ONE डेब्यू से पहले पेटसुकुमविट का बड़ा प्लान – ‘रोडटंग के नक्शेकदम पर चलना चाहता हूं’

Thai star Petsukumvit Boi Bangna

पेटसुकुमविट बोई बांगना खुद को मिल रहे मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं।

थाई स्टार 3 फरवरी को ONE Friday Fights 3 में अपना प्रोमोशनल डेब्यू करेंगे। लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में हुए पहले 2 इवेंट्स को देखने के बाद उन्हें अंदाजा है कि एक बड़ी जीत उन्हें कितना फेम दिला सकती है।

पेटसुकुमविट बैंकॉक में एक धमाकेदार फाइट करना चाहते हैं और ऐसा करने में उन्हें चोरफाह टोर.सांगटीनोई का साथ मिल रहा होगा।

An Sukhumvit टीम के स्टार ने कहा:

“मैं कई सालों बाद लुम्पिनी स्टेडियम में वापसी और इतने बड़े इवेंट का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं। मैंने जब पिछले 2 इवेंट्स को देखा तो यहां का वातावरण, लाइट्स और क्राउड मुझे बहुत पसंद आया।

“मेरा सपना था कि मैं ONE Championship के एरीना इवेंट्स का हिस्सा बनूं और इस शुक्रवार ONE Lumpinee में मुझे वो मौका मिला है। मैं अगर अच्छा प्रदर्शन कर पाया तो मैं प्रोमोशन के अन्य इवेंट्स में भी भाग ले पाऊंगा, जिससे मुझे बहुत खुशी होगी।”

Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को 5 राउंड्स तक बॉक्सिंग ग्लव्स के साथ फाइट करने का काफी अनुभव है, लेकिन इस बार उन्हें कुछ बदलाव करने होंगे।

ONE के मैच 3 राउंड्स तक चलते हैं, वहीं 4-औंस के ग्लव्स हल्के और छोटे होते हैं।

मगर पेटसुकुमविट का मानना है कि वो इन बदलावों के बाद भी अच्छा करने में सफल होंगे। खासतौर पर, चोरफाह के खिलाफ पंच के बदले पंच की रणनीति उनके लिए कारगर रह सकती है।

उन्होंने कहा:

“मैंने कुछ समय तक ONE के छोटे ग्लव्स पहन कर फाइट की। मेरे आक्रामक स्टाइल के लिए ये ग्लव्स काफी हल्के और मेरे स्टाइल से मेल खाते हैं, लेकिन दूसरी ओर इससे आप डिफेंस के लिए तेजी से हाथों को मूव कर पाएंगे। मेरे विरोधी के सामने भी यही मुश्किल होगी इसलिए मुझे इसका कोई डर नहीं है।”

चोरफाह के हर एक मूव को काउंटर करना चाहते हैं पेटसुकुमविट

पेटसुकुमविट बोई बांगना जानते हैं कि चोरफाह टोर.सांगटीनोई का आक्रामक स्टाइल उनके लिए दिक्कतें पैदा कर सकता है।

चोरफाह को एक ऐसे फाइटर के रूप में जाना जाता है, जो कभी बैकफुट पर नहीं जाते। हालांकि पेटसुकुमविट भी इस तरह से फाइट करना जानते हैं, लेकिन इस बार वो तकनीकी तौर पर जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे।

24 वर्षीय स्टार ने कहा:

“चोरफाह की आक्रामकता उनकी ताकत है। मेरा गेम प्लान उनके हर एक मूव को काउंटर करना, मौका मिलते ही क्लीन शॉट लगाना और शानदार फुटवर्क करना है क्योंकि इस बार मुझे अन्य मॉय थाई फाइट्स के मुकाबले ज्यादा पंचों से बचने पर ध्यान देना होगा।

“मैं चोरफाह को नॉकआउट करना चाहता हूं।”

पहले ही मैच में कठिन चुनौती से पार पाना आसान नहीं होता, लेकिन पेटसुकुमविट ONE Friday Fights 3 में अपने ONE Championship करियर को एक धमाकेदार शुरुआत देने के देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कई थाई स्ट्राइकर्स को ONE में नाम कमाते देखा है और वो उन्हीं के नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं।

डेब्यू मैच में एक बड़ी जीत उन्हें अच्छी शुरुआत दिलाएगी और उनका सपना है कि वो ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन की तरह पूरी दुनिया में लोकप्रियता हासिल करें।

पेटसुकुमविट ने कहा:

“मेरा सपना 135-पाउंड डिविजन के टॉप पर पहुंचना है और रोडटंग के नक्शेकदम पर चलना चाहता हूं। वो मेरे आदर्श हैं, मुझे उनका फाइटिंग के प्रति जुनून और सफलता के लिए प्रतिबद्ध होना पसंद है। मैं उनकी तरह पूरी दुनिया में लोकप्रिय बनना चाहता हूं।”

न्यूज़ में और

Superlek DanialWilliams Faceoff 1920X1280
Yodkritsada Theptaksin Faceoff ONEFightNight10 1920 1280
Superlek Kiatmoo9 Daniel Puertas ONE Fight Night 6
Danial Williams
Itsuki Hirata Makes Weight
Jackie Buntan Ekaterina Vandaryeva
ONE Fight Night 8: Superlek vs. Williams
Rodtang Jitmuangnon Danial Williams ONE on TNT I
Ryogo Takahashi Oh Ho Taek ONE on Prime Video 2
Zhang Peimian Jonathan Di Bella ONE162 1920X1280 14
Jimmy Vienot Niclas Larsen ONE 162
Zebaztian Kadestam Iuri Lapicus ONE on Prime Video 1 1920X1280 1