हयानी बास्तुस ने सुनाई अपनी सफलता और भावात्मक शुरुआत की कहानी

Rayane Bastos at ONE MARK OF GREATNESS DC 9476

हयानी बास्तुस ने ONE: MARK OF GREATNESS के सबसे प्रभावशाली मुकाबले में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

इस ब्राजीलियन योद्धा ने शुक्रवार 6 दिसंबर को कुआलालंपुर, मलेशिया में सोवनाह्री एम “द स्वीट सैवेज” पर पहले दौर की जीत के साथ स्टाइल में अपना ONE Championship खाता खोला।

उसने अपने पिछले मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबलों में तीन राउंड के लिए लड़ाई लड़ी थी लेकिन एशिता एरिना के भीतर उनके प्रमोशनल डेब्यू में सारी चीजें बदल गईं।

5 बार की ब्राजीलियाई जिउ-जित्सू स्टेट चैंपियन हयानी बास्तुस ने कहा, “मैं नहीं जानती हूं कि कैसे इस जीत की भावना का वर्णन किया जाए। मुझे लगता है कि अभ्यास के दौरान मेरे द्वारा की गई कड़ी मेहनत सफल हो गई।”

“यह पहली बार था, जब मैंने पहले राउंड में एक लड़ाई समाप्त की इसलिए यह मुकाबला मेरे लिए अद्वितीय, यादगार और बेहद खास था। मैं जीत से खुश हूं और ONE Championship में फिर से लड़ने का इंतजार नहीं कर सकती हूं।”

⏰ ROUND 1 FINISH ⏰

⏰ ROUND 1 FINISH ⏰Brazilian 🇧🇷 newcomer Rayane Bastos submits Sovannahry Em via guillotine choke to kick off ONE: MARK OF GREATNESS!📺: How to watch 👉 http://bit.ly/ONEMOGHowToWatch🏨: Book your hotel 👉 bit.ly/ONEhotelplanner📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Friday, December 6, 2019

बास्तुस को शुरुआती फ्रेम के 2:40 चिह्न पर लगाने के लिए शुरुआत में उकसाया गया था लेकिन बाद में वह भी थोड़ी राहत महसूस कर रही थीं।

यह पहली बार था ब्राजील के पैरा की मूल निवासी ने अपने घर से बाहर जाकर प्रतिस्पर्धा की थी। दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन के लिए यह उनका एक बड़ा कदम था।

जबकि दक्षिण अमेरिकी राष्ट्र में चाहने वालों ने उनका समर्थन किया। उन्हें पता था कि यह एक कठिन मुकाबला है। 20 वर्षीय योद्धा ने फिर भी जीत का दावा करने के दबाव के बावजूद उत्कृष्ट प्रदर्शन का मुजाहिरा किया।

“जब मैंने ब्राज़ील छोड़ा तो मेरे परिवार और दोस्तों ने मुझे पहले ही बता दिया था कि मेरे लिए यह मुकाबला बेहद कठिन होने जा रहा है इसलिए मैं अतिरिक्त तैयारी के साथ गई थी।

“मैं इस तरह के सेट-अप में कभी नहीं लड़ी थी। हर जगह मैंने मुकाबले किए थे लेकिन वह बहुत छोटे स्तर के थे। मुकाबले के पहले हर कोई घबराहट महसूस करता है लेकिन एक बार जब मैं रिंग में होती हूं तो मुझे लगता है कि घर पर हूं। हर मार्शल आर्ट्स कलाकार सही मायने में रिंग में उतरता है तो वह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की ही कोशिश करता है।”

“मुझे लगता है कि मैं शुरू से अंत तक बेहतर एथलीट थी। इस तरह के अच्छे प्रदर्शन में सक्षम होने के लिए मुझे लगता है कि मैंने अच्छी तरह से अपनी रणनीतियों पर अमल किया।”



हालांकि, बास्तुस की तुलना में बाउट बहुत कठिन और तेज होने वाला था। उनके कोच ने माना कि शिष्या ने गेम प्लान का बेहतर तरीके से पालन किया और सकारात्मक परिणाम दिए।

एम ने उन पर जोरदार हमले करने की कोशिश की लेकिन कंबोडियन-अमेरिकी नॉकआउट कलाकार की आक्रामकता ने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बेहतर काम किया।

जब “द स्वीट सैवेज” एक टेकडाउन के लिए गईं तो बास्तुस ने गिलेटिन चोक में उन्हें बांध दिया। उन्होंने सही समायोजन और विशेषज्ञता के साथ उन्हें पस्त करने की कोशिश की।

ब्राजीलियाई योद्धा ने बताया, “कोच ने मुझसे कहा था कि आप अपनी प्रतिद्वंद्वी की ऊर्जा को कम कर सकती हैं, उनके हमलों को निष्क्रिय कर सकती हैं, विपक्षी को हराने पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकती हैं और प्रशंसकों को अपना असली खेल दिखा सकती हैं?

“मैं उसकी तरह जल्दी नहीं करना चाहती थी इसलिए मैंने धैर्यपूर्वक शुरुआत का इंतजार किया। जब उस जगह पर उसकी गर्दन आ गई तो मुझे पता था कि मैं केवल एक चीज थी, जो करने जा रही थी। ”

“मुझे पता था कि वो मेरा समय है। यह अब है या फिर कभी नहीं। मैंने एम की गर्दन पकड़ ली और मुझे पता था कि जितनी जल्दी मैं इसे लॉक करूंगी, उतनी जल्दी मुकाबला खत्म हो जाएगा। ”

Following her successful debut, Rayane Bastos waves the Brazilian flag

अब जब उसने द होम ऑफ मार्शल आर्ट्स में एक बेहतरीन जीत के साथ अपना सफर शुरू कर दिया है तो बास्तुस अपनी सौम्य उपस्थिति बनाने और खुद को महिला फ्लाईवेट डिवीजन में एक दावेदार के रूप में स्थापित करने के लिए तत्पर हैं।

ब्राजील की योद्धा नए साल में गति और विश्वास के साथ आगे बढ़ेंगी, जो उनकी पहली सफल जीत थी।

वह आगे कहती हैं, “मेरे लोगों और प्रशंसकों ने मुझे इस बात का अहसास कराया कि मैं उनकी एक महत्वपूर्ण एथलीट थी। शुक्रिया ONE Championship, मुझे यह मौका देने के लिए।”

“निश्चित रूप से अभी के लिए मैं अपने प्रशिक्षण को समाप्त किए बिना बाकी साल का आनंद लेने जा रही हूं। मुझे अच्छा लग रहा है और मैं 2020 में जल्द प्रतिस्पर्धा करना चाहती हूं। मैं सर्कल पर लौटने और फिर से लड़ने के लिए इंतजार नहीं कर सकती हूं।”

और पढ़ें: 5 चीजें जो हमें ONE: MARK OF GREATNESS से सीखने को मिलीं

न्यूज़ में और

Liu Mengyang Tawanchai PK Saenchai ONE Friday Fights 137 1 scaled
Hiroyuki Tetsuka Isi Fitikefu ONE 168 7 scaled
collage
Liu Mengyang Tawanchai PK Saenchai ONE Friday Fights 137 15 scaled
Tawanchai Liu Faceoff 1920X1280 scaled
Jackie Buntan vs Stella Hemetsberger 23 scaled
Yod IQ PK Saenchai Alexey Balyko ONE Friday Fights 33 19
Ali Kelat Petkhaokradong Lukjaomaesaithong ONE Friday Fights 136 8 scaled
PetkhaokradongLukjaomaesaithong AliKelat 1920X1280 scaled
Bokang Masunyane Keito Yamakita ONE 165 74 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled