RUF 47: Road To ONE हेवीवेट टूर्नामेंट फाइनल के सभी नतीजों पर डालते हैं एक नजर

Terrance Jean-Jacques poses with Rich Franklin after RUF 47

पिछले एक साल से RUF Nation 16 एथलीट्स के साथ एक टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा था, ताकि वो अमेरिका के टॉप हेवीवेट फाइटर्स की खोज को पूरा कर सके। ऐसे में MMA एक्शन से भरे एक धमाकेदार वीकेंड के बाद अब वो सनसनीखेज एथलीट ONE Championship के रोस्टर में शामिल होने वाले हैं।

बीते शनिवार, 14 मई को प्रोमोशन ने RUF 47: Road To ONE हेवीवेट टूर्नामेंट फाइनल का आयोजन एरिजोना में फीनिक्स के सेलेब्रिटी थिएटर में किया।

इस दौरान मेन इवेंट में टैरेंस “टी-बोन” जॉन-जैक ने ट्रैवन “वाइल्डमैन” बटलर को पछाड़ते हुए सर्वसम्मत निर्णय के जरिए जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही उन्होंने 6 अंकों वाला ONE Championship कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल कर लिया है।

जॉन-जैक एक पूर्व NCAA ऑल अमेरिकन रेसलर और WWE NXT रिक्रूट हैं, जिन्होंने सेलेब्रिटी थिएटर में शानदार जीत के दौरान अपने कार्डियो, बॉक्सिंग और ग्रैपलिंग का इस्तेमाल किया था।

इस मुकाबले के बाद ONE Championship के वाइस प्रेसिडेंट रिच फ्रैंकलिन केज में गए और “टी-बोन” को सम्मानित किया।

फाइट के बाद हुए इंटरव्यू में “टी-बोन” ने कहा:

“ये तो जाहिर है कि मेरा सफर अभी खत्म नहीं हुआ है और जारी है। मैं अभी शिखर तक नहीं पहुंचा हूं इसलिए मुझे फिर से मेहनत करनी है और ये मैं अपने पहले के मुकाबलों में भी कह चुका हूं कि मुझे सभी एथलीट्स को पीछे छोड़ना है। ऐसे में आप सब मुझे जल्द ही फिर से देखने वाले हैं तो चलिए इसे पूरा करते हैं।”

इसके साथ ही को-मेन इवेंट में अपनी पहचान पर मार्कस “मेनिएक” मैक्गी खरे उतरे हैं।

MMA Lab के प्रतिनिधि ने अपने ताकतवर स्टाइल और तगड़ी स्ट्राइकिंग का प्रदर्शन करते हुए हवाई के रोडनी मोंडाला को परास्त कर दिया। उन्होंने अपने तगड़े ओवर राइटहैंड का इस्तेमाल करते हुए उन्हें बाउट शुरू होने के मात्र 58 सेकंड पर ही नॉकआउट कर दिया।

कुल मिलाकर वहां आठ हाइलाइट रील फिनिश देखे गए, जिसमें मेन कार्ड पर प्रो फाइट्स और प्रीलिमनरी कार्ड पर एमेच्योर फाइट्स शामिल थीं, उसमें से 6 तो पहले ही राउंड में खत्म हो गई थीं।

आइए नतीजों पर एक नजर डालते हैं।

RUF 47: Road To ONE हेवीवेट टूर्नामेंट फाइनल के मेन कार्ड के नतीजे

  • टैरेंस जॉन-जैक ने सर्वसम्मत निर्णय से ट्रैवन बटलर को हराया (Road To ONE हेवीवेट टूर्नामेंट फाइनल)
  • मार्कस मैक्गी ने पहले राउंड के 0:58 मिनट पर रोडनी मोंडाला को नॉकआउट किया (MMA- बेंटमवेट)
  • मार्क कोएटेस ने पहले राउंड के 3:37 मिनट पर सबमिशन (रीयर-नेकेड चोक) के जरिए राफेल मोंटिनी को हराया (MMA- बेंटमवेट)
  • एडम ऑर्टिज़ ने दूसरे राउंड के 1:15 मिनट पर सबमिशन (रीयर-नेकेड चोक) के माध्यम से टैलन ग्लैसर को हराया (MMA- बेंटमवेट)
  • जॉर्डन बर्कहोल्डर ने सर्वसम्मत निर्णय के जरिए हम्बर्टो डुआर्टे को हराया (MMA- फ्लाइवेट)
  • अब्दुल कमारा ने पहले राउंड के 2:11 मिनट पर सबमिशन (रीयर-नेकेड चोक) के जरिए रायन मोंडाला को हराया (MMA- बेंटमवेट)

RUF 47: Road To ONE हेवीवेट टूर्नामेंट फाइनल के प्रिलिमनरी कार्ड के नतीजे

  • ओशे जॉर्डन ने तलाल यूसुफज़ाई को दूसरे राउंड के 1:14 मिनट पर सबमिशन (रीयर-नेकेड चोक) के जरिए हराया (MMA- हेवीवेट)
  • एनरिके बार्केनस ने पहले राउंड के 1:39 मिनट पर तकनीकी नॉकआउट के माध्यम से कालेब एनकिनस को हराया (MMA- लाइटवेट)
  • पैट्रिक बॉघमैन ने पहले राउंड के 0:45 मिनट पर तकनीकी नॉकआउट के माध्यम से मैथ्यू स्टेंजर को हराया (MMA- लाइट हेवीवेट)
  • डेविन रे ने स्टीव हर्नांडेज़ को पहले राउंड के 0:28 मिनट पर सबमिशन (रीयर-नेक चोक) के जरिए हराया (MMA- फेदरवेट)
  • एंथनी रीस ने सर्वसम्मत निर्णय के जरिए ब्रैंडन एलिज़ोंडो को हराया (MMA- 130 पाउंड का कैचवेट)

न्यूज़ में और

Liu Mengyang Tawanchai PK Saenchai ONE Friday Fights 137 15 scaled
Tawanchai Liu Faceoff 1920X1280 scaled
Jackie Buntan vs Stella Hemetsberger 23 scaled
Yod IQ PK Saenchai Alexey Balyko ONE Friday Fights 33 19
Ali Kelat Petkhaokradong Lukjaomaesaithong ONE Friday Fights 136 8 scaled
PetkhaokradongLukjaomaesaithong AliKelat 1920X1280 scaled
Bokang Masunyane Keito Yamakita ONE 165 74 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled
AndradeBaatarkhuu
Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29