स्टेला हेमेट्सबर्गर ने धमाकेदार फाइट में जैकी बुंटान को चौंकाया, विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीतकर रचा इतिहास
स्टेला हेमेट्सबर्गर ने शनिवार, 6 सितंबर को ऑस्ट्रिया की पहली ONE वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया।
26 वर्षीय स्टार ने किकबॉक्सिंग क्वीन जैकी बुंटान को ONE Fight Night 35 में सर्वसम्मत निर्णय से हराकर वेकेंट (रिक्त) ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया। इस इवेंट का लाइव प्रसारण थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से किया गया।
हेमेट्सबर्गर पहली बार स्ट्राइकिंग जगत के शिखर पर मुकाबला करने के अनुभव से रुबरु हुईं, जब पहले राउंड में बुंटान का राइट हैंड लगने से उनकी नाक से खून बने लगा।
इस स्ट्राइक ने फिर मानो RS-GYM और Phuket Fight Club की प्रतिनिधि को जगा दिया और उन्होंने मौजूदा ONE विमेंस स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन को दो मौकों पर दो शॉर्ट राइट पंचों से गिराया।
दोनों ही बार बुंटान मैट पर गिरीं और रेफरी ने आठ काउंट शुरु किया। लेकिन वो दोनों मरतबा खड़ी होने में सफल रहीं।

स्कोरकार्ड्स में पिछड़ने के बाद फिलीपीनो-अमेरिकी सुपरस्टार ने दूसरे और तीसरे राउंड में अपने ट्रेड मार्क राइट पंच-लेफ्ट हुक कॉम्बिनेशन लगाए। इस वजह से हेमेट्सबर्गर के चेहरे पर चोट के निशान साफ-साफ नजर आ रहे थे।
लेकिन उनका जज्बा कम होने का नाम नहीं ले रहा था।
चौथे राउंड में ऑस्ट्रियाई स्टार ने बुंटान पर जैब और राइट हैंड्स से वार किए। कैलिफोर्निया निवासी फाइटर ने कुछ पंचों को सहा और कुछ से बचने में सफल रहीं। मगर हेमेट्सबर्गर की किक्स ने उन्हें आगे रखा।

जब चौथे और पांचवें राउंड के लिए दोनों उठीं तो उन्हें पता था कि जीत के लिए क्या करना है और उसके बाद रिंग में पूरी ताकत लगा दी।
हेमेट्सबर्गर ने बॉडी किक्स जड़ीं, जिनकी वजह से बुंटान साइड होने पर मजबूर हो गईं। बदले में फिलीपीनो-अमेरिकी सुपरस्टार ने बॉक्सिंग कॉम्बिनेशन का सहारा लिया।
दोनों ने अंत तक पीछे हटने का नाम नहीं लिया और रिंग में सब कुछ झोंक दिया।
अंत में तीनों जजों ने सर्वसम्मत निर्णय से हेमेट्सबर्गर को विजेता घोषित किया।
ऑस्ट्रियाई स्टार ना सिर्फ डिविजन की चैंपियन बन गईं बल्कि उन्होंने अपने करियर रिकॉर्ड को 9-1 कर लिया है। ऐसा करते हुए उन्होंने साबित किया कि ONE Friday Fights सीरीज से शिखर तक पहुंचा जा सकता है।
