मुआंगथाई ने बेहद करीबी मुकाबले में कुज़मिन को हराया

Muangthai Vladimir Kuzmin ONE159 1920X1280 38

“एल्बो ज़ोम्बी” मुआंगथाई पीके.साइन्चाई शुक्रवार, 22 जुलाई को ONE 159: De Ridder vs. Bigdash में चाहते थे कि व्लादिमीर कुज़मिन उनके खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।

पूर्व Lumpinee मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन की इच्छा पूरी हुई क्योंकि रूसी एथलीट ने बेंटमवेट मॉय थाई बाउट में मुआंगथाई को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया था।

दोनों के बीच एक्शन से भरपूर मुकाबला हुआ और 3 राउंड्स के जबरदस्त एक्शन के बाद मुआंगथाई को विभाजित निर्णय से जीत मिली।

Muangthai Vladimir Kuzmin ONE159 1920X1280 12

मुआंगथाई ने आसानी से अपने प्रतिद्वंदी के डिफेंस को चीरते हुए उन्हें दमदार लेग किक्स और एकसाथ कई खतरनाक पंच भी लगाए।

वो दमदार अटैक्स करते हुए Fight Club Archangel Michael टीम के स्टार को दूर रख पा रहे थे, लेकिन कुज़मिन ने अपने प्रतिद्वंदी के मिड-सेक्शन पर पुश किक्स लगाते हुए काउंटर अटैक किया।

एक-दूसरे के गेम को परखने के बाद दोनों स्ट्राइकर्स अटैक करने से बच रहे थे, जिसके कारण रेफरी ने दोनों को चेतावनी भी दी।

Muangthai Vladimir Kuzmin ONE159 1920X1280 39

“एल्बो ज़ोम्बी” ने आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन तकनीक को ना बदलते हुए कुज़मिन पर दमदार शॉट्स लगाए।

रूसी एथलीट ने भी अटैक के बदले अटैक की रणनीति अपनाई। उन्होंने इस बीच खतरनाक हुक-अपरकट कॉम्बिनेशन लगाया, जो उनके विरोधी के चेहरे के करीब से होकर गुजरा।

दूसरे राउंड की शुरुआत में मुआंगथाई ने आक्रामक रवैया अपनाए रखा। उन्होंने क्लिंच करते हुए कुज़मिन को एल्बोज़ लगाईं, लेकिन रूसी स्टार की स्पीड और हेड मूवमेंट ने उन्हें बचाए रखा।

Muangthai Vladimir Kuzmin ONE159 1920X1280 49

कुज़मिन एक बार फिर अपने प्रतिद्वंदी की पुश किक्स से बचने में सफल रहे और जब थाई एथलीट ने आगे आकर स्ट्राइक्स लगाने की कोशिश की, तब 24 वर्षीय एथलीट ने दमदार स्पिनिंग बैक एल्बोज़ की राह चुनी।

दोनों एथलीट्स भांप चुके थे कि फाइट का अंत करीब है इसलिए अंतिम राउंड में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। मुआंगथाई ने बिना कोई समय गवाए अटैक किया, लेकिन रूसी एथलीट का फुटवर्क उनके लिए मुश्किलें बढ़ा रहा था। इसके बावजूद “एल्बो ज़ोम्बी” ने बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ शॉट्स लगाने जारी रखे।

कुज़मिन इस बीच मुआंगथाई के क्लोज़-रेंज शॉट्स से बचने में सफल रहे, लेकिन राउंड के अंतिम क्षणों में केवल थाई स्टार की ओर से अटैक होते देखा गया।

Muangthai Vladimir Kuzmin ONE159 1920X1280 59

3 राउंड्स के जबरदस्त एक्शन के बाद “एल्बो ज़ोम्बी” को विभाजित निर्णय से विजेता घोषित किया गया और अब उनका रिकॉर्ड 201-43-4 का हो गया है।

न्यूज़ में और

Liu Mengyang Tawanchai PK Saenchai ONE Friday Fights 137 15 scaled
Tawanchai Liu Faceoff 1920X1280 scaled
Jackie Buntan vs Stella Hemetsberger 23 scaled
Yod IQ PK Saenchai Alexey Balyko ONE Friday Fights 33 19
Ali Kelat Petkhaokradong Lukjaomaesaithong ONE Friday Fights 136 8 scaled
PetkhaokradongLukjaomaesaithong AliKelat 1920X1280 scaled
Bokang Masunyane Keito Yamakita ONE 165 74 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled
AndradeBaatarkhuu
Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29