ONE Friday Fights 125 – सभी फाइट्स के लाइव नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स
इस महीने वीकली एशिया प्राइमटाइम इवेंट सीरीज के कुछ शानदार आयोजनों के बाद ONE Championship की वापसी ONE Friday Fights 125 के साथ हो रही है।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा 19 सितंबर को बैंकॉक, थाईलैंड से ONE Friday Fights 125 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें शामिल करीब दो दर्जन मॉय थाई स्टार्स और MMA फाइटर्स छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।
मेन इवेंट में पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर सैमापेच फेयरटेक्स हार के सिलसिले का अंत कर डिविजन की टॉप पांच रैंकिंग्स में शामिल होना चाहेंगे।
लेकिन उसके लिए उन्हें एल्ब्रस ओसमानोव के रूप में एक मजबूत रूसी प्रतिद्वंदी को शिकस्त देनी होगी, जो खुद जीत के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।
इसके अलावा फीचर मुकाबले में Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोंगचाई चानेडोनमुएंग एक और नॉकआउट प्रदर्शन करने की फिराक में होंगे। लेकिन उनकी टक्कर पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर वॉल्टर गोंसाल्वेस से होगी, जो कि पहले रोडटंग जित्मुआंगनोन और सुपरलैक जैसे धुरंधरों से भिड़ चुके हैं। अब वो स्ट्रॉवेट डिविजन में आकर यहां अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं।
आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।