- जोमारी
- टोरेस
"द ज़ाम्बोआंगिनियन फाइटर"
About
जोमारी टोरेस फिलीपींस के ज़ाम्बोआंगा की रहने वाली हैं, इस वजह से उनका नाम “द ज़ाम्बोआंगिनियन फाइटर” पड़ा। उनका जन्म एक साधारण किसान परिवार में हुआ। युवावस्था तक उन्होंने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग नहीं ली थी। अच्छे भविष्य और नौकरी की चाह में वो मनीला आकर मौकों की तलाश में जुट गईं। तभी उन्होंने बॉक्सिंग और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स शुरु किया।
ट्रेनिंग की वजह से उन्हें आत्मविश्वास, अनुशासन और खुद पर कंट्रोल करना आया। मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के प्रति लगाव की वजह से उन्होंने प्रोफेशनल बनने का सोचा। टोरेस फिलहाल फिलीपीनो वर्ल्ड चैंपियन और ONE के दिग्गज एथलीट रीन कैटलन की देखरेख में ट्रेनिंग करती हैं। वो 2017 में ONE Championship डेब्यू करने में कामयाब रहीं।
डेब्यू मुकाबले में उन्होंने थाई सुपरस्टार रिका इशिगे को सबमिशन के जरिए उनके घरेलू दर्शकों के सामना हराकर तहलका मचा दिया था। उसके बाद जोमारी ने टॉप एथलीट्स के खिलाफ दो जीत और हासिल की।