22 मार्च को होने ONE Friday Fights 56 का पूरा बाउट कार्ड सामने आया

Ferrari Fairtex defeats Antar Kacem ONE Friday Fights 47 21

22 मार्च को होने वाले ONE Friday Fights 56 के लिए 12 मैचों का ऐलान किया गया है।

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले वीकली शो में इस हफ्ते फैंस को 10 मॉय थाई और 2 MMA मुकाबले देखने को मिलेंगे।

मेन इवेंट मैच में होने वाली बेंटमवेट मॉय थाई फाइट में फरारी फेयरटेक्स और मावलद टुपिएव अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेंगे।

दोनों ही स्ट्राइकर्स ने ONE Friday Fights में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और अब ये आगे जाने का एक सुनहरा मौका है।

अपने पिछले तीन मैचों में फरारी को कामयाबी हासिल हुई, वहीं टुपिएव लगातार दो मैच जीतने के बाद इस मुकाबले में उतरेंगे। इस हफ्ते जीत हासिल कर दोनों ONE के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सकते हैं।

पुएंगलुआंग बानराम्बा अगर फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में डेंटुंगटोंग सिंघा माविन को हराकर अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रख पाए तो वो भी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के करीब पहुंच सकते हैं।

24 वर्षीय स्टार का दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में 5-0 का रिकॉर्ड रहा है और उनमें से तीन जीत नॉकआउट के जरिए आई हैं।

हालांकि, अभी तक ONE में तीन जीत और निर्णय से मिली एक हार में डेंटुंगटोंग काफी अच्छे रहे हैं। Singha Mawynn टीम के प्रतिनिधि अपने प्रतिद्वंदी को हराकर डिविजन में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।

इसके अलावा कार्ड में Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन योडक्रिटसदा सोर सोमाई का सामना सैनपेट सोर सलाचीप और फुरकान काराबाग की टक्कर जापानी स्ट्राइकर हिरोयुकी इहारा से होगी।

MMA फाइट्स की बात करें तो उनमें भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा, जब दो अपराजित स्टार्स अपने रिकॉर्ड को दांव पर लगाएंगे।

रूसी एथलीट चांगी कारा-ऊल का सामना चीन के सानलांग गेक्सी से होगा। वहीं 7-0 के परफेक्ट रिकॉर्ड वाले पाकिस्तानी फाइटर रिज़वान अली की भिड़ंत रूसी फाइटर मिखाइल ग्रिटसानेंको से फेदरवेट मैच में होगी।

ONE Friday Fights 56 का पूरा बाउट कार्ड

  • फरारी फेयरटेक्स vs. मावलद टुपिएव (मॉय थाई – बेंटमवेट) 
  • पुएंगलुआंग बानराम्बा vs. डेंटुंगटोंग सिंघा माविन (मॉय थाई – फ्लाइवेट) 
  • क्रिटपेट पीके साइन्चाई vs. जेल्टे ब्लूमेर्ट (मॉय थाई – 126 पाउंड कैचवेट) 
  • योडक्रिटसदा सोर सोमाई vs. सैनपेट सोर सलाचीप (मॉय थाई – 130 पाउंड कैचवेट) 
  • टोंगलैमपून एफए ग्रुप vs. कोंगसुरिन सोर जोर लैकमुआंगनोन (मॉय थाई – 117 पाउंड कैचवेट) 
  • सुंगप्रब लुकपिचिट vs. योडपयाक सोर जोर लैकमुआंगनोन (मॉय थाई – 112 पाउंड कैचवेट) 
  • फुरकान काराबाग vs. हिरोयुकी इहारा (मॉय थाई – 140 पाउंड कैचवेट) 
  • रैक इरावन vs. शुटो साटो (मॉय थाई – एटमवेट) 
  • चांगी कारा-ऊल vs. सानलांग गेक्सी (MMA – स्ट्रॉवेट) 
  • मिखाइल ग्रिटसानेंको vs. रिज़वान अली (MMA – फेदरवेट) 
  • सोनराक फेयरटेक्स vs. मसाया कटसुनो (मॉय थाई – फ्लाइवेट) 
  • काएनलैक सोर चोकमिचाई vs. रयुटो ओइनुमा (मॉय थाई – 118 पाउंड कैचवेट) 

न्यूज़ में और

Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled
AndradeBaatarkhuu
Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
helena
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka