ONE Championship बैंकॉक, थाईलैंड के लुम्पिनी स्टेडियम में साल के सबसे बेहतरीन ONE Friday Fights इवेंट सीरीज के संस्करणों में से एक के लिए पूरी तरह से तैयार है।
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन द्वारा 18 जुलाई को एशिया प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 116 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें 24 MMA, मॉय थाई और किकबॉक्सिंग एथलीट्स जीतने के लिए पूरा दमखम लगा देंगे। इनमें से काफी सारे स्टार्स प्रमोशन के साथ छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम करने का प्रयास करेंगे।
एडम सोर डेचापैन और “पेटसैम” नाह्यान मोहम्मद की टक्कर मेन इवेंट में होगी। इनका सामना मई में हुए ONE Friday Fights 107 में हुआ, जहां अलिफ सोर डेचापैन के छोटे भाई ने विभाजित निर्णय से जीत हासिल की। अब दो महीने बाद दोनों की भिड़ंत 112-पाउंड मॉय थाई मुकाबले में होगी।
इसके अलावा सुपरबॉल टीडेड99 का सामना इब्राहिम अब्दुलमेदझिदोव से 138-पाउंड मॉय थाई बाउट में होगा।
वहीं कार्ड में पूर्व ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन पेटटानोंग पेटफर्गस, पूर्व K-1 चैंपियन युकी योज़ा, #2 रैंक की एटमवेट MMA कंटेंडर अयाका मियूरा और जापानी MMA स्ट्रॉवेट स्टार्स तत्सुमित्सु वाडा और हिरोबा मिनोवा की वापसी देखने को मिलेगी।
भारत में ONE Friday Fights 116 को शाम 6 बजे से JioHotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव देखा जा सकता है।