कैसे एडगर तबारेस मैक्सिको में मॉय थाई को बढ़ावा देने में निभा रहे अहम योगदान– ‘लोगों के डर को दूर करने में मदद कर सकता हूं’

Rodtang Jitmuangnon Edgar Tabares ONE Fight Night 10 10

मैक्सिकन स्ट्राइकर एडगर तबारेस दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपने देश की मॉय थाई कम्यूनिटी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

29 वर्षीय स्टार बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले ONE Fight Night 17 के एक अहम फ्लाइवेट मैच में युवा सनसनी जोहान गज़ाली का सामना करेंगे।

9 दिसंबर को इस मैच का लाइव प्रसारण 190 से अधिक देशों में होगा और तबारेस जानते हैं कि उन्हें देखने के लिए मैक्सिको के लोग उत्साहित होंगे।

इनमें उनकी एकेडमी Kings and Priests Muay Thai के छात्र भी शामिल होंगे।

एक जिम मालिक के तौर पर तबारेस ने अपनी यात्रा के बारे में बताया:

“मेरे पास शुरु में ज्यादा छात्र नहीं थे और ये तब तक रहा, जब तक मैं एक फाइटर के रूप में विकसित नहीं हुआ। मुझे पंसद है कि लोगों के डर को दूर करने में मदद कर सकता हूं। ये मुझे एकेडमी जारी रखने की प्रेरणा देता है।”

चंद छात्रों के साथ शुरु हुए जिम के बाद Kings and Priests एकेडमी अब कई सारे प्रोफेशनल और एमेच्योर फाइटर्स का घर बन गई है, जिसमें WBC मैक्सिन और IFMA चैंपियंस शामिल हैं।

तबारेस का कहना है कि वो जिम की कामयाबी से बहुत खुश हैं और उनका जिम देश में मॉय थाई को बढ़ावा देने का काम कर रहा है:

“मुझे बहुत हैरानी हुई थी क्योंकि बहुत सारे लोग मेरी एकेडमी को जॉइन करना चाहते थे। मैंने खुद से कहा, ‘इतने लोग कहां से आ रहे हैं?’ मैं इस मामले में किस्मत वाला रहा हूं।”

तबारेस का मानना है कि ये जिम सिर्फ एक बिजनेस से कहीं बढ़कर है क्योंकि यहां ट्रेनिंग करने वाले छात्र उन्हें करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

उन्होंने कहा:

“कई बार ऐसा होता है जब मैं ट्रेनिंग नहीं करना चाहता, लेकिन उन्हें (छात्रों) देखकर मुझे अपना उद्देश्य याद आता है।

“मुझ पर काफी दबाव होता है, लेकिन छात्र मुझे प्रेरित करते हैं। वो अपने प्रोफेसर को अनुशासनहीन देखेंगे तो खुद कैसे अनुशासन में रहेंगे?”

तबारेस का लक्ष्य कामयाबी हासिल कर मैक्सिको में मॉय थाई को बढ़ावा देना

युवाओं को आगे बढ़ाने के अलावा एडगर तबारेस देश में लगातार बढ़ रही मॉय थाई कम्यूनिटी के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनना चाहते हैं।

भले ही उन्हें अभी तक ONE Championship के टॉप स्टार्स जैसे फ्लाइवेट मॉय थाई चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन और इलियास एनाहाचि के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन तबारेस का मानना है कि फैंस अब भी उन्हें काफी सम्मान देते हैं:

“अब जब मैं कैमरे के सामने आ चुका हूं तो लोग मुझसे कहते हैं कि वो मेरी तरफ देखते हैं। इस साल मेरे साथ जो कुछ भी हुआ, लोग कहते हैं कि मैं उनके लिए प्रेरणा स्त्रोत हूं।”

अंत में, तबारेस ना सिर्फ ONE में नाम कमाना चाहते हैं बल्कि ग्लोबल स्टेज पर मॉय थाई का विस्तार करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा:

“मैं चाहता हूं कि लोग मुझे इस खेल के दिग्गज के रूप में याद करें। मैं मैक्सिको का स्टार नहीं बनना चाहता क्योंकि स्टार को भुला दिया जाता है। लोग मुझे इस तरह याद करें कि मैंने बहुत लोगों के सपने पूरे करने में मदद की।

“मैं ये चाहता हूं कि लोग याद करें कि मैंने कभी हार नहीं मानी। मैं कामयाबी हासिल कर पाया तो वो भी कर सकते हैं।”

न्यूज़ में और

Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled
AndradeBaatarkhuu
Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
helena
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka