15 दिसंबर को होने वाले ONE Friday Fights 45 के पूरे बाउट कार्ड की घोषणा

Otop Or Kwanmuang Shingo Shibata ONE Friday Fights 33 21

ONE Championship की लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में एक और दमदार बाउट कार्ड के साथ 15 दिसंबर को वापसी होने जा रही है।

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से एशियाई प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित होने वाले ONE Friday Fights 45 में दस मॉय थाई और दो MMA मैच देखने को मिलेंगे।

मेन इवेंट में 17 वर्षीय थाई सनसनी ओटॉप ओर क्वानमुआंग का सामना बेंटमवेट मॉय थाई मैच में तुर्की के सोनेर “गोल्डन बॉय” सेन से होगा।

दोनों ही फाइटर्स ONE Friday Fights में शानदार फिनिश हासिल कर चुके हैं और अब अपनी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाकर डिविजन में ऊपर बढ़ना चाहेंगे।

ओटॉप ने सिंतबर में शिंगो शिबाता के खिलाफ डेब्यू करते हुए तकनीकी नॉकआउट से जीत हासिल की, मगर उन्हें अक्टूबर में इलयास मुसाएव से हार का सामना करना पड़ा। वहीं सेन ने पिछले महीने कोंगक्लाई एनीमॉयथाई को पहले राउंड में फिनिश किया था।

इस मैच में जीत हासिल करने के लिए दोनों को निरंतरता दिखाना होगी, जिसके दम पर वे संगठन में छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सकें।

इससे पहले लॉन्गर्न पेसैसी और स्टीफन इरविन की भिड़ंत 127-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में होगी।

थाई स्टार लॉन्गर्न ONE Friday Fights 39 में किए डेब्यू में लगातार दबाव बनाकर करीम दाहौ को हराने में कामयाब रहे, लेकिन इरविन के खिलाफ उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

“एल मेटाडोर” अपने प्रतिद्वंदियों को क्षति पहुंचाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं लॉन्गर्न के पास काफी सारे दाव-पेंच हैं, जिनके दम पर वो स्कॉटिश स्टार को टक्कर दे सकते हैं।

इरविन पिछले मैच में मिली हार के बाद एक बार फिर से जीत की लय हासिल करने का प्रयास करेंगे।

इसके अतिरिक्त कार्ड में कई शानदार फाइट शामिल हैं, जिसमें योडथोंगथाई सोर सोमाई और ओमार एल हलाबी के बीच 130-पाउंड मॉय थाई मैच काफी दिलचस्प होगा।

योडथोंगथाई तीन बार के Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन के रूप में प्रोमोशनल डेब्यू करने जा रहे हैं, लेकिन एल हलाबी के पास दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में खुद का नाम बनाने का मौका होगा।

लेबनानी स्ट्राइकर को डेब्यू मैच में निर्णय से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अगर वो योडथोंगथाई को हरा पाए तो उनके करियर की सबसे बड़ी जीत होगी।

MMA मुकाबलों की बात करें तो चार अपराजित उभरते हुए स्टार कार्ड में शामिल होंगे।

अज़रबैजान के सुलेमान सुलेमानोव (9-0) की टक्कर फेदरवेट मैच में किर्गिस्तानी स्टार नूरसुल्तान तोक्तोरोव (6-0) और नेपाल के रबिंद्र धांत (6-0) की भिड़ंत पाकिस्तान के इस्माइल खान (6-0) से फ्लाइवेट मैच में होगी।

ONE Friday Fights 45 का पूरा बाउट कार्ड

  • ओटॉप ओर क्वानमुआंग vs. सोनेर सेन (मॉय थाई – बेंटमवेट)
  • लॉन्गर्न पेसैसी vs. स्टीफन इरविन (मॉय थाई – 127 पाउंड कैचवेट)
  • डबडैम पोर टोर टोर थोंगटावी vs. चार्टपयाक सकसाटून (मॉय थाई – 126 पाउंड कैचवेट)
  • सिंहमनी सुरासकमोंत्री vs. पेटासुआ सीओपल (मॉय थाई – 120 पाउंड कैचवेट)
  • सिलापेट पोर पेटकाइकेउ vs. चार्ली सिंघा माविन (मॉय थाई – 126 पाउंड कैचवेट)
  • जाओइन्सी पीके साइन्चाई vs. रटचामोंगकोल मेथोंगबेरसाइकिल (मॉय थाई – 118 पाउंड कैचवेट)
  • अपिसिट फेयरटेक्स vs. पैट्रिक स्ज़ाना (मॉय थाई – 140 पाउंड कैचवेट)
  • योडथोंगथाई सोर सोमाई vs. ओमार एल हलाबी (मॉय थाई – 130 पाउंड कैचवेट)
  • शेरज़ोद काबुतोव vs. जरुआदसक सोर जोर विचिटपाड्रिउ (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
  • लॉरेंज़ो डी वारा vs. फुरकान काराबाग (मॉय थाई – फेदरवेट)
  • सुलेमान सुलेमानोव vs. नूरसुल्तान तोक्तोरोव (MMA – फेदरवेट)
  • रबिंद्र धांत vs. इस्माइल खान (MMA – फ्लाइवेट)

न्यूज़ में और

Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled
AndradeBaatarkhuu
Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
helena
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka