क्रिश्चियन ली ने सायिद गुसेन को हराकर जीता ONE लाइटवेट ग्रां प्री खिताब

DC DUX_1282

क्रिश्चियन ली “द वारियर” के पास एक चमकदार नई बेल्ट आ गई है जो उन्होंने ONE: CENTURY PART I में हुए ONE लाइटवेट ग्रां प्री फाइनल में सायिद गुसेन अर्सलानएलीएव “डागी”को हराकर हासिल की है।

“द वारियर” ने सिर्फ 10 दिन के नोटिस पर इस फाइनल मुकाबले के लिए अपनी स्वीकृति दी थी। इसके बाद भी उन्होंने रविवार, 13 अक्टूबर को जापान के टोक्यो के प्रसिद्घ रयोगोकू कोकुगिकन में हुए अपने लाइटवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट मुकाबले में सर्वसम्मत निर्णय से “डागी” पर जीत हासिल करते हुए अपनी योग्यता साबित कर दी।

👑 LIGHTWEIGHT KING 👑

👑 LIGHTWEIGHT KING 👑ONE Lightweight World Champion Christian Lee overcomes "Dagi" Arslanaliev in a three-round thriller to win the inaugural ONE Lightweight World Grand Prix!📺: Check local listings for global broadcast details📱: Watch on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop Official Merchandise 👉 http://bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Saturday, October 12, 2019

एक्शन के पहले राउंड में ली काफी तेज व अग्र थे। तुर्की एथलीट ने भारी हिटिंग और गति के साथ उन्हें उत्तजेजित कर दिया था। वह ली पर लगातार हमले करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ली ने दिखाया कि वह उनके लिए कुछ नहीं है। उन्होंने तुर्की एथलीट से अपनी दूरी को कम किया और फिर पंचों से हमला शुरू कर दिया।

“डागी” अपने हमलों में बहुत अधिक ताकत लाने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने ऊपर की ओर एक क्लिपिंग के साथ ली को गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने एक टेकडाउन के साथ पीछा किया, लेकिन सिंगापुर नायक ने अच्छी तरह से रैली की और राउंड के खत्म होने में एक मिनट बचने पर उन्होंने डागी को कैनवास पर गिरा दिया। इससे उन्हें पूरा माउंट मिल गया और उन्होंने पंचों की बारिश कर दी।

Christian Lee

दूसरे राउंड में भी ली का अथक दबाव अर्सलानअलीएव को पूरी तरह से थका देता है। इसके बाद ली ने अजरबैजान न-जीई ग्रेपलिंग चैंपियन पर हावी हो गए, लेकिन “डागी” जैसे-तैसे बच निकले। ली ने फिर से तुर्की फाइटर पर हमले करना शुरू कर दिया, लेकिन इस बार इस्तांबुल निवासी पूरी तरह से थक गया और “द वारियर” ने पूरा राउंड अपने हक में खत्म किया।

अर्सलानअलीएव ने दमदार पंचों के साथ तीसरे राउंड में बाउट को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया, लेकिन विश्व चैंपियन ने शॉट्स को अच्छी तरह से टैकल किया और अपने ग्रेप-फर्स्ट गेम प्लान में वापस आ गए। ली “डागी” को फिर से मैट पर ले गए और उन पर अपना दबाव बना लिया।

इसके बाद अर्सलानअलीएव झूलते हुए फिर से खड़े हो गए, लेकिन 21 वर्षीय सिंगापुरी ने उन्हें फिर से नीचे गिरा दिया और चौथी बार उन पर हावी हो गए। ली ने तुर्की एथलीट की पीठ पर लगातार हमले किए और इस्तांबुल मूल के शरीर के लिए तीसरे राउंड की लैंडिंग को दोहराया।

Christian Lee

यह सिंगापुर के युवा फाइटर के लिए प्रतियोगिता को समाप्त करने का एक प्रमुख तरीका था। इस जीत ने उनके रिकॉर्ड को 13-3-0 कर दिया और ONE लाइटवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम कर लिया। इतना ही उन्होंने The Home Of Martial Arts में अपनी विरासत को सर्वश्रेष्ठ लाइटवेट के रूप में स्थापित किया है।

न्यूज़ में और

Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled
AndradeBaatarkhuu
Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled
Marcelo Garcia Masakazu Imanari ONE 170 29
Phetjeeja Lukjaoporongtom Kana Morimoto ONE 172 3 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Aaron Canarte ONE Fight Night 27 3
Fabricio Andrade gets emotional after winning world title at ONE Fight Night 7
BamparaKouyate ShadowSinghaMawynn 18 scaled
helena
Yodlekpet AnarMammadov 1920X1280 scaled
kanaNadaka