10 मार्च को लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले ONE Friday Fights 8 में मॉय थाई, MMA और किकबॉक्सिंग के शानदार मुकाबलों के लिए हो जाइए तैयार।
मेन इवेंट में दो अनुभवी फाइटर्स पेटसुकुमविट बोई बांगना और पेटमुआंगश्री टीडेड99 टॉप-5 रैंकिंग्स में शामिल होने और ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन के खिलाफ खिताबी मैच हासिल करने का प्रयास करेंगे।
वहीं पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन अलावेर्दी रामज़ानोव वापसी करते हुए उज़्बेकिस्तान के मावलद टुपिएव का सामना करेंगे, जो कि नोंग-ओ हामा की बेंटमवेट मॉय थाई बेल्ट के अगले चैलेंजर बनने की फिराक में हैं।
इसके अलावा कार्ड में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जोमहोद ऑटो मॉयथाई और रूसी MMA स्टार व्लादिमीर कनूनीकोव का डेब्यू देखने को मिलेगा।
भारत में इवेंट का लाइव प्रसारण शाम 6 बजे से Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर देखा जा सकता है।