जोरिना बार्स ने अपने बचपन के सपने को किया जिंदगी में शामिल

Jorina Baars 42

आने वाले शनिवार यानी 16 नवंबर को जोरीना बार्स “जोजो” पृथ्वी पर सबसे बड़ी पाउंड-फॉर-पाउंड स्ट्राइकर्स में से एक के रूप में ONE Championship रिंग में कदम रखेगी।

डच किकबॉक्सर इस सप्ताह के अंत में चीन के बीजिंग में आयोजित होने वाले ONE: AGE OF DRAGONS पर क्रिस्टीन ब्रूयर के खिलाफ अपने प्रमोशन की शुरुआत करेगी। इस बाउट में वो उसी कौशल को दिखाने की योजना बना रही है, जिसके दम पर पर उन्होंने 46-0-3 का अविश्वसनीय नाबाद रिकॉर्ड बना रखा है।

बार्स ने ज्यादातर पश्चिमी देश, विशेष रूप से यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रतिस्पर्धा की है। ऐसे में वह कैडिलैक एरिना में अपने आगामी मैच को औपचारिक रूप से एशिया के प्रशंसकों के लिए अपने डेब्यू की घोषणा करने के लिए सही अवसर के रूप में देख रही है।

अब जब वह The Home Of Martial Arts में अपनी पहली बाउट से कुछ ही दिन पहले 31 वर्षीय किकबॉक्सिंग सनसनी के बारे में जाने कुछ अनछुई बातें।

एक बेहतर जीवन वाला बचपन

https://www.instagram.com/p/B26oQNuIFmx/

बार्स का जन्म नीदरलैंड के डेन हेल्डेन में हुआ था। जहाँ वह अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ रहती थीं। नौसैनिक शहर उत्तरी हॉलैंड प्रायद्वीप के तट पर स्थित है और उनके बड़े होने के लिए यह एक सुखद अवसर था।

बार्स ने बताया कि “जहां वह रहती हैं वह एक शांत जगह है। घूमने के लिए वहां बहुत अच्छी जगह हैं। यह भी कह सकते हैं कि वहां वह सब कुछ जो आप घूमने के लिए चाहते हैं। मैंने अपना अधिकांश समय अपने दोस्तों के साथ बिताया है। हम फुटबॉल खेलते थे, पेड़ों पर चढ़ते थे और उसी तरह सामान बनाते थे।”

बार्स का एक तंग-बुना परिवार था और भले ही उसके माता-पिता 12 साल की उम्र में अलग हो गए थे। वह अभी भी अपने फायर फाइटर पिता और मां के साथ करीब थी, जो स्थानीय नौसेना बेस में प्रशासन में काम करती थी।

“जोजो” ने स्कूल में कड़ी मेहनत की और परेशानी से बाहर रही, ज्यादातर इसलिए कि वह अपना सारा समय किकबॉक्सिंग कौशल को पूरा करने में लगाना चाहती थी।

उन्होंने बताया कि “मैं एक होनहार छात्रा थी। मैंने बहुत मेहनत की और मैं हर शाम को प्रशिक्षण लेना चाहती थी। मैं नियमित रूप से जिम में पूरा समय देने के लिए स्कूल से मिला होमवर्क भी दोपहर के भोजन के समय में कर लिया करती थीं।”

बचपन का सपना

https://www.instagram.com/p/BgcMeF4BwN2/

बार्स ने सात साल की उम्र में अपनी किकबॉक्सिंग यात्रा शुरू की। उन्होंने अन्य खेल प्रतियोगिताओं की कोशिश की थी, लेकिन वह अपने दोस्तों के साथ एक कक्षा में गई और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

वह कहती हैं कि “मैंने पहले बहुत सारे खेलों, जैसे ऐकिडो, सॉकर, टेनिस, बास्केटबॉल आदि में हाथ आजमाया, लेकिन जब मैं सात साल की थी तो मेरे स्कूल के कुछ बच्चों ने मुझे अपनी किकबॉक्सिंग क्लास में चलने के लिए कहा था।”

उसे देखकर “मैंने कहा कि मैं इसे आज़माना चाहती हूं। मैंने इसकी कोशिश की और यह मुझे यह पसंद आया। मुझे अभी भी इससे प्यार है। मुझे नहीं पता कि क्यों, लेकिन यह सही तरह का लगा। मुझे लगा कि यह अद्भुत था।”

“कोच ने मुझसे पूछा कि सात में से एक छोटी लड़की क्यों किकबॉक्सिंग प्रशिक्षण शुरू करना चाहती है। मैंने उससे कहा कि मैं एक चैंपियन बनना चाहती हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि पहले छोटी लड़की को प्रशिक्षित करना शुरू करो। उस प्रारंभिक सत्र के बाद मैने लगातार प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया।“

“जोजो” ने पांच साल बाद अपनी पहली आधिकारिक बाउट लड़ी थी और उसने अपनी मातृभूमि में एक तेजतर्रार प्रतियोगी के रूप में अपनी अलग पहचान बना ली।”

उन्होंने कहा कि ”जब मैं 12 साल की थी तब मैने पहली फाइट लड़ी थी, जो डच ओपन चैम्पियनशिप के लिए थी। मैंने टूर्नामेंट जीता और युवा वर्गों में डच चैंपियन बन गई। जीतने और सफलता की भावना बहुत अच्छी थी।”

“जब मैं 15 साल की हुई तो मुझसे लड़ने के लिए कोई और लड़की नहीं थी। इसलिए मैं सीनियर्स के पास चली गई। आमतौर पर नीदरलैंड में आप 16 साल की होने पर वरिष्ठों के पास जा सकते हैं, अब यह 18 तक है, लेकिन जब मैं 15 साल की थी तब मैने अपने से बड़ों से पहली बाउट लड़ ली थी। उसके बाद मैने व्यस्क वर्ग में विश्व चैंपियन बनने का निर्णय कर लिया।”

नुकसानों से ली प्रेरणा

ISKA Welterweight World Champion Jorina Baars practices a body kick

एक त्रासदी में उनके परिवार को खाने से पहले उनकी जिंदगी में सब कुछ सही चल रहा था। 15 अप्रैल 2006 को उसने भीड़ में अपने पिता के साथ एक यूरोपीय खिताब मैच जीता। अगले दिन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 17 को तक उनका दुखद निधन हो गया था।

बार्स ने खुलाया कि “मैं केवल 17 वर्ष की थी। मुझे लगता है कि आपको वास्तव में उस उम्र में अपने माता-पिता दोनों की आवश्यकता है, लेकिन वह एक ही दिन कें अंतर में मुझे छोड़कर चले गए।”

“उसके बाद अचानक मैने लड़ना छोड़ने का निर्णय किया। मैं अब और प्रशिक्षण नहीं लेना चाहती थी और मैं अपने दोस्तों के साथ मज़े करने के लिए निकल गई।”

हालाँकि “जोजो” को एक रहस्योद्घाटन करने और स्थिति के बारे में समझ बनाने में बहुत समय नहीं लगा। मुझे यकीन है कि मेरे पिताजी एक लड़की को नहीं देखना चाहते जो हर दिन पार्टी करती है और बहुत अधिक बीयर और शराब पीती है। मुझे यकीन है कि वह चाहते थे कि मैं लड़ती रहूं क्योंकि मैं उसमें बहुत अच्छी थी। वह हमेशा मुझ पर गर्व करते थे और मेरी हर लड़ाई देखते थे।“

इसके बाद “मैंने अपने दस्ताने उठाए और जिम में वापस चली गई। मैने अपने पिता को गर्व करने के लिए बहुत मेहनत की। मैं आपको बता सकती हूं कि उस समय, शीर्षक का मतलब कुछ भी नहीं था। लेकिन अब यह बहुत खास है क्योंकि यह आखिरी लड़ाई थी जिसे उन्होंने लाइव देखा था। अब वह स्वर्ग से हर लड़ाई देख रहे हैं।

परिपूर्ण रहना

https://www.instagram.com/p/B2CC-IToA_L/

बार्स सफल होने के लिए और भी अधिक प्रेरणा के साथ एक लाइन पर चलती गई और फिर उन्हें किसी ने नहीं रोका। उन्होंने लायन फाइट वीमेन वर्ल्ड वेल्टरवेट चैम्पियनशिप और ISKA वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप सहित अपने कैरियर में अब तक चार डच खिताब, चार यूरोपीय खिताब और छह विश्व खिताब अर्जित किए हैं।

इन सभी ने The Home Of Martial Arts में “जोजो” का प्रवेश कराया है। जहाँ वह प्रशंसकों के एक नए दिग्गज के लिए एक नैदानिक ​​प्रदर्शन पर रखने और सर्वकालिक महान के रूप में अपनी जगह को मजबूत करने के लिए उत्सुक हैं।

उन्होंने बताया कि “मेरे लिए हर लड़ाई महत्वपूर्ण है, लेकिन मेरा पहला मुकाबला मेरे लिए बहुत खास है। यह पहली बार है जब मुझे लगता है कि मुझे वह सम्मान मिल रहा है जिसकी मैं हकदार हूं। यही कारण है कि मैंने 24 वर्षों तक इतनी मेहनत की।”

बार्स की उपलब्धियों की सूची पहले से अधिक लंबी है जो कभी भी सपना देख सकती है, लेकिन वह अभी भी ONE सुपर सीरीज में अपने सबसे बड़े पुरस्कार का दावा करने के लिए भूखी है।

उसकी भविष्य की ONE वर्ल्ड टाइटल गोल्ड की राह शनिवार को चीनी राजधानी में ब्रूयर के खिलाफ उसके फेदरवेट किकबॉक्सिंग मैच से शुरू होगी।

बीजिंग | 16 नवंबर | AGAG OF DRAGONS | टीवी: वैश्विक प्रसारण के लिए स्थानीय लिस्टिंग की जाँच करें

विशेष कहानियाँ में और

Avazbek Kholmirzaev Robson de Oliveira ONE Friday Fights 107 29 scaled
fabatar
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 24 scaled
Yuki Yoza Superlek ONE 173 18 scaled
Nadaka Numsurin Chor Ketwina ONE 173 33 scaled
ONE173 0328 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 127 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 32 scaled
ONE173 0451 scaled
Numsurin Chor Ketwina Paeyim Sor Boonmeerit ONE Friday Fights 113 33 scaled
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 52 scaled
Abdulla Dayakaev Nontachai Jitmuangnon ONE Fight Night 33 3 scaled