों की झड़ी लगा दी और रेफरी ने 2:30 मिनट पर मैच समाप्ति की घोषणा कर दी। इससे उनका रिकॉर्ड 77-17 हो गया है।

करीमी को हराकर जीत की पटरी पर लौटे हुओ

अपने पिछले दो मैचों में हार झेलने वाले हुओ शाओलोंग ने जीत की लय वापस पाई, जब उन्होंने माजिद करीमी को स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले में जबरदस्त अंदाज में नॉकआउट किया।

हुओ ने अपने विरोधी को पहले राउंड के 30 सेकंड में ही नॉकडाउन कर दिया था। करीमी ने दूसरे राउंड में वापसी करने की कोशिश की, लेकिन वो भी ग्राउंड पर गिरे नजर आए।

अंत करीब आते देख हुओ ने करीमी को राइट हैंड लगाकर दूसरे राउंड के 2:30 मिनट पर ढेर कर दिया। इससे 28 वर्षीय स्टार का रिकॉर्ड 33-9 हो गया है।

डेमिरकापु ने बुआखियाओ को 1 मिनट से कम समय में ढेर किया

138-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में डेनिज़ “बैड बॉय” डेमिरकापु द्वारा बुआखियाओ पोर पाओइन को हराने में सिर्फ 59 सेकंड लगे।

टर्किश-मोरक्कन स्टार ने अपने विरोधी के पेट पर एक फ्रंट किक लगाकर उनका काम तमाम कर दिया।

59 सेकंड में आई इस जीत ने डेमिरकापु के प्रोफेशनल रिकॉर्ड को 14-3 कर दिया है।

जोरदार फाइट में सामिंगडम ने सेकसन पर जीत हासिल की

सामिंगडम लुकसुआन और सेकसन फेयरटेक्स के बीच हुआ फ्लाइवेट मॉय थाई मुकाबला शुरु से अंत तक बहुत ही धमाकेदार रहा।

दोनों थाई फाइटर्स ने तीनों राउंड्स तक एक दूसरे पर अटैक के बदले अटैक किया, लेकिन बढ़त सामिंगडम को मिलती दिखी।

इसके चलते तीनों जजों ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया और अपने प्रोफेशनल रिकॉर्ड को 41-6 कर लिया है।

अली पर जीत के बाद ऊरजाक का ONE रिकॉर्ड 3-0 हुआ

चयान ऊरजाक ने दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में जीत की हैट्रिक लगाई, जब उन्होंने बाबर “द फ्लॉगर” अली को फ्लाइवेट MMA फाइट में सर्वसम्मत निर्णय से पराजित किया।

इस जीत के बाद IdeaJJ Team के स्टार का करियर रिकॉर्ड 8-2 और ONE रिकॉर्ड 3-0 हो गया है।

सैट ने असकारोव को फिनिश कर लगातार दूसरी शानदार जीत हासिल की

नाचिन “समुराई” सैट ने फेदरवेट MMA मैच में तुरल असकारोव को फिनिश कर ONE Championship में अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखा।

मंगोलियाई-रूसी एथलीट के लिए जीत की राह आसान नहीं रही और उनके विरोधी उन्हें ग्राउंड पर ले गए। वहां से बचते हुए सैट ने पहले राउंड में 3:51 मिनट पर ट्रायंगल चोक के जरिए जीत अपने नाम की।

इस जीत ने सैट के करियर रिकॉर्ड को 6-2 कर दिया है।

वोरापोन ने कसाहारा को कड़े मुकाबले में दी मात

वोरापोन कियटचैटचानन ने 142-पाउंड कैचवेट मॉय थाई फाइट में हिरोकी कसाहारा को सर्वसम्मत निर्णय से हराने में सफलता पाई।

वोरापोन ने पहले राउंड में किक्स के जरिए एक्शन को कंट्रोल किया, लेकिन कसाहारा ने दूसरे राउंड में लेग स्ट्राइक्स और शरीर पर पंच लगाए।

तीसरे राउंड में थाई स्टार ने अपने विरोधी पर करीब से एल्बोज़ लगाईं। वोरापोन अंत में जीत हासिल करने में कामयाब रहे।

तीन राउंड की फाइट में बीएम ने हिराई को पराजित किया

बीएम फेयरटेक्स ने इवेंट के पहले मुकाबले में मासातोशी “मासा ब्रेवली” हिराई पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की।

122-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में हिराई ने शुरुआत से ही फिनिश के मौके तलाशने शुरु कर दिए। लेकिन उनके जापानी विरोधी ने वापसी की।

दूसरे राउंड में बीएम को बढ़त मिलती दिखी और ये सिलसिला तीसरे राउंड में भी जारी रहा। इस तरह 20 वर्षीय स्टार ने ONE में अपनी पहली और करियर की 26वीं जीत दर्ज की।

किकबॉक्सिंग में और

AnissaMeksen JackieBuntan 1200X800
Hiroki Akimoto Petchtanong Petchfergus ONE163 1920X1280 4
MasaakiNoiri Champ 1200X800
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 12
Constantin Rusu Bogdan Shumarov ONE Fight Night 12 68
Superlek Kiatmoo9 Rodtang Jitmuangnon ONE Friday Fights 34 55
WeiRui 1200X800
WeiRui 1200X800
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 20 scaled
Hiroki Akimoto Petchtanong Petchfergus ONE163 1920X1280 4
Regian Eersel Alexis Nicolas ONE Fight Night 21 12
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 95