जोनाथन डी बैला बने ONE Championship में 2025 के किकबॉक्सर ऑफ द ईयर
जोनाथन डी बैला के मन में 2025 की शुरुआत से पहले अपना पुराना हिसाब बराबर करने की बात होगी और वो ऐसा करने में सफल भी रहे।
इटालियन-कनाडाई सुपरस्टार ने एक दिग्गज को हराकर अंतरिम बेल्ट जीती और फिर दूसरे दिग्गज को मात देकर अनडिस्प्यूटेड ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बने।
इसके चलते 29 वर्षीय स्टार को ONE Championship किकबॉक्सर ऑफ द ईयर चुना गया है।
साल 2024 में प्राजनचाई पीके साइन्चाई के हाथों वर्ल्ड टाइटल हारने के बाद डी बैला ने रुई बोटेल्हो को हराकर साल का अंत किया।
उनके लिए 2025 में खिताब दोबारा पाने की राह आसान नहीं थी।
मार्च में जापान में हुए ONE 172 में मॉन्ट्रियाल निवासी का सामना दो खेलों, दो डिविजन के ONE वर्ल्ड चैंपियन सैम-ए गैयानघादाओ से ONE अंतरिम स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए हुआ।
डी बैला ने पांच राउंड तक थाई दिग्गज को छकाया और अंत में तीनों जजों ने डी बैला को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया और वो अंतरिम बेल्ट हासिल करने में सफल रहे।
इस शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने तब के दो खेलों के ONE वर्ल्ड चैंपियन प्राजनचाई के खिलाफ बहुप्रतीक्षित रीमैच हासिल किया।
इन दोनों की टक्कर अक्टूबर में बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में ONE Fight Night 36 के मेन इवेंट के लिए तय की गई। और दोनों ही योद्धा 26 पाउंड की गोल्ड बेल्ट के लिए टक्कर लेने उतरे।
मैच की पहली घंटी के साथ ही डी बैला ने धारदार तेवर दिखाए। उन्होंने तगड़े जैब, स्ट्रेट लेफ्ट पंच और लेग किक्स से थाई विरोधी पर हमला शुरु कर दिया।
मॉन्ट्रियाल निवासी ने तेज-तर्रार फुटवर्क और कॉम्बिनेशन के दम पर प्राजनचाई को छकाना शुरु कर दिया।
हालांकि, डिफेंडिंग चैंपियन किसी भी तरह हार मानने को तैयार नहीं थे। 31 वर्षीय सुपरस्टार ने अपने विरोधी को अंतिम राउंड तक धकेला।
लेकिन डी बैला की तैयारी पूरी थी। उन्होंने प्राजनचाई के घातक अटैक को रोकने और जवाबी हमले से उन्हें धराशाई करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
जब मैच की आखिरी घंटी बजी तो तीनों जजों ने इटालियन-कनाडाई स्टार के पक्ष में फैसला सुनाया और वो डिविजन के अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने।
उन्होंने ना सिर्फ खिताब जीता, बदला पूरा किया बल्कि ONE Championship चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग से 50,000 यूएस डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस भी हासिल किया।