ONE Fight Night 39 के लिए बोकांग मासूनयाने Vs. रयोहेई कुरोसावा स्ट्रॉवेट MMA मैच की घोषणा
स्ट्रॉवेट MMA डिविजन के तीन रैंक के कंटेंडर और एक धाकड़ जापानी फाइटर के बीच शनिवार, 24 जनवरी को होने वाले ONE Fight Night 39 के लिए धमाकेदार मैच का ऐलान कर दिया गया है।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में बोकांग “लिटल जायंट” मासूनयाने की टक्कर रयोहेई कुरोसावा से होगी।
अपनी शानदार स्पीड और शारीरिक क्षमता के लिए चर्चित मासूनयाने ने स्ट्रॉवेट डिविजन में 4-2 का अच्छा रिकॉर्ड कायम किया है, जिसमें पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर रेने कैटलन के खिलाफ आया 37 सेकंड वाला हेड किक नॉकआउट भी शामिल है।
उन्हें हाल ही में फ्लाइवेट डिविजन में फाइट करते देखा गया, जहां उन्हें सांझार “टोरनेडो” ज़किरोव के खिलाफ सर्वसम्मत निर्णय से हार मिली। लेकिन उन्होंने तीन राउंड तक अपने विरोधी को कड़ी टक्कर दी।
अब “लिटल जायंट” स्ट्रॉवेट डिविजन में वापस आकर अपनी स्थिति को पहले से ज्यादा मजबूत करना चाहेंगे।
32 वर्षीय कुरोसावा की बात करें तो उनके नाम 20-4 का लाजवाब रिकॉर्ड है और वो Pancrase स्ट्रॉवेट चैंपियन रह चुके हैं। अपने देश में लगातार पांच मैच जीतने, जिसमें चार फिनिश शामिल हैं, के बाद ONE Championship के मैचमेकर्स का ध्यान उन पर गया और उन्हें ONE Friday Fights में फाइट करने का मौका मिला।
कुरोसावा ने उस मौके का भरपूर फायदा उठाया। सितंबर में हुए ONE Friday Fights 124 में कुरोसावा ने फिलीपीना स्टार जेसन मिरालपेज़ को तीन राउंड तक परेशान कर सर्वसम्मत निर्णय से जीत पाने में सफलता अर्जित की।
फिलहाल स्ट्रॉवेट डिविजन पर जोशुआ “द पैशन” पैचीओ का राज है और इस मैच में साफ हो जाएगा कि मासूनयाने और कुरोसावा में से कौन इस खिताबी मैच की तरफ आगे बढ़ेगा।