लिटो आदिवांग को मात देकर जैरेड ब्रूक्स ने धमाकेदार डेब्यू किया

Jarred Brooks Lito Adiwang NEXTGENIII 1920X1280 32

जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स साबित करना चाहते थे कि वो बातों के अलावा अपने काम को बखूबी अंजाम देना जानते हैं और ONE: NEXTGEN III के मेन इवेंट में उन्होंने लिटो “थंडर किड” आदिवांग के खिलाफ यही किया।

शुक्रवार, 26 नवंबर को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले में डेब्यू कर रहे अमेरिकी स्टार ने #5 रैंक के स्ट्रॉवेट कंटेंडर को दूसरे राउंड में सबमिशन के जरिए मात दी।

Jarred Brooks Lito Adiwang NEXTGENIII 1920X1280 20

मैच की पहली घंटी बजने के साथ ही ब्रूक्स का गेम प्लान बिल्कुल साफ था। वो तगड़ा प्रहार करने वाले फिलीपीनो स्टार के खिलाफ लगातार मूवमेंट कर रहे थे। उन्होंने जल्द ही आदिवांग के अटैक का फायदा उठाकर डबल-लेग टेकडाउन हासिल किया।

अपने प्रतिद्वंदी को मैट पर गिराने के बाद “द मंकी गॉड” ने कई सारी एल्बो से वार कर आदिवांग को क्षति पहुंचाई। उसके बाद भी उन्होंने शॉर्ट रेंज के शॉट्स लगातार नियंत्रण बनाकर रखा।

“थंडर किड” राउंड के आखिरी पलों में अपने पैरों पर खड़े होने में कामयाब रहे और एक बेहतरीन राइट अपरकट लगाने में सफलता अर्जित की। लेकिन ब्रूक्स ने राउंड खत्म होने तक इस तरह के अटैक से बचने का प्रयास किया।

Jarred Brooks Lito Adiwang NEXTGENIII 1920X1280 25

पहले राउंड में ज्यादातर समय पिछड़ने वाले आदिवांग ने दूसरे राउंड की शुरुआत में राइट किक से प्रहार किया। हालांकि, ब्रूक्स ने उसका जवाब राइट हैंड के साथ दिया और उसके बाद एक और टेकडाउन हासिल किया।

“थंडर किड” ने जगह बनाकर इंडियाना निवासी एथलीट के ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक से बच निकलने का प्रयास किया और उन्हें कामयाबी भी हासिल हुई। मगर जैसे ही वो खड़े हुए, ब्रूक्स ने उन पर बहुत ही टाइट गिलोटीन चोक लगा दिया था। आदिवांग उस दांव से निकलने में सफल रहे और ब्रूक्स ने सर्कल वॉल के साथ उन्हें फ्रंट हेडलॉक में जकड़ लिया।

फिलीपीनो स्टार द्वारा विरोधी के पेट के निचले हिस्से पर लगने के बाद मैच को कुछ पलों के लिए रोका गया और फिर उसी पोजिशन से मैच की शुरुआत हुई। लेकिन यहां से चीजें आदिवांग के लिए खराब होनी शुरु हुई। “द मंकी गॉड” ने फिलीपीनो स्टार की दोनों टांगों को पकड़कर उन्हें नीचे पटक दिया और टेकडाउन स्कोर किया।

Jarred Brooks Lito Adiwang NEXTGENIII 1920X1280 6

आदिवांग अपना बायां हाथ ब्रूक्स की गर्दन पर लेकर आए, लेकिन Mash Fight Team के प्रतिनिधि ने उस हाथ को साइड कर आर्म-ट्रायंगल चोक का प्रयास करना शुरु किया। उन्होंने उस पोजिशन में जोर लगाया और दूसरे राउंड के 3:07 मिनट पर Team Lakay के स्टार ने सबमिट कर दिया।

ONE Championship में अपनी पहली जीत हासिल करने के बाद खुशी मनाते हुए अमेरिकी सुपरस्टार ने कहा, “अब बताओ कौन है बॉस?” इस जीत के साथ उनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 17-2 का हो गया है और उन्होंने स्ट्रॉवेट डिविजन के टॉप कंटेंडर्स का ध्यान अपनी ओर जरूर खींच लिया है।

Jarred Brooks Lito Adiwang NEXTGENIII 1920X1280 13

ये भी पढ़ें: ONE: NEXTGEN III – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

न्यूज़ में और

Yod IQ PK Saenchai Alexey Balyko ONE Friday Fights 33 19
Ali Kelat Petkhaokradong Lukjaomaesaithong ONE Friday Fights 136 8 scaled
PetkhaokradongLukjaomaesaithong AliKelat 1920X1280 scaled
Bokang Masunyane Keito Yamakita ONE 165 74 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled
AndradeBaatarkhuu
Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7