किकबॉक्सिंग चैंपियन जैकी बुंटान ONE Fight Night 35 के मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच में स्टेला हेमेट्सबर्गर का सामना करेंगी
ONE Fight Night 35 के मेन इवेंट में वेकेंट (रिक्त) ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगा होगा।
6 सितंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाले इवेंट में मौजूदा ONE विमेंस स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जैकी बुंटान दो खेलों में सफलता पाने के लिए उभरती हुई ऑस्ट्रियाई सनसनी स्टेला हेमेट्सबर्गर से भिड़ेंगी।
27 वर्षीय बुंटान का दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अब तक का सफर शानदार रहा है। उन्होंने 2021 में अपना प्रमोशनल डेब्यू करते हुए लगातार जीत प्रभावशाली जीत हासिल कीं।
अप्रैल 2022 में फिलीपीनो-अमेरिकी स्टार का सामना पहले ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए स्मिला संडेल से हुआ और कड़ी टक्कर देने के बावजूद उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से हार का सामना करना पड़ा।
उसके बाद बुंटान कड़ी ट्रेनिंग में जुट गईं ताकि अपने खेल की खामियों को दूर कर पहले से बेहतर बना जा सके।
फिर लगातार तीन मैचों में जीत हासिल करने के बाद उन्होंने स्ट्राइकिंग दिग्गज अनीसा मेक्सेन को हराकर पहला स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग खिताब जीता और ये उनके प्रोफेशनल करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।
Boxing Works टीम की स्टार के पास अब दो खेलों की ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने का सुनहरा मौका है, लेकिन इसके लिए उन्हें ONE Fight Night 35 में एक शानदार प्रतिद्वंदी की चुनौती को पार करना होगा।
हेमेट्सबर्गर की बात करें तो उन्होंने एमेच्योर करियर में शानदार प्रदर्शन करने के बाद प्रोफेशनल करियर में बेहतरीन काम किया।
ऑस्ट्रियाई स्टार ने पिछले साल अक्टूबर में हुए ONE Friday Fights 82 में डेब्यू करते हुए चेलिना चीरिनो पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल कर ग्लोबल स्टेज पर दस्तक दी।
उसके बाद हेमेट्स बर्गर ने निर्णय से एक और जीत दर्ज की और फिर अप्रैल महीने में वैनेसा रोमानोव्स्की को पहले राउंड में स्टॉपेज से हराया।
उस नॉकआउट की बदौलत 25 वर्षीय स्टार ने छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट जीता और ONE Championship के ग्लोबल रोस्टर में जगह बनाई। अब वो साबित करने के लिए तैयार हैं कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर्स में से एक हैं।
हेमेट्सबर्ग और बुंटान की वर्ल्ड टाइटल भिड़ंत जितनी भी देर चले बहुत ही जोरदार रहने वाली है।
कैलिफोर्निया निवासी एथलीट को अपने ताकतवर पंच और टाइमिंग के लिए जाना जाता है। वहीं हेमेट्सबर्गर एक के बाद एक कई सारे वार करने में विश्वास रखती हैं।
ऐसे में फैंस को 6 सितंबर के दिन जोरदार मैच देखने को मिलेगा।