22 जुलाई को ONE हीरो सीरीज के लिए हुई 10-बाउट कार्ड की पुष्टि

Wang Jing Jia defeats Wan Jian Ping via rear-naked choke at ONE Hero Series April

चीन के सबसे अधिक प्रतिभाशाली उभरते सितारे अगले सोमवार यानी 22 जुलाई को ONE हीरो सीरीज़ (ओएचएस) के रूप में बीजिंग में वापसी करेंगे।

जुलाई में ओएचएस में 20 एथलीट मिक्स्ड मार्शल आर्ट, किकबॉक्सिंग और मॉय थाई नियमों के तहत 10 मुकाबलों में हिस्सा लेंगे।

इवेंट में 9 नए चेहरे पहली बार रिंग में उतरेंगे। इस दौरान वो ONE Championship मैच कराने वालों को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे तथा ली झे की तहर ही मुख्य रोस्टर में एक कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे। जिन्होंने 12 जुलाई, शुक्रवार को ONE: मास्टर ऑफ डेस्टीनी से अपनी शुरुआत की थी।

नए लोग 11 अप-एंड-कॉमर्स में शामिल होंगे- जिनमें से कुछ सिर्फ एक जीत से दूर साबित हो सकते हैं कि वे प्रतियोगिता में एक कदम उठाने के लिए तैयार हैं।

Lu Rui Lei battles Luo Chao at ONE Hero Series April

मुख्य इवेंट में संगठन में सबसे अनुभवी प्रतियोगियों में से दो बैंटमवेट डिवीजन में किकबॉक्सिंग नियमों के तहत आपस में भिड़ेंगे। जैसे “द जियांगयुआन वेपन” लू रुई लेई (26-3) का सामना “एनेस्थेटिस्ट” झांग शिन (31-5) से होगा।

लू अप्रैल में लुओ चाओ के खिलाफ फेदरवेट पर जीत का फैसला लेकर आ रही है और बीजिंग के 21 वर्षीय खिलाड़ी की एक और जीत उसे बड़े शो के करीब एक कदम आगे बढ़ा देगी। जांग मई में अपने पदार्पण के बाद दूसरी बार ओएचएस पर लौटेंगे।

देखने के लिए एक और बड़ा मैच फिनिशर ली होंग लिन (4-1) और ज़ी आरयू (8-2) के बीच स्ट्रॉवेट का मुकाबला है।

बीजिंग निंगगैंगियॉ कॉम्बैट और फिटनेस क्लब के ली केवल 19 साल के है, लेकिन ओएचएस में उनके पास पहले से ही तीन मुकाबले हैं और पहले राउंड की एक जोड़ी है- फरवरी में कई जिओंग जिओंग का गर्दन के पीछे का चोक और मई में शा नी दू का एक टीकेओ।

Ze Ru defeats Li Zhe via TKO at ONE hero Series April

सिचुआन में एन्बो गेडुओ जिम से उनके 20 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी को भी अप्रैल में जल्दी काम मिल गया, जब उन्होंने जी झे को मजबूर करते हुए The Home Of Martial Arts at ONE: तकदीर के धनी में अपनी शुरुआत की।

जुलाई में ONE हीरो सीरीज की पूर्ण लाइनअप नीचे सूचीबद्ध है-

  • लू रुई लेई बनाम झांग वान शिन (ONE सुपर सीरीज किकबॉक्सिंग- फैदरवेट)
  • चांग शुआई बनाम डिंग मेंग (मिक्स्ड मार्शल आर्ट – लाइटवेट)
  • लियू मेंग यू बनाम वांग जिंग जिया (मिक्स्ड मार्शल आर्ट – बैंटमवेट)
  • लुओ चाओ बनाम झांग मेंग फी (ONE सुपर सीरीज किकबॉक्सिंग – फीदरवेट)
  • ली होंग लिन बनाम ज़ी आरयू (मिक्स्ड मार्शल आर्ट – स्ट्रॉवेट)
  • ज़ियाती ज़ुमताई बनाम फैन जियाले (मिक्स्ड मार्शल आर्ट – 63 किलोग्राम भार वर्ग)
  • हू बिन कियान बनाम झांग शुआई (ONE सुपर सीरीज मॉय थाई – बैंटमवेट)
  • ज़िया मिंग क्वान बनाम मेंग केतुओगेसी (मिक्स्ड मार्शल आर्ट – 65 किलोग्राम भार वर्ग)
  • युआन हाओ बनाम हुआंग डिंग (ONE सुपर सीरीज म्यू थाई – फ्लाईवेट)
  • वांग जियान होंग बनाम शा नी डू (मिक्स्ड मार्शल आर्ट – स्ट्रॉवेट)

न्यूज़ में और

AnissaMeksen JackieBuntan 1200X800
Suriyanlek Por Yenying Rittidet Sor Sommai ONE Friday Fights 60 14
Suriyanlek Rittidet 1920X1280
Hannah Brady Natalia Diachkova ONE Friday Fights 32 40
Hiroki Akimoto Petchtanong Petchfergus ONE163 1920X1280 4
MikeyMusumeci KadeRuotolo 1200X800
LiamHarrison Seksan 1200X800
Thongpoon PK Saenchai Timur Chuikov ONE Fight Night 19 41 scaled
MasaakiNoiri Champ 1200X800
Ben Tynan Duke Didier ONE Fight Night 21 29
Sean Climaco
Eko Roni Saputra Hu Yong ONE Fight Night 15 28 scaled