एनातोली ने थाईलैंड में अपनी पत्नी के साथ मिलकर जिम खोला – ‘ये जिम चैंपियंस को तैयार करेगा’

Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE on Prime Video 5 1920X1280 78

2 ONE वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम करने और 2022 मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर ऑफ द ईयर बनने के बाद एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन का ब्रेक लेना कोई चौंकाने वाली बात नहीं।

मगर वो कभी खुद को बेहतर स्थिति में लाने की कोशिश करना नहीं छोड़ते। मौजूदा ONE लाइट हेवीवेट और अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अपना ट्रेनिंग सेंटर खोलने की तैयारियों में व्यस्त रहे हैं, जहां वो अगली पीढ़ी के MMA फाइटर्स को तैयार करेंगे।

उन्होंने अप्रैल की शुरुआत में फुकेत के तटीय इलाके के नजदीक अपने जिम की शुरुआत की थी।

आपको बता दें कि मालिकिन अपने देश रूस में भी Malykhin’s Dobrynya Academy चलाते हैं। उन्होंने एशिया में अपने ब्रैंड विस्तार के लिए खास प्लान तैयार किया था।

“स्लेदकी” ने ONEFC.com से कहा:

“हमने एशिया, साइबेरिया और रूस के बीच एक कनेक्शन बनाने के लिए इस जिम की शुरुआत की। हम चाहते हैं कि रूसी एथलीट अपने ट्रेनर्स के साथ फुकेत आएं, जिससे हम एकसाथ काम कर नई स्किल्स सीख सकें। वो विदेशी फाइटर्स से काफी कुछ सीख पाएंगे और उन्हें भी अपनी स्किल्स से वाकिफ करवाएं, जिससे सब लोग खुद में सुधार कर सकें।”

मालिकिन को अपने जिम से काफी उम्मीदें हैं।

वो रूस और एशिया से टैलेंट की खोज करने के अलावा ये भी चाहते हैं कि उनका जिम इंटरनेशनल स्टार्स को तैयार करे और इस लक्ष्य को हासिल करने की कमान उन्होंने अपने हाथों में ली हुई है:

“मैंने एक ट्रेनर के तौर पर कई प्लान तैयार किए हैं। मैं अपने फाइटिंग करियर के खत्म होने के बाद एक कोच के तौर पर आगे बढ़ना चाहता हूं। इस जिम की शुरुआत हमारी टीम के आधार पर की गई थी, जिसका नाम ONE Chance है। हमारे फाइटर्स यहां ट्रेनिंग कर सकते हैं और यहां से चैंपियन एथलीट्स उभर कर आएंगे। वो फैंस का खूब मनोरंजन करेंगे और लोगों को प्रभावित कर बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स प्राप्त करने की कोशिश करेंगे।”

मगर इस सपने को पूरा करना उनके लिए आसान नहीं था।

6 महीनों तक जगह में नयापन लाने, ONE सर्कल जैसा केज ऑर्डर करने और उसे स्थापित करने में काफी पसीना बहाना पड़ा। मालिकिन ने इस बिजनेस को जीरो से शुरू किया है और उनका कहना है कि वो अपनी मैनेजर, बिजनेस पार्टनर और पत्नी अनीता के बिना ऐसा नहीं कर सकते थे।

2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन रोज अपनी पत्नी के साथ काम करते हुए हर एक पल को इंजॉय करते हैं। उन्होंने कहा:

“हम घर पर और काम पर भी साथ होते हैं, लेकिन एक-दूसरे को देख-देखकर तंग नहीं होते। हम जितना समय साथ में बिताते हैं, उतना ही खुद को एनर्जी से भरा हुआ पाते हैं। हम एक-दूसरे से काफी कुछ सीखते रहते हैं।”

अनीता मालिकिन ने बताया कि क्या चीज़ एनातोली को एक अनोखा कोच बनाती है

एनातोली मालिकिन की पत्नी अनीता ने “स्लेदकी” के 2-डिविजन किंग बनने और दुनिया भर में पहचान हासिल करने तक के सफर को इंजॉय किया है।

ONE के ग्लोबल फैनबेस से उलट वो रूसी एथलीट को एक खतरनाक एथलीट से कहीं ज्यादा के रूप में देखती हैं क्योंकि उन्होंने एनातोली मालिकिन को एक पिता, कोच और मेंटोर के रूप में भी देखा है।

अनीता के अनुसार एनातोली का प्राकृतिक स्वभाव और छोटी-छोटी चीज़ों को परखने की काबिलियत उन्हें अगली पीढ़ी के कॉम्बैट एथलीट्स के लिए एक अच्छा कोच साबित करती है।

उन्होंने ONEFC.com से कहा:

“वो एक बेहतरीन फाइटर हैं, अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं इसलिए मानती हूं कि वो एक अच्छे कोच भी साबित होंगे। वो हर एक लक्ष्य को प्राप्त करने में अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं। मैं जानती हूं कि दुनिया में अलग-अलग देशों के फाइटर्स भी यहां आना चाहेंगे। वो एनातोली के साथ ट्रेनिंग करने की कोशिश कर रहे हैं।

“वो किसी एक मूव को बहुत बारीकी से परखने की काबिलियत रखते हैं। वो बहुत सरल तरीके से समझाते हैं। वो जानते हैं कि उन्हें अपने ज्ञान को दूसरों के साथ कैसे बांटना है।”

न्यूज़ में और

Superbon Masaaki Noiri ONE 173 26 scaled
LeeWaka
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE 173 9 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 26 scaled
Superbon Masaaki Noiri ONE 173 22 scaled
Superbon MasaakiNoiri Faceoff 1920X1280 scaled
ONE 173 Press conference September 2025 21 scaled
Tye Ruotolo Magomed Abdulkadirov ONE Fight Night 16 46 scaled
1435 scaled
ONE 173 June press conference in tokyo 37 scaled
251116 TYO ONE173 1800x1200px 6
Jake Peacock Shinji Suzuki ONE 171 11 scaled