एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ ने अपनी मां को हुए डिप्रेशन पर चर्चा की – ‘हमेशा अपने करीबियों का ख्याल रखें’

Allycia Hellen Rodrigues Janet Todd ONE Fight Night 8 83

एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि आप हमेशा महसूस नहीं कर सकते कि सामने वाले व्यक्ति के दिमाग में क्या चल रहा है।

मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ONE Fight Night 14: Stamp vs. Ham में स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए स्मिला संडेल को चैलेंज करेंगी। रोड्रीगेज़ अब अपने सपनों को पूरा करने के लिए थाईलैंड आ गई हैं।

मगर उन्हें पता नहीं था कि ब्राजील में रहकर उनकी मां को खराब मानसिक स्वास्थ्य से जूझना पड़ रहा था।

उन्हें बेटे होसुए को जन्म देने के बाद 2021 में वापसी के समय पता चला कि उनकी मां डिप्रेशन से जूझ रही हैं।

25 वर्षीय स्टार ने onefc.com से इस विषय पर बात करते हुए कहा:

“मुझे कभी डिप्रेशन नहीं हुआ, लेकिन मेरी मां को जरूर हुआ है। मेरे पिता शराब के आदी हुआ करते थे, जिससे परिवार में काफी दिक्कतें आने लगी थीं। वहीं परिवार में कोई अन्य समस्या होती तो मेरी मां को उसे सुलझाना होता था।

“उन्हें निजी तौर पर और वित्तीय दृष्टि से भी मुश्किलें झेलनी पड़ रही थीं और मेरे ब्राजील वापस लौटने से परिस्थितियां ज्यादा मुश्किल होने लगी थीं। मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता था क्योंकि मां ने मेरी बहन को बातें बताने से मना किया हुआ था।

“मुझे लगा कि वो स्वस्थ होंगी, लेकिन मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि वो अंदर से कितनी टूट चुकी थीं। मुझे इस बात की भी जानकारी नहीं थी कि वो मुझे बहुत याद करती थीं। हालांकि उनकी मुझसे रोज बातें होती थीं, उन्हें कभी मेरी गैरमौजूदगी अच्छी नहीं लगी।”

रोड्रीगेज़ बहुत परेशान थीं। वो मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनने के लक्ष्य को साथ लिए थाईलैंड आ गईं। उन्होंने अपने लक्ष्य को हासिल भी किया, लेकिन वो अपनी मां की स्थिति से अनजान थीं।

मगर घर वापस आने के बाद वो मदद कर सकती थीं। Phuket Fight Club टीम की प्रतिनिधि ने एक नया प्लान बनाया, जिससे वो अपनी मां को एक नया जीवन प्रदान कर सकती थीं।

रोड्रीगेज़ ने देखा कि कैसे उनकी मां ने सितंबर 2021 में होसुए के जन्म के बाद उसकी देखभाल की थी। वो जानती थीं कि परिवार को एकसाथ रखना ही सबसे अच्छा फैसला साबित होगा।

उन्होंने बताया:

“मैं जानती हूं कि मेरी प्रेग्नेंसी एकदम ठीक समय पर हुई। मेरे ब्राजील आने के बाद भी मां का स्वास्थ्य बहुत खराब था। उनकी गंभीर हालत को देख मैं चौंक उठी थी। तब मैंने उन्हें अपने साथ थाईलैंड लाने पर विचार किया।

“मैं ब्राजील में एक साल 3 महीने तक रही, लेकिन मैं सच कहूं तो मैंने अब अपनी मां को खुलकर हंसते देखा है। उनकी हालत मेरे दिमाग के साथ खिलवाड़ करने लगी थी।

“मैं सबकुछ भगवान के हाथों में छोड़ देती हूं। मैं केवल अपनी मां को वहां से दूर ले जाना चाहती थी और ऐसा ही किया।”

थाईलैंड में एक नई शुरुआत

ONE Championship में अपने मॉय थाई करियर को जारी रखने के लिए एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ को थाईलैंड वापस आना था, लेकिन वो अपनी मां को दोबारा अकेला नहीं छोड़ सकती थीं।

उन्होंने मां को अकेला छोड़ने के नकारात्मक प्रभाव को महसूस किया था। इसलिए वो इस बार अपने परिवार को फुकेत ले आईं, जहां शुरुआत में 4 लोगों को केवल एक कमरे में रहना पड़ रहा था।

उनके द्वारा किया गया ये त्याग उनकी किस्मत बदलने वाला था। होसुए को दादी का साथ मिला, जिससे रोड्रीगेज़ अपने फाइटिंग करियर पर ध्यान देकर अपनी बेल्ट को सफलतापूर्वक डिफेंड कर पाईं।

सबसे अच्छी बात ये रही कि यहां आने से उनकी मां की मानसिक और शारीरिक हालत में बहुत सुधार हुआ। वो अपने पौत्र की अच्छे से देखभाल करती हैं। उनका ये परिवार तब पूरा हो गया, जब रोड्रीगेज़ की बहन भी उनके साथ आ गईं।

रोड्रीगेज़ ने कहा:

“मैंने अपनी मां को जीवन का आनंद लेते देखा और वो मेरे बेटे के भी बहुत करीब आती चली गई हैं। उनके हमारे जीवन में महत्व को बयां नहीं किया जा सकता। अब मेरी बहन भी हमारे साथ आ गई हैं।

“मैं आज कह सकती हूं कि वो उल्लास से भरी हुई हैं और सभी मुश्किलों का डटकर सामना किया है। अब सभी मुश्किल परिस्थितियों को पीछे छोड़ते हुए उन्हें खुशी मिल रही है, जिसकी वो हकदार भी हैं।

“वो एक आनंदमयी जीवन व्यतीत कर रही हैं और मॉय थाई के अलावा बॉडीबिल्डिंग का भी अभ्यास करती हैं। मैंने इससे ज्यादा खुश उन्हें कभी नहीं देखा है और ये अनुभव मुझे बहुत खुशी देता है।”

पिछले कुछ समय में रोड्रीगेज़ ने मानसिक स्वास्थ्य और डिप्रेशन के बारे में काफी कुछ जाना है। उन्होंने इससे सबसे बड़ा सबक ये सीखा है कि अपने करीबियों का हमेशा ख्याल रखें।

ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन के लिए परिवार ही सब कुछ है। उन्होंने अन्य लोगों से भी अपने करीबियों का ख्याल रखने का आग्रह किया है क्योंकि क्या पता वो किस जद्दोजहद से गुजर रहे हों।

उन्होंने कहा:

“मैं जानती हूं कि डिप्रेशन आपको अंदर ही अंदर खाने लगता है और परिवार हमेशा मदद के लिए आपके साथ नहीं होता। मगर ये जरूरी है कि आप उनके हाव-भाव को पहचानें और उनकी ओर पर्याप्त ध्यान दें। समय-समय पर उनका हाल जानना जरूरी होता है।

“मेरी सलाह यही है कि अपने करीबियों का हमेशा ध्यान रखें।”

मॉय थाई में और

Dmitry Menshikov Rungrawee Sitsongpeenong ONE Fight Night 14 46 scaled
Kongsuk Fairtex Pettonglor Sitluangpeenumfon ONE Friday Fights 43 25
KongsukFairtex PettonglorSitluangpeenumfon 1920X1280
Roman Kryklia is declared winner against Iraj Azizpour at ONE 163
Johan Ghazali Temirlan Bekmurzaev ONE Friday Fights 36 7 scaled
AlexRoberts WBCTitle 1200X800
Nakrob Fairtex Nabil Anane ONE Friday Fights 32 10
Elias Mahmoudi Edgar Tabares ONE Fight Night 13 25
Tawanchai PK Saenchai Jo Nattawut ONE Fight Night 15 63 scaled
AlexRoberts TrainingCamp 1200X800
EllisBarboza 1200X800
Nguyen Tran Duy Nhat defeats Yuta Watanabe at ONE EDGE OF GREATNESS ASH_4576 1