16 नवंबर को ONE 173 के लिए युया वाकामत्सु vs. जोशुआ पैचीओ, डेनिस ज़ाम्बोआंगा vs. अयाका मियूरा वर्ल्ड टाइटल मैचों की घोषणा
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन ONE Championship (ONE) ने आज ONE 173 के लिए दो और वर्ल्ड टाइटल मैचों की घोषणा की, जिसका लाइव प्रसारण रविवार, 16 नवंबर को जापान की राजधानी टोक्यो के एरियाके एरीना से किया जाएगा।
ONE फ्लाइवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन युया “लिटल पिरान्हा” वाकामत्सु पहली बार अपने खिताब को डिफेंड करने उतरेंगे, जब उनकी टक्कर मौजूदा ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन जोशुआ “द पैशन” पैचीओ से होगी।
इसके अलावा नई ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन डेनिस “द मेनेस” ज़ाम्बोआंगा अपनी बेल्ट का बचाव #2 रैंक की कंटेंडर अयाका “ज़ोम्बी” मियूरा के खिलाफ करेंगी।
आप ePlus पर जाकर ONE 173 की टिकटों को खरीद सकते हैं।
ONE फ्लाइवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन युया वाकामत्सु ने कहा: “मैं जापान में फिर से फाइट करने के लिए उत्साहित हूं। जोशुआ पैचीओ एक मजबूत, संपूर्ण चैंपियन हैं, लेकिन मुझे विश्वास है कि अगर मैं फोकस्ड रहूं तो मैं जीत सकता हूं। मैंने अपनी पूरी जिंदगी इस बेल्ट के लिए फाइट की है और मैं इसे आसानी से जाने नहीं दूंगा। मैं अपना सब कुछ दूंगा और साबित करूंगा कि मैं एक सच्चा चैंपियन हूं। मैं जापानी फैंस के सामने जीत हासिल करूंगा। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद!”
ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन जोशुआ पैचीओ ने कहा: “भार वर्ग में ऊपर जाना मेरे लिए एक बहुत बड़ा कदम है, लेकिन सबसे पहले मैं इसे एक शानदार अवसर के रूप में देखता हूं। अपने करियर के इस मुकाम पर मेरे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। मेरे पास सिर्फ बढ़ने और खुद को परखने का मौका है। मैं भगवान का शुक्रिया करता हूं और चाट्री (सिटयोटोंग) और ONE Championship का सच में आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर इस चुनौती के लिए भरोसा किया है और मैं इसे पूरी तरह से अपनाने के लिए उत्साहित हूं।”
ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन डेनिस ज़ाम्बोआंगा ने कहा: “इस अवसर के लिए ONE Championship का धन्यवाद। मुझे विश्वास है कि भगवान का समय हमेशा सही होता है और मुझे गर्व है कि जापान में अयाका मियूरा के खिलाफ इस बेल्ट को डिफेंड कर रही हूं। वो एटमवेट डिविजन की सबसे मजबूत ग्रैपलर्स में से एक हैं और मैंने देखा है कि वो अपने ग्राउंड गेम के साथ कितनी निरंतर हैं। मेरी तैयारी में अभी भी एक लंबा रास्ता है, लेकिन मैं मेहनत करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होकर दिखाने के लिए। मैं ये टाइटल जापान ले जाऊंगी और इसे गर्व के साथ फिलीपींस वापस घर लाऊंगी।”
दो रैंक की विमेंस एटमवेट कंटेंडर अयाका मियूरा ने बताया: “मुझे जापान में वर्ल्ड टाइटल मैच मिलने का गर्व है, जहां मैं पैदा हुई और पली-बढ़ी हूं। अचानक मिले इस अवसर के लिए चाट्री का बहुत धन्यवाद। स्ट्रॉवेट डिविजन में मेरा काम अभी अधूरा है इसलिए मैं घर पर ये एटमवेट बेल्ट जीतकर जापानी फाइटर्स की ताकत साबित करूंगी। उन सभी फैन्स को धन्यवाद जिन्होंने मेरा साथ दिया है। मैं इस मौके को भुनाऊंगी और मुस्कराते हुए बेल्ट वापस लाऊंगी। कृपया 16 नवंबर को ONE 173 में मेरा साथ दें।”
वाकामत्सु ने इस साल मार्च महीने में जापान में हुए ONE 172 के एक बहुप्रतीक्षित मैच में ONE इतिहास के सबसे सम्मानित और प्रभावशाली फ्लाइवेट मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस को हराकर वेकेंट (रिक्त) ONE फ्लाइवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
अब अपने सपनों को पूरा करने के ठीक सात महीने के बाद “लिटल पिरान्हा” बेल्ट का बचाव पैचीओ के खिलाफ अपने घर पर करेंगे, जो कि सात बार के ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन हैं।
कई महीनों तक घुटने की चोट के चलते बाहर होने के बाद फिलीपीनो स्टार ने वापसी की और फरवरी में हुए ONE 171 में डिविजन के अंतरिम चैंपियन जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स को हराकर बेल्ट्स को यूनिफाई किया।
अब ONE 173 में पैचीओ के पास दो डिविजन के MMA वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है।
वहीं ज़ाम्बोआंगा ने जनवरी में हुए ONE Fight Night 27 में यूक्रेनियाई कंटेंडर एल्योना रसोहायना को मात देकर ONE अंतरिम विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड टाइटल जीता। फिर चोट के चलते स्टैम्प फेयरटेक्स द्वारा टाइटल छोड़ने के चलते ज़ाम्बोआंगा अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बन गईं।
16 नवंबर को फिलीपीना सुपरस्टार अपनी चैलेंजर के घरेलू मैदान पर जाकर पहली बार बेल्ट का बचाव करने उतरेंगी।
उभरती हुई स्टार मियूरा ने स्ट्रॉवेट डिविजन से एटमवेट में आने के बाद से एक भी मैच नहीं हारा है और वो लगातार पांच मैचों को अपने नाम कर चुकी हैं। 18 जुलाई को हुए ONE Friday Fights 116 में जूलियाना ओटालोरा को पहले राउंड में सबमिशन से हराकर उन्होंने वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल किया।
आपको बता दें कि ONE 173 को एक जबरदस्त ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच हेडलाइन करेगा, जिसमें मौजूदा चैंपियन सुपरबोन का सामना अंतरिम टाइटल विजेता मासाकी नोइरी से होगा। इसके अतिरिक्त कार्ड के ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल रीमैच में डिफेंडिंग चैंपियन “रग रग” ओमार केन का सामना दो डिविजन के चैंपियन एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन से होगा। वहीं मिडलवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में दो बार के ADCC वर्ल्ड चैंपियन जियानकार्लो बोडोनी की टक्कर दो बार के IBJJF वर्ल्ड चैंपियन रफाएल लोवाटो जूनियर से होगी।
अन्य बाउट्स की घोषणा जल्द की जाएगी।