एलेक्स सिल्वा ने एड्रियन मैथिस को हराया, ONE में सबसे अधिक सबमिशन जीत के रिकॉर्ड की बराबरी की

Alex Silva Adrian Mattheis ONE158 1920X1280 13

शुक्रवार, 3 जून को ONE 158: Tawanchai vs. Larsen में एलेक्स “लिटल रॉक” सिल्वा ने अपना बदला पूरा किया।

3 महीने पहले एड्रियन “पापुआ बैडबॉय” मैथिस के खिलाफ अपनी विवादास्पद हार का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन पूरी तरह तैयार थे और उन्हें ऐसा कर दिखाने के लिए एक राउंड से भी कम समय लगा और एक इंसाइड हील हुक से जीत अपने नाम की।

इस शानदार सबमिशन जीत की बदौलत ब्राजीलियाई दिग्गज को $50,000 डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस भी दिया गया।

सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में मैच की पहली घंटी के साथ ही मैथिस ने बिना कोई समय गंवाए ब्राज़ीलियाई प्रतिद्वंदी के डिफेंस को अपनी ताबड़तोड़ कॉम्बिनेशंस से भेदना शुरू किया, लेकिन सिल्वा ने दबाव का भली-भांति सामना किया और जल्द ही Tigershark Fighting Academy के प्रतिनिधि को जमीन पर ले जाने की कोशिश करने लगे।

“पापुआ बैडबॉय” ने सिल्वा के शुरुआती प्रयास को आसानी से रोक दिया, लेकिन जल्द ही उन्होंने एक बॉडी लॉक टेकडाउन के जरिए खुद को मैट पर पाया।

टॉप माउंट की पोजिशन से Evolve के एथलीट ने कई बार आर्म बार और लेग लॉक लगाने की कोशिश की, लेकिन इंडोनेशियाई स्टार खुद को बचाते हुए अपने पैरों पर खड़े हो गए।

Alex Silva seeks a submission against Adrian Mattheis at ONE 158

उसके बाद मैथिस ने सर्कल के बीच से एक फ्लाइंग नी का प्रयास किया, जो एक गलत फैसला साबित हुआ। सिल्वा ने पीछे हटकर एक और टेकडाउन को अंजाम दिया।

“पापुआ बैडबॉय” ने खुद को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन तब ब्राज़ीलियाई स्टार ने कैनवास पर अपना जादू दिखाना शुरू किया।

पूर्व स्ट्रॉवेट किंग ने इंडोनेशियाई एथलीट के दाएं पैर को जकड़ कर, एक नी बार और लेग लॉक से दबाव बनाया। मैथिस ने उस दांव से छूटने की भरपूर कोशिश की, मगर जैसे ही सिल्वा ने एक इंसाइड हील हुक लगाया तो मैथिस को टैप आउट करना पड़ा।

पहले राउंड के 3 मिनट 34 सेकंड के समय पर बाउट को रोकना पड़ा और सिल्वा ने अपने करियर की 12वीं जीत हासिल की। इसी के साथ ब्राज़ीलियाई दिग्गज ने ONE Championship के इतिहास में शिन्या एओकी के सबसे अधिक सबमिशन जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

न्यूज़ में और

Kongchai ThwayLinHtet OFF140 Faceoff Jan2025 scaled
allyciaphetjeeja
ChihiroSawada ring 1200X800
Helena Crevar Teshya Noelani Alo ONE Fight Night 39 11 1 scaled
Rambolek Chor Ajalaboon Abdulla Dayakaev ONE Fight Night 39 16 scaled
collage
Johan Ghazali Diego Paez ONE Fight Night 32 26 scaled
Rambolek Chor Ajalaboon Abdulla Dayakaev ONE Fight Night 39 9 scaled
abdullarambo
Worapon SoeLinOo OFF139 Faceoff 1920X1280 scaled
Asadula Imangazaliev Panpayak Jitmuangnon ONE Friday Fights 122 8 scaled
reugreug