ONE ने ‘The Apprentice: ONE Championship Edition’ के दूसरे सीजन के लिए 5 नए स्पॉन्सर्स की घोषणा की  

TAP_PR_1200x800px 1

दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन, ONE Championship, ने रियलिटी सीरीज “The Apprentice: ONE Championship Edition” के दूसरे सीजन के लिए 5 नए स्पॉन्सर्स की घोषणा की है।

दूसरे सीजन के लिए Qatar Airways, Ooredoo Qatar, Indosat Ooredoo Hutchison (Indosat), TUMI और Katara Hospitality ने ONE के साथ पार्टनरशिप की है। स्पॉन्सर्स की इस लिस्ट में Singapore Tourism Board और Media City Qatar पहले से शामिल हैं।

दूसरे सीजन की शूटिंग की शुरुआत सिंगापुर और कतर में हो चुकी है। Katara Hospitality के रैफल्स और दोहा के फेयरमोंट होटल में शूटिंग की जा रही है। इस शो को Refinery Media और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर कैरेन सीह डायरेक्ट कर रही हैं, जिन्होंने पहले सीजन को डायरेक्ट करते हुए अवॉर्ड भी दिलाया था।

ONE Championship के चीफ कमर्शियल ऑफिसर, हरि विजयराजन ने कहा: “हम ‘The Apprentice: ONE Championship Edition’ के दूसरे सीजन से जुड़े नए स्पॉन्सर्स का स्वागत कर बहुत उत्साहित हैं और उनका साथ इस सीरीज को एक बार फिर सफल बनाने में अहम योगदान देगा। शूटिंग के दौरान भी ड्रामा साफ देखा जा रहा है इसलिए ये सीजन फैंस का भरपूर मनोरंजन करने वाला है। मैं अपने सभी पार्टनर्स का धन्यवाद करना चाहता हूं कि वो The Apprentice के दूसरे सीजन और ONE Championship को एक प्रोमोशन के रूप में आगे बढ़ने में मदद कर रहे होंगे।”

Qatar Airways Group के चीफ एग्जीक्यूटिव अकबर अल बकर ने कहा: “हम ONE Championship के साथ पार्टनरशिप को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि ‘The Apprentice: ONE Championship Edition’ के माध्यम से हम कतर में बढ़ते बिजनेस परिदृश्य को दिखा पाएंगे। ये साझेदारी बहुत ही शानदार मौका है, जिसके जरिए हम कतर के इंस्फ्रास्ट्रकचर के अलावा बढ़ते हुए बिजनेस साथ-साथ उभरते हुए बिजनेस हब के रूप में भी देश की छवि को आगे बढ़ाएगा।

Ooredoo Group के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अज़ीज़ फाख्रू ने कहा: “Ooredoo एक वैश्विक ब्रैंड है, जिसके दुनिया में 158 मिलियन से भी अधिक उपभोक्ता हैं और हम हमेशा नए आइडियाज़ पर काम करते हुए उपभोक्ताओं को अच्छी सेवाएं देने की कोशिश करते हैं। The Apprentice की चुनौतियों को पार करने के लिए उम्मीदवारों को क्रिएटिव, बदलावों से सामंजस्य बैठाने वाला और परिवर्तनात्मक होना चाहिए। ये सभी गुण Ooredoo के काम करने के तरीके से मेल खाते हैं। इस शो का हिस्सा बनना हमारे अंदर परिवर्तन की चाह और दूरसंचार इंडस्ट्री में आगे बढ़ने की चाह को दर्शाता है। हम उन सभी आइडियाज़ को देखने को भी उत्साहित हैं, जो शो के उम्मीदवार हमारे सामने लाने वाले हैं।”

Indosat Ooredoo Hutchison के प्रेसिडेंट डायरेक्टर और CEO विक्रम सिन्हा ने कहा: “Indosat की रणनीति उन ग्लोबल ब्रैंड्स के साथ पार्टनरशिप को अधिक तवज्जो देने की होती है, जिनका काम करने का तरीका हमसे मेल खाता है। ONE के साथ पार्टनरशिप से हम इस क्षेत्र में ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाना चाहते हैं। हमारा लक्ष्य लोगों को वर्ल्ड-क्लास डिजिटल सेवाएं देना, सभी इंडोनेशियाई लोगों से जुड़ना और उन्हें प्रेरित करना है।”

TUMI APAC और मिडल ईस्ट के उपाध्यक्ष एडम हर्शमैन ने कहा: “हम ONE Championship और खासतौर पर ‘The Apprentice: ONE Championship Edition’ फ्रैंचाइज़ी के साथ TUMI की पार्टनरशिप को जारी रखने से बहुत खुश हैं। हमने पिछले सीजन में इस शो और उम्मीदवारों के साथ पार्टनरशिप के जरिए TUMI के सबसे पहले लग्जरी ई-स्पोर्ट्स बैग लॉन्च किए, जिसे मार्केट से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। TUMI इन्हीं उम्मीदवारों से प्रेरित होकर इस सफर को जारी रखने का निर्णय ले रहा है।”

रैफल्स और फेयरमोंट दोहा के मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिश्चियन हर्ट ने कहा: “हम रैफल्स और फेयरमोंट दोहा में ‘The Apprentice: ONE Championship Edition’ की मेजबानी कर बहुत खुश हैं। एंटरटेनमेंट टेलीविजन बिजनेस की बात की जाए तो इस शो का फॉर्मेट समानार्थी है। 2022 FIFA वर्ल्ड कप के कारण लोग Katara Towers से पहले से वाकिफ हैं क्योंकि उस टूर्नामेंट में इस जगह को बहुत बार दिखाया गया था।

“हम उस टूर्नामेंट के बाद भी The Apprentice में इस सफलता के दौर को जारी रखते हुए दिखाना चाहते हैं कि कतर कितना खूबसूरत देश है। हमारे पास एक बड़ा अवसर ये भी है कि हम इस शो के जरिए यहां के बिजनेस करने के तरीके और यहां की सुविधाओं से भी सबको अवगत करा पाएंगे, जो लोगों को टीवी पर देखने को मिलेंगी। हम अपनी सेवाओं से सबको वाकिफ करा पाएंगे, लेकिन इसके अलावा हमें बिजनेस कर रहे युवाओं को भी सपोर्ट करना होगा, जिससे उन्हें आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिले।”

पहले सीजन की तरह The Apprentice के दूसरे सीजन में भी दुनिया भर से आए उम्मीदवार भाग लेंगे, जिन्हें बिजनेस के अलावा शारीरिक चुनौतियों का भी सामना करना होगा। इस सीजन में कॉम्बैट स्पोर्ट्स लैजेंड जॉन वेन पार और कई ONE एथलीट्स भी नज़र आएंगे, जिनमें स्टैम्प फेयरटेक्स, लियाम हैरिसन और रुओटोलो ब्रदर्स का भी नाम शामिल है।

एक खास बात ये है कि एक ONE वर्ल्ड चैंपियन भी इस सीजन में एक उम्मीदवार होगा, जो एक साल सिंगापुर में स्थित ONE के हेडक्वार्टर्स में चाट्री सिटयोटोंग के अंडर काम करने और ढाई लाख यूएस डॉलर्स का जॉब ऑफर पाने के लिए दूसरे उम्मीदवारों को चुनौतियां देगा। इस उम्मीदवार का नाम और अन्य प्रतिभागियों के बारे में जानकारी बाद में उपलब्ध कराई जाएगी।

पहले सीजन में 13 एपिसोड थे, जिनकी शुरुआत मार्च 2021 में हुई और पूरे शो को सिंगापुर में शूट किया गया था। पिछले साल शो को Netflix पर दुनिया के 150 से भी अधिक देशों में रिलीज़ किया गया। ये शो सिंगापुर और इंडोनेशिया के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टॉप-10 शोज़ में शामिल रहा और दुनिया के कई अन्य देशों में भी ट्रेंड कर रहा था। पहले सीजन को अमेरिका और कनाडा में Prime Video पर भी लॉन्च किया गया था।

प्रेस रिलीज़ में और

ONE 168 Key Art
ONE DPGMedia 1200X800
RDR AnatolyMalykhin Faceoff 1920X1280 scaled
ChatriSityodtong 166PressCon scaled
ONE U NEXT 1422X800
ONE165 Poster
ONE 2024 US Events
ONEFridayFights46 PPV 1120X630
ONEChampionship SkySports 1200X800
166Qatar StadiumShot 1200X800
ONE DirecTV 1430X800
ONE BruceLeeFoundation 1200X800