एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ को ONE Fight Night 35 में स्टेला हेमेट्सबर्गर के वर्ल्ड टाइटल मैच में अच्छे प्रदर्शन की पूरी उम्मीद – ‘उनका समय आ गया है’
मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ को स्टेला हेमेट्सबर्गर में एक ट्रेनिंग पार्टनर से कहीं बढ़कर एक योद्धा और ऑस्ट्रिया की पहली ONE वर्ल्ड चैंपियन नजर आती हैं।
शनिवार, 6 सितंबर को हेमेट्सबर्ग का सामना ONE Fight Night 35 के मेन इवेंट में ONE विमेंस स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जैकी बुंटान से होगा। जीतने वाली एथलीट लुम्पिनी स्टेडियम से ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन के रूप में बाहर निकलेंगी।
रोड्रीगेज़ के लिए Phuket Fight Club की साथी द्वारा वर्ल्ड टाइटल मैच हासिल करने के मौके से वो गदगद हैं। ट्रेनिंग पार्टनरशिप से शुरु हुआ सफर अब गहरी दोस्त में तब्दील हो गया है।
रोड्रीगेज़ ने इस बारे में कहा:
“पहली बार हुई मुलाकात के बाद से हमारी अच्छी बनती है। हम काफी समय से एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं, लेकिन जब मैं थाईलैंड वापस आई तो वो वहां पर थीं और हमारी मुलाकात हुई।
“तब से हमारी अच्छी दोस्ती है। हमारा कनेक्शन बढ़िया है और मुझे उनके काम और विकास पर बहुत भरोसा है।”
हेमेट्सबर्गर ONE Championship में आने के बाद से ही शानदार रही हैं। उन्होंने 3-0 का परफेक्ट रिकॉर्ड बनाया, जिसमें वैनेसा रोमानोव्स्की के खिलाफ आई पहले राउंड की नॉकआउट जीत के बाद कॉन्ट्रैक्ट जीतना भी शामिल है।
26 वर्षीय स्टार ONE वर्ल्ड चैंपियन वाली उपलब्धि हासिल करने से एक जीत दूर हैं।
ब्राजीलियाई मॉम चैंपियन ने कहा:
“स्टेला अपने सपनों के लिए कड़ी मेहनत करती हैं। वो तकनीकी रूप से सक्षम हैं और किकबॉक्सिंग स्टाइल होने की वजह से आक्रामक भी हैं। मुझे उनके लिए बहुत खुशी है कि उन्हें अपना काम दिखाने का मौका मिल रहा है।
“वो शानदार इंसान हैं, जो दूसरों की मदद करती हैं। मेरे पास उनकी तारीफ करने के लिए शब्द नहीं हैं।”
रोड्रीगेज़ को हेमेट्सबर्गर के सफर में अपनी कहानी दिखाई देती है।
जब ब्राजीलियाई सुपरस्टार ने प्रमोशनल डेब्यू में स्टैम्प फेयरटेक्स को चैलेंज करते हुए ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था।
उन्होंने बताया:
“उनकी आने के बाद तीन बेहतरीन फाइट्स हुई हैं। वो अब टाइटल के लिए फाइट करना डिजर्व करती हैं। वो इस फाइट के लिए तैयार हैं। अब उनका समय आ गया है।
“यही चीज मेरे साथ भी हुई थी। काफी लोगों ने मेरी जीत पर भरोसा नहीं किया। लेकिन मैं वहां गई, काम किया और फतह हासिल की। वो बहुत मेहनत करती हैं और चैंपियन बनना चाहती हैं।”
रोड्रीगेज़ को भरोसा है कि बुंटान के चैलेंज के लिए तैयार हैं हेमेट्सबर्गर
एक तरफ एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ को स्टेला हेमेट्सबर्गर की काबिलियत पर भूरा भरोसा है, लेकिन वो जानती हैं कि उनकी टीम की एथलीट के सामने चुनौती काफी बड़ी है।
बुंटान एक बेहतरीन रिकॉर्ड के साथ इस वर्ल्ड टाइटल मैच में उतरेंगी। फिलीपीनो-अमेरिकी स्टार ने टॉप एथलीट्स के खिलाफ 7-1 का बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया है और उन्होंने ONE 169 में अनीसा मेक्सेन को हराकर पहला स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग खिताब जीता था।
रोड्रीगेज़, हेमेट्सबर्गर की इस चुनौती से पूरी तरह अवगत हैं:
“मैं जानती हूं कि ये फाइट आसान नहीं होगी। उनमें काफी विकास हुआ है और उनमें चैंपियन बनने की काबिलियत है। अपनी आखिरी मॉय थाई फाइट में उन्होंने दिखाया कि क्यों वो तैयार हैं।
“यही मैं और सब देखना चाहते हैं। मैं खुद उनके आक्रामक रवैये को ट्राई कर रही हूं। वो कभी नहीं रुकतीं।”
हेमेट्सबर्गर द्वारा उनके सपने को पूरा करने की बात रोड्रीगेज़ को खुशी से भर रही है। ONE Championship गोल्ड हासिल करने के अनुभव की वजह से वो जानती हैं कि इसके उनकी दोस्त के लिए क्या मायने होंगे।
एटमवेट मॉय थाई चैंपियन ने बताया:
“जब मैं स्टेला को बेल्ट जीतते देखूंगी तो वैसा ही महसूस होगा, जैसा मुझे पहली बार टाइटल जीतने पर हुआ था। मुझे खुद पर, अपनी टीम और हमारे द्वारा की गए मेहनत पर गर्व होगा।
“मुझे उनके काम, अभी तक के सफर और दृढ़ निश्चय पर पूरा भरोसा है। वो जानती हैं कि उन्होंने यहां पहुंचने के लिए क्या किया है।”