जोनाथन हैगर्टी को लेकर जरा भी परेशान नहीं वॉल्टर गोंसाल्वेस – ‘मेरे लिए वो किसी अन्य प्रतिद्वंदी जैसे’

Momotaro Walter Goncalves ONE Collision Course 1920S1280 27

वॉल्टर गोंसाल्वेस को पता है कि जोनाथन हैगर्टी कितने खतरनाक हैं इसलिए वो इंग्लिश एथलीट को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले रहे हैं। यहां तक कि उनको पूरी तरह से विश्वास है कि वो पूर्व ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ जोरदार जीत दर्ज कर लेंगे।

ब्राज़ीलियाई एथलीट के साथ डिविजन के पूर्व चैंपियन की भिड़ंत ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot के ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टर फाइनल में होगी, जिसका सीधा प्रसारण शुक्रवार, 20 मई को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से किया जाएगा।

दो बार के WPMF वर्ल्ड चैंपियन गोंसाल्वेस ने कहा:

“मुझे पता है कि जोनाथन हैगर्टी तीन लगातार जीत हासिल करके आ रहे हैं और वो पूर्व वर्ल्ड चैंपियन भी हैं। ऐसे में ये बात सच है कि वो कई लोगों के चहेते भी हैं, लेकिन मैं उन्हें किसी अन्य प्रतिद्वंदी की तरह ही देखता हूं। मैं उनका सामना वैसे ही करने वाला हूं जैसे कि मैंने दूसरे विरोधियों का किया है, वो भी जीत की तलाश के साथ।

“मेरा मानना है कि ये मुकाबला नॉकआउट के जरिए समाप्त होगा। हम दोनों ही एथलीट्स के पास नॉकआउट करने वाली गजब की ताकत है इसलिए मैं ऐसा नहीं मानता हूं कि मुकाबला जजों के निर्णय तक जाएगा।”

हैगर्टी को हल्के में ना लेना ही गोंसाल्वेस के लिए सही रहेगा क्योंकि वो मौजूदा समय में फ्लाइवेट मॉय थाई डिविजन के #1 रैंक के कंटेंडर भी हैं।

“द जनरल” जनवरी 2019 में ONE Super Series में शामिल हुए थे और भविष्य के ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर जोसेफ लसीरी के खिलाफ सर्वसम्मत निर्णय के जरिए जीत हासिल करके उन्होंने अपना बेहतरीन डेब्यू किया था।

इस शानदार प्रदर्शन के चलते हैगर्टी ने चार महीने बाद दिग्गज सैम-ए गैयानघादाओ के खिलाफ मौका हासिल किया था, जिसका पूरा फायदा उठाते हुए वो थाई दिग्गज पर पांचों राउंड में हावी रहे और उन्होंने फ्लाइवेट का ताज हासिल कर लिया था।

हालांकि, अगस्त 2019 में उन्हें रोडटंग जित्मुआंगनोन से मुकाबले में अपनी बेल्ट गंवानी पड़ी थी और 5 महीने बाद हुए रीमैच में भी हार गए थे। इसके बाद वापसी करते हुए इंग्लिश एथलीट ने टाईकी नाइटो और मोंग्कोलपेच पेटयिंडी पर एक के बाद एक जीत हासिल की थीं।

ऐसे में हैगर्टी अपनी जीत का सिलसिला गोंसाल्वेस के खिलाफ जारी रखना चाहेंगे और इसमें उन्हें अपनी हाइट व रीच का फायदा मिलने वाला है, जो कि इस मुकाबले में बड़ा अंतर साबित कर सकते हैं।

इन चीजों का ब्राज़ीलियाई एथलीट पर शायद ही कोई असर पड़े। उनका मानना है कि वो पूर्व फ्लाइवेट किंग के साथ बराबरी पर हैं।

गोंसाल्वेस ने कहा:

“मैंने उनके जैसे लंबे और अच्छी रीच वाले फाइटर्स के साथ मुकाबला किया है। ऐसे में भले ही वो लंबे हों और उनके पास स्ट्राइकिंग के लिए बेहतर बाहें हों, लेकिन मुझे विश्वास है कि इस गेम में मेरे खिलाफ उन्हें काफी सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। मैं इस बात की गारंटी देता हूं कि मैं उन्हें हैरान कर दूंगा क्योंकि मैं उनके लिए कोई आसान लक्ष्य नहीं हूं।

“हमारे गेम में कुछ समानताएं हैं, लेकिन सबसे जरूरी बात ये है कि हम दोनों ही रिंग के बीचों-बीच नहीं खड़े रहने वाले हैं। मेरा मानना है कि ये मुकाबला फैंस के लिए भी काफी अच्छा और दिलचस्प रहने वाला है।”

रोडटंग के साथ ग्रां प्री फाइनल का सपना संजो रहे हैं वॉल्टर गोंसाल्वेस

वॉल्टर गोंसाल्वेस ने अपना प्रोमोशनल डेब्यू अक्टूबर 2019 में किया था, जहां उन्होंने मौजूदा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन को चुनौती दी थी।

23 साल के ब्राज़ीलियाई एथलीट को थाई मेगा स्टार के साथ करीबी मुकाबला करते हुए विभाजित निर्णय के जरिए हार का सामना करना पड़ा था और उन्होंने “द आयरन मैन” के खिलाफ 5 राउंड तक अपना पूरा दमखम लगा दिया था।

हालांकि, ग्रां प्री में अपने तय मुकाबले में वो किसी भी तरह से जीत हासिल करना चाहेंगे और इसके साथ ही वो टूर्नामेंट के फिनाले में रोडटंग के साथ रीमैच होने से गुरेज भी नहीं करेंगे।

आपको बता दें कि “द आयरन मैन” का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में तगड़ी हिटिंग करने वाले ब्रिटिश एथलीट जैकब स्मिथ से होगा और वो भी ONE 157 में ही।

अगर दोनों एथलीट अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को हरा देते हैं तो उनका एक-दूसरे से आमना-सामना एक बार फिर से सर्कल में हो सकता है।

गोंसाल्वेस ने कहा:

“मेरा बड़ा लक्ष्य फाइनल में पहुंचकर इस टूर्नामेंट का चैंपियन बनना है इसलिए इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि फाइनल में मेरी फाइट किससे होने जा रही है, लेकिन अगर मेरा मुकाबला रोडटंग जित्मुआंगनोन से होता है तो चीजें काफी दिलचस्प हो जाएंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि वो मुझे एक करीबी मुकाबले में पहले भी हरा चुके हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि फैंस को ग्रां प्री के फाइनल में ये मुकाबला देखकर मजा आने वाला है।”

न्यूज़ में और

Hiroyuki Tetsuka Isi Fitikefu ONE 168 7 scaled
collage
Liu Mengyang Tawanchai PK Saenchai ONE Friday Fights 137 15 scaled
Tawanchai Liu Faceoff 1920X1280 scaled
Jackie Buntan vs Stella Hemetsberger 23 scaled
Yod IQ PK Saenchai Alexey Balyko ONE Friday Fights 33 19
Ali Kelat Petkhaokradong Lukjaomaesaithong ONE Friday Fights 136 8 scaled
PetkhaokradongLukjaomaesaithong AliKelat 1920X1280 scaled
Bokang Masunyane Keito Yamakita ONE 165 74 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled
AndradeBaatarkhuu