डिओगो रीस बने ONE Championship में 2025 के सबमिशन ग्रैपलर ऑफ द ईयर
ONE Championship में 2025 में ढेर सारे सबमिशन ग्रैपलर्स ने मैट पर अपनी ताकत दिखाई और सभी ने ग्लोबल स्टेज पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। लेकिन डिओगो “बेबी शार्क” रीस चैंपियन बनने के इरादे से संगठन में आए और खिताब को पाने में सफलता भी अर्जित की।
रीस ने इस साल दो धमाकेदार जीत अर्जित की और वेकेंट (रिक्त) ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती। ब्राजीलियाई सुपरस्टार को इस साल धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर 2025 ग्रैपलर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया।
ब्राजीलियन जिउ-जित्सु प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद 23 वर्षीय सुपरस्टार ने मार्च महीने में दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में कदम रखा।
ONE Fight Night 29 के प्रमोशनल डेब्यू में “बेबी शार्क” का सामना जापानी स्टार शोया इशिगुरो से हुआ, जो कि ONE Friday Fights इवेंट सीरीज में तीन जीत के साथ इस मुकाबले में उतरे।
दो बार के ADCC वर्ल्ड चैंपियन रीस ने मैच की शुरुआत से ही तेज-तर्रार खेल दिखाया और ब्राजीलियाई सुपरस्टार ने इशिगुरो के गार्ड को भेदते हुए जापानी स्टार को जूझने पर मजबूर कर दिया।
मौका मिलते हुए रीस ने 29 वर्षीय एथलीट पर हेड-सिज़र चोक और फिर किमुरा चोक लगा दिया। उन्होंने ताकत से विरोधी को 6:05 मिनट पर टैप करने पर मजबूर कर दिया और शानदार अंदाज में ग्लोबल स्टेज पर दस्तक दी।
इस बेहतरीन जीत के दम पर उन्होंने वेकेंट (रिक्त) ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए अपना नाम आगे कर दिया और उनके प्रतिद्वंदी बने जापान के ही दाइकी योनेकुरा।
इस महीने ONE Fight Night 38 में रीस ने दबाव बनाया और पूरे 10 मिनट के मैच में योनेकुरा को डिफेंसिव मोड में रखा।
ब्राजीलियाई सुपरस्टार ने हर पोजिशन से सबमिशन की तलाश की। उन्होंने आर्म-ट्रायंगल चोक, गिलोटीन और पैरों को जकड़ने का प्रयास किया। वहीं योनेकुरा ने भी लेग अटैक किए, मगर रीस खुद को आसानी से बचाने में सफल रहे।
10 मिनट के शानदार एक्शन के बाद जजों ने “बेबी शार्क” को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया और वो नए ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन बन गए।
दो धमाकेदार जीत और 26 पाउंड की गोल्ड बेल्ट जीतने के बाद रीस ने साल का शानदार समापन किया और अब वो 2026 में खिताब को डिफेंड करते हुए उसे लंबे समय तक अपने पास रखने का प्रयास करेंगे।