टाय रुओटोलो के MMA डेब्यू को खराब करने के लिए तैयार हैं एड्रियन ली – ‘मैं उन्हें हर जगह हराने वाला हूं’

Adrian Lee Takeharu Ogawa ONE 172 17 scaled

अपराजित MMA स्टार एड्रियन “द फिनोम” ली ONE Fight Night 35: Buntan vs. Hemetsberger में सबमिशन ग्रैपलिंग सुपरस्टार का सामना कर अपनी ताकत दिखाना चाहेंगे।

शनिवार, 6 सितंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में ली ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन टाय रुओटोलो का MMA में स्वागत करेंगे।

ली परिवार के सबसे युवा सदस्य को हैरानी हुई थी, जब कुछ महीने पहले इस लाइटवेट MMA मैच की बात चली थी।

यहां तक कि 19 वर्षीय हवाई निवासी एथलीट ने कहा था कि टाय द्वारा अपने प्रोफेशनल MMA डेब्यू में उनसे भिड़ना गलत फैसला साबित हो सकता है।

ली ने बताया:

“मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ट्रिप पर था, जब मैंने एक आर्टिकल देखा। जिसमें था कि, ‘एड्रियन ली से फाइट करना चाहते हैं टाय रुओटोलो’ और मैं चौंक गया और सोचा, ‘मुझे नहीं लगता कि ये सही आइडिया है।’

“बाद में जब मुझे कॉन्ट्रैक्ट भेजा गया तो मैंने कहा, ‘मैं इसे स्वीकारता हूं। ये मेरे लिए अच्छी फाइट है।’ मुझे नहीं लगता है कि ये उनकी डेब्यू फाइट के लिए सही फैसला है।”

ली जानते हैं कि MMA में प्रदर्शन करने के लिए क्या लगता है।

ली रुओटोलो द्वारा BJJ और ONE Championship में हासिल की गई कामयाबी का पूरा सम्मान करते हैं, जिसमें 8-0 का शानदार रिकॉर्ड और दो बार ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना शामिल है।

ली ने कहा:

“वो बेहतरीन ग्रैपलर हैं। उन्होंने ग्रैपलिंग में काफी कुछ हासिल किया है। लेकिन ग्रैपलिंग और MMA काफी अलग हैं। आप सिर्फ दो साल में MMA की ट्रेनिंग कर पूरी तरह से इसके लिए तैयार नहीं हो सकते। भले ही वो बचपन से ग्रैपलिंग कर रहे हैं और मैं भी बचपन से ही MMA कर रहा हूं।”

पूरी तरह से आत्मविश्वास से भरे हुए हवाई निवासी एथलीट फाइट को लंबा जाते हुए नहीं देख रहे हैं।

दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में लगातार तीन हाइलाइट-रील फिनिश और सभी में 50,000 यूएस डॉलर के बोनस हासिल करने वाले ली का मानना है कि उनके विरोधी की MMA में कमजोरियां उजागर होंगी।

“द फिनोम” ने कहा:

“मैं ऐसा MMA फाइटर या विरोधी होऊंगा, जिनका उन्होंने कभी सामना नहीं किया होगा। मुझे लगता है कि मैं उन्हें हर जगह हराने वाला हूं।

“ईमानदारी से कहूं तो मैं बोलूंगा कि ये फाइट पहले या दूसरे राउंड में नॉकआउट, TKO या सबमिशन से खत्म हो सकती है। मुझे ये फाइट इन तीनों तरीकों से खत्म होती दिख रही है।”

रुओटोलो के वार के लिए तैयार हैं ली

एड्रियन ली ने ONE Fight Night 35 में टाय रुओटोलो के खिलाफ तैयारी को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया है।

टाय के MMA डेब्यू के चलते उनके गेम को लेकर अंदाजा न होने के बावजूद ली ने उनके जुड़वा भाई केड रुओटोलो के 3-0 के MMA सफर पर गौर किया है। इससे उन्हें थोड़ा अंदाजा मिल रहा है।

ली ने साझा करते हुए कहा:

“रुओटोलो भाई बहुत तेज हैं। उनके सबमिशन बहुत तेज-तर्रार होते हैं। उनका कार्डियो अच्छा है और विरोधियों के खिलाफ अच्छी गति दिखाते हैं।”

टाय की ग्रैपलिंग में महारत को देखते हुए उन्होंने हवाई स्थित Prodigy Training Center में BJJ ब्लैक बेल्ट भाइयों योनाटा और जैनसेन गोमेस को फाइट कैंप के लिए बुलाया है।

इस शानदार ट्रेनिंग के बाद ली काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं।

ली ने कहा:

“ट्रेनिंग काफी बढ़िया रही है। हमने इस कैंप के लिए कुछ तगड़े ग्रैपलर्स बुलाए और मुझे लगता है कि जब फाइट नाइट आएगी तो मैं पूरी तरह से तैयार रहूंगा। मैंने सभी एरिया कवर कर लिए हैं। वो जो कुछ भी लाएंगे, उसके लिए पूरी तैयारी है।”

न्यूज़ में और

Yod IQ PK Saenchai Alexey Balyko ONE Friday Fights 33 19
Ali Kelat Petkhaokradong Lukjaomaesaithong ONE Friday Fights 136 8 scaled
PetkhaokradongLukjaomaesaithong AliKelat 1920X1280 scaled
Bokang Masunyane Keito Yamakita ONE 165 74 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled
AndradeBaatarkhuu
Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7