ONE Friday Fights 23 में कोंगक्लाई, यू यौ पुई और फिलिप्स ने प्रभावित किया

Yu Yau Pui Marie Ruumet ONE Friday Fights 23 43

30 जून को बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम से एशियाई प्राइमटाइम पर प्रसारित हुए ONE Friday Fights 23 के जरिए ONE Championship ने अपनी वीकली सीरीज को जारी रखा।

इस इवेंट में शानदार डेब्यू, जबरदस्त वापसी, दमदार फिनिश और अन्य मुकाबलों में शुरू से लेकर अंत तक खतरनाक एक्शन देखने को मिला।

यहां जानिए ONE Friday Fights 23 के 12 MMA, किकबॉक्सिंग और मॉय थाई मुकाबलों में क्या-क्या हुआ।

कोंगक्लाई ने पेडसनलैक को दूसरे राउंड में नॉकआउट किया

अपने पंच, एल्बोज़ और आक्रामक गेम की मदद से कोंगक्लाई एनीमॉय थाई ने आखिरकार ONE Championship में अपनी पहली जीत दर्ज कर ही ली।

पिछले कुछ महीनों में उन्हें लगातार 2 बार खतरनाक नी स्ट्राइकर सुपरबॉल टीडेड99 के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन बीते शुक्रवार उन्होंने 140-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में पेडसनलैक पीके साइन्चाई पर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की है।

पहले राउंड में किसी को ज्यादा क्षति नहीं पहुंची, लेकिन दूसरे राउंड में AnnyMuaythai टीम के प्रतिनिधि के दमदार पंचों के कारण उनके विरोधी के लिए 2 बार 8-काउंट हुआ।

PK Saenchai टीम के स्टार दोनों बार मैच में बने रहे, लेकिन 2 मिनट 19 सेकंड के समय पर सिर पर लगी नी के खिलाफ वो हार मान बैठे।

इस जीत के साथ कोंगक्लाई का स्ट्राइकिंग रिकॉर्ड 7-17-5 का हो गया है।

बेकहम के काउंटर स्ट्राइकिंग गेम के आगे टिक नहीं पाए पेट्रोव

Beckham Bigwinchampiongym vs. Anton Petrov ONE Friday Fights 23 18

बेकहम बिगविनचैंपियनजिम ने 160-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में अपना प्रोमोशनल डेब्यू किया, जहां उन्होंने एंटोन पेट्रोव पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत प्राप्त की है।

पेट्रोव ने शुरुआत से ही खतरनाक शॉट्स लगाते हुए अपने इरादे स्पष्ट किए। उन्होंने बेकहम की एक बॉडी किक को पकड़ते हुए सिर और बॉडी पर खतरनाक काउंटर अटैक किया।

दमदार शॉट्स झेलने के बावजूद बेकहम ने सब्र से काम लिया और पुश किक्स लगाकर लय प्राप्त करने का प्रयास किया।

वहीं पेट्रोव पीछे हटने को तैयार नहीं थे, लेकिन जब भी उन्होंने ज्यादा करीब आने की कोशिश की तब 27 वर्षीय एथलीट ने दमदार एल्बोज़ लगाते हुए उन्हें पीछे धकेला।

बेकहम ने दूसरे राउंड में किक्स लगाईं और इस बीच राउंडहाउस किक लगाते हुए बुल्गारियाई एथलीट की बाईं आंख को चोटिल किया। जापानी-थाई एथलीट का काउंटर-स्ट्राइकिंग गेम तीसरे राउंड में उभर कर सामने आया, जहां उन्होंने निरंतर अपने विरोधी पर बढ़त बनाए रखी।

Banchamek Gym के प्रतिनिधि, बेकहम ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज कर अपने रिकॉर्ड को 57-18-1 पर पहुंचाया है।

इरविन ने दूसरे राउंड में पेटटोंग को फिनिश किया

पिछले हफ्ते ONE Friday Fights 22 में अपने टीम मेंबर निको कैरिलो की जीत के बाद स्टीफन इरविन ने स्ट्रॉवेट मॉय थाई मुकाबले में पेटटोंग कियटसोंग्रिट ने Deachkalek Muay Thai Academy की शानदार लय को बरकरार रखा है।

दोनों एथलीट्स ने शुरुआत से आक्रामक गेम दिखाया, जहां पेटटोंग ने कई दमदार स्ट्राइक्स को लैंड कराया।

थाई स्ट्राइकर अपनी बढ़त को ज्यादा समय तक कायम नहीं रख पाए क्योंकि “एल मेटाडोर” ने सुपरमैन पंच और उसके बाद 2 खतरनाक स्ट्राइक्स लगाते हुए दूसरे राउंड में 2 मिनट 36 सेकंड के समय पर फाइट को फिनिश किया।

स्कॉटिश स्ट्राइकर ने ONE में अपनी पहली जीत दर्ज कर अपने रिकॉर्ड को 24-3 पर पहुंचाया।

शानदार मॉय थाई गेम ने पेटलमपन को जीत दिलाई

https://www.instagram.com/p/CuHsRVFs7Pa/

पेटलमपन मुआदाब्लमपंग ने 128-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में 3 राउंड्स के जबरदस्त एक्शन के बाद पटाकाके सिंबीमॉयथाई पर विजय प्राप्त की और ये उनकी ONE Friday Fights सीरीज में लगातार तीसरी जीत रही।

26 वर्षीय एथलीट ने दमदार एल्बो-स्ट्राइक्स लगाते हुए मैच में बढ़त बनाए रखी। उनके खतरनाक राइट पंच ने शुरुआत में मैच को करीब-करीब फिनिश ही कर दिया था।

पेटलमपन कभी मुसीबत में पड़ते दिखाई नहीं दिए, इसलिए तीनों जजों ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया।

इस जीत के साथ पेटलमपन का स्ट्राइकिंग रिकॉर्ड 83-18-2 का हो गया है।

नमसुरिन ने धमाकेदार मैच में चोकडी को परास्त किया

Numsurin Chor Ketwina Chokdee Maxjandee ONE Friday Fights 23 43

116-पाउंड कैचवेट मॉय थाई बाउट में चोकडी मैक्सजंडी और नमसुरिन चोर केटविना ने 3 राउंड्स तक जीत के लिए पूरी ताकत लगाई, लेकिन अंत में नमसुरिन जजों को प्रभावित करने में सफल रहे।

27 वर्षीय एथलीट ने फ्रंट-फुट पर रहकर चोकडी को रोप्स की ओर धकेलते हुए खतरनाक अंदाज में स्ट्राइक्स लगाईं।

दूसरे राउंड में चोकडी ने शॉर्ट पंच और खतरनाक एल्बोज़ के अलावा क्लिंच करते हुए मैच का रुख अपनी ओर लाने की कोशिश की।

अंतिम राउंड में भी कोई पीछे हटने को तैयार नहीं था, लेकिन नमसुरिन ने दिखाया कि वो इस जीत के हकदार हैं। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी हार ना मानते हुए सर्वसम्मत निर्णय से जीत दर्ज की, जिससे उनका रिकॉर्ड 102-19 पर पहुंच गया है।

सोंगचाइनोई ने शानदार वापसी कर मुंगकोर्न को नॉकआउट किया

119.2 पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में सोंगचाइनोई कियटसोंग्रिट और मुंगकोर्न बूमदेक्सेन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। स्कोरकार्ड्स में पिछड़ने के बावजूद सोंगचाइनोई ने अंतिम राउंड में खतरनाक शॉट्स लगाते हुए वापसी की।

शुरुआती सफलता मुंगकोर्न के हाथ लगी, लेकिन मैच का रुख तब पलट गया जब उन्होंने दूसरे राउंड में लेफ्ट एल्बो लगाकर अपने विरोधी को नॉकडाउन किया।

ये नॉकडाउन मैच का महत्वपूर्ण लम्हा रहा क्योंकि यहां से सोंगचाइनोई ने आइकॉनिक वापसी करते हुए मुंगकोर्न को तीसरे राउंड में 1 मिनट 52 सेकंड के समय पर फ्लाइंग नी लगाकर नॉकआउट किया।

इस बड़ी जीत के साथ सोंगचाइनोई का ONE रिकॉर्ड 2-0 और करियर रिकॉर्ड 52-18-2 का हो गया है।

कोमपेट का ONE किकबॉक्सिंग डेब्यू सफल रहा

https://www.instagram.com/p/CuHlIFLNBTb/

कोमपेट फेयरटेक्स को चाहे पिछले मैच में प्राजनचाई पीके साइन्चाई के हाथों हार मिली हो, लेकिन इस बार उन्होंने एक नए खेल में विजय पाकर जीत की लय वापस पाई है।

23 वर्षीय एथलीट ने स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग बाउट में हुओ शाओलोंग को 3 राउंड्स तक झकझोरते हुए सर्वसम्मत निर्णय से जीत प्राप्त की और ONE का ग्लोबल स्टेज कॉन्ट्रैक्ट पाने के एक कदम करीब भी पहुंच गए हैं।

Fairtex Gym के उभरते हुए स्टार ने हुओ को पंच, राइट किक्स और नी-स्ट्राइक्स लगाकर झकझोरा। वो पीछे हटने को तैयार नहीं थे। हालांकि अंतिम क्षणों में चीनी एथलीट ने वापसी का प्रयास किया, लेकिन कोमपेट का प्रदर्शन तीनों जजों को प्रभावित करने के लिए काफी साबित हुआ।

इस जीत के साथ थाई स्ट्राइकर का रिकॉर्ड 84-19-3 पर पहुंच गया है।

वितेज़ ने डैज़ के अपराजित रिकॉर्ड का अंत किया

Silviu Vitez River Daz ONE Friday Fights 23 47

रोमानिया के सिल्वियू वितेज़ ने 140 पाउंड कैचवेट मॉय थाई बाउट में रिवर डैज़ को हराकर डिविजन पर अपनी छाप छोड़ी है।

ONE में अपने पहले 2 मैच हारने के बाद वितेज़ ने इस बार बेहतर प्रदर्शन करते हुए खतरनाक हुक्स को लैंड कराया।

“हिटमैन” ने दूसरे और तीसरे राउंड में मैच के पेस को कंट्रोल किया। उनके सटीक कॉम्बिनेशंस और काउंटर्स ने ऑस्ट्रेलियाई एथलीट को झकझोर कर रख दिया था।

अंत में जजों ने वितेज़ को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया, जिससे उनका रिकॉर्ड 46-9-3 का हो गया है, वहीं डैज़ को अपने 34 मैचों के करियर में पहली बार हार झेलनी पड़ी।

स्क्वोर्तसोव ने 3 राउंड तक चले मैच में हिता को मात दी

अलेक्जेंडर स्क्वोर्तसोव ने अपने ONE Championship करियर की शुरुआत शानदार अंदाज में की, जहां उन्होंने स्पैनिश स्टार होज़े मैनुएल हिता पर फेदरवेट मॉय थाई मैच में बहुमत निर्णय से जीत प्राप्त की।

26 वर्षीय एथलीट ने अपनी स्ट्राइकिंग पावर से कई बार हिता को चौंकाया और साथ ही अपने विरोधी की दमदार स्ट्राइक्स के प्रभाव को भी झेलते रहे।

अंत में जजों ने स्क्वोर्तसोव को विजेता घोषित किया, जो उनके प्रोफेशनल करियर की 31वीं जीत रही।

यू ने ONE में अपने परफेक्ट रिकॉर्ड को कायम रखा

अब ये स्पष्ट हो चुका है कि यू यौ पुई के पास केवल स्टार पावर ही नहीं है बल्कि उनके पास स्टार्स को झकझोरने की ताकत भी है।

ONE Friday Fights में अपने पहले 2 मैचों में टॉप मॉय थाई फाइटर्स को हराने के बाद 30 वर्षीय एथलीट ने मैरी “स्नो लैपर्ड” रूमेट को धराशाई किया है।

मैच शुरू होते ही हॉन्ग कॉन्ग निवासी एथलीट ने रूमेट की ओर आगे बढ़कर सिर पर दमदार पंच लगाए। इस बीच एक बॉडी शॉट और एक नी लगने के कारण रूमेट के लिए 8-काउंट शुरू किया गया।

उसके बाद मैच में KF 1 टीम की स्टार ने अपनी एस्टोनियाई प्रतिद्वंदी पर निरंतर पंच लगाकर दबाव बनाए रखा। 3 राउंड के जबरदस्त एक्शन के बाद जजों ने यू को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया।

इस जीत के साथ 30 वर्षीय एथलीट का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 25-2-3 पर पहुंच गया है।

फिलिप्स ने मोरादियन को पहले राउंड में फिनिश किया

लॉरेंस फिलिप्स ने लुम्पिनी स्टेडियम में अपने दूसरे मैच में कोई गलती नहीं की। इसी वजह से वो हेवीवेट MMA मुकाबले में दलीर मोरादियन को पहले राउंड में फिनिश करने में सफल हुए।

अपराजित अमेरिकी स्टार ने मोरादियन की राइट हाई किक से बचकर शानदार अंदाज में डबल-लेग टेकडाउन के साथ काउंटर अटैक किया।

यहां से फिलिप्स ने क्रूसिफिक्स पोजिशन में आकर ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक किया। रेफरी ने मोरादियन की ओर से डिफेंस ना होने के कारण पहले राउंड में 3 मिनट 47 सेकंड के समय पर फाइट को समाप्त घोषित कर दिया।

29 वर्षीय स्टार ने इसी साल अपने ONE डेब्यू को 18 सेकंड में नॉकआउट फिनिश हासिल करते हुए जीता था और अब उन्होंने एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता पाई है।

ऊरजाक ने हामिदोव को हेड किक लगाकर फिनिश किया

चयान ऊरजाक अपने ONE डेब्यू में सबको प्रभावित करना चाहते थे। उन्होंने अब बेंटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच में आवलीयोहोन हामिदोव को पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराकर अपनी इच्छा पूरी की है।

ये एक क्लासिक स्ट्राइकर vs ग्रैपलर मुकाबला रहा, जिसमें हामिदोव ने शुरुआत में ग्राउंड पर बने रहने की कोशिश की।

दूसरी ओर ऊरजाक ने भी शानदार अंदाज में रेसलिंग अटैक्स किए। वहीं जब उनके बीच दोबारा स्टैंड-अप फाइटिंग हुई, तब मंगोलियाई-रूसी एथलीट ने हेड किक लगाकर अपने विरोधी को नॉकआउट किया। उसके बाद उन्होंने बॉडी शॉट्स लगाते हुए पहले राउंड में 3 मिनट 18 सेकंड के समय पर जीत प्राप्त की।

डेब्यू मैच में जीत के बाद 31 वर्षीय एथलीट का करियर रिकॉर्ड 6-2 का हो गया है।

न्यूज़ में और

Superlek Kiatmoo9 Takeru Segawa ONE 165 34 scaled
Jonathan Di Bella Danial Williams ONE Fight Night 15 7 scaled
Denice Zamboanga Julie Mezabarba ONE Fight Night 9 3
Antar Kacem Yodphupa Wimanair ONE Friday Fights 28 11
ET Wankhongohm MBK Mongkolkaew Sor Sommai ONE Friday Fights 62 10
Mongkolkaew ET 1920X1280
Shinji Suzuki Han Zi Hao ONE 166 12 scaled
Alaverdi Ramazanov Alessandro Sara ONE Friday Fights 31 8
Hiroki Akimoto Wei Rui ONE Fight Night 22 30
Hiroba Minowa Gustavo Balart ONE 165 13 scaled
Sinsamut Klinmee Dmitry Menshikov ONE Fight Night 22 18
Luke Lessei Eddie Abasolo ONE Fight Night 19 6 scaled