इल्या फ्रेमानोव बाहर, ONE Fight Night 33 में अब पेड्रो डांटास से टक्कर लेंगे इब्राहिम दाउएव
एनातोली मालिकिन के शिष्य इब्राहिम दाउएव के पास पांच हफ्तों में लगातार दूसरी जीत हासिल करने का मौका है, जब शनिवार, 12 जुलाई को होने वाले ONE Fight Night 33 में मुकाबले के लिए उतरेंगे।
रूसी स्टार का सामना थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से लाइव प्रसारित होने वाले इवेंट में ब्राजीलियाई स्टार पेड्रो डांटास से होगा।
दाउएव चार रैंक के फेदरवेट MMA कंटेंडर इल्या फ्रेमानोव की जगह लेंगे, जिन्होंने निजी कारणों के चलते फाइट से अपना नाम वापस ले लिया है।
दाउएव के पास मौका है कि वो ONE Championship में अपने शानदार अभियान को जारी रखें और ONE Fight Night 33 में जीतकर प्रमोशन में थोड़ी हलचल बढ़ाएं।
24 वर्षीय रूसी स्टार एक ऑलराउंड एथलीट हैं, जिनके नाम 10-1 का प्रोफेशनल रिकॉर्ड और 70 फीसदी फिनिशिंग रेट है। इसके अलावा वो लगातार नौ मैचों से जीतते हुए आ रहे हैं, जिसमें ONE Warrior Series कॉन्ट्रैक्ट विजेता मार्क “टायसन” एबेलार्डो पर भी जीत शामिल है।
पिछले महीने हुए ONE Fight Night 32 में उन्होंने मागोमेद अकाएव को एक करीबी मैच में विभाजित निर्णय से मात देकर करियर की पहली हार का स्वाद चखाया था।
इस शनिवार को होने वाले ONE Fight Night 33 में वो प्रमोशनल डेब्यू करने जा रहे डांटास का स्वागत करेंगे, लेकिन ये उनके लिए एक कठिन चुनौती होगी।
डांटास दूसरी पीढ़ी के MMA फाइटर हैं, जिनके नाम 6-0 का बेदाग प्रोफेशनल रिकॉर्ड है। 22 वर्षीय ब्राजीलियाई स्टार ने एक फिनिशर के रूप में अपनी पहचान बना ली है और उन्होंने अपने सभी विरोधियों को पहले दो राउंड में फिनिश किया है।
दोनों ही युवा स्टार्स दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपना नाम बनाने के लिए उत्सुक होंगे और जीतने वाला स्टार टॉप पांच फेदरवेट MMA रैंकिंग्स के काफी करीब पहुंच जाएगा।