ONE 173 में नडाका बने पहले ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन
रविवार, 16 नवंबर को जापान की राजधानी टोक्यो में नडाका योशीनारी ने इतिहास रचा।
24 वर्षीय जापानी एथलीट ने ONE 173: Superbon vs. Noiri में थाई स्टार नमसुरिन चोर केटविना को पांच राउंड तक छकाया और एरियाके एरीना में सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल कर पहला ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनने का कारनामा किया।
फाइट की शुरुआत से ही दस बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने फाइट में दबदबा बनाकर रखा। Eiwa Sports Gym के प्रतिनिधि ने नमसुरिन को फेक मूव्स के झांसे में फंसाया और बेहतरीन तरीके से काउंटर किया।

नमसुरिन ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए दूसरे राउंड में वापसी की। उन्होंने जापानी प्रतिद्वंदी पर पंच और एक बेहतरीन ओवरहैंड राइट से वार किया। नडाका ने भी कई मौकों पर शानदार बचाव किया।
तीसरे राउंड तक अंतर साफ नजर आ रहा था। नमसुरिन स्ट्राइक्स लगा रहे थे, मगर नडाका के वार की बात ही कुछ और थी। कई बार के वर्ल्ड चैंपियन ने कॉम्बिनेशन, लो किक्स से लेकर हाई स्ट्राइक्स सब कुछ इस्तेमाल किया।
जापानी वॉरियर की आक्रामकता चौथे राउंड में जारी रही। उन्होंने थाई स्टार पर पंचों, किक्स व स्टेप-इन नी से वार किए।
पांचवें राउंड में भी बाकी चार राउंड की कहानी देखने को मिली। नडाका मूव करते रहे, फेक मूव्स लगाए, वार किए और कंट्रोल बनाकर रखा। वहीं नमसुरिन ने इतने वार के बाद भी प्रयास करना जारी रखा। जब आखिरी घंटी बजी तो किसी के मन में कोई संदेह नहीं था कि विजेता कौन होगा।
तीनों जजों ने नडाका के पक्ष में फैसला सुनाया और इससे उनका रिकॉर्ड 66-6 हो गया। इस शानदार जीत ने उन्हें पहला ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बना दिया। इसके अतिरिक्त 24 वर्षीय स्टार की ये लगातार 40वीं जीत रही।
जापान के सबसे महान मॉय थाई फाइटर के लिए ये सिर्फ बेल्ट नहीं थी बल्कि उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी स्टेज पर खुद को साबित किया।