ONE Championship ने ‘ONE Fight Arena’ वेब3-एन्हांस्ड मोबाइल गेम बनाने के लिए Animoca Brands और Notre Game के साथ पार्टनरशिप की

ONE Fight Arena Partnership scaled

दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन ONE Championship, गेमिंग व ओपन मेटावर्स के लिए अपनी डिजिटल संपत्तियों को बढ़ाने वाली कंपनी Animoca Brands और इसकी सहायक कंपनी Notre Game ने आज एनएफटी-संचालित मोबाइल गेम ‘ONE Fight Arena‘ बनाने के लिए एक पार्टनरशिप की घोषणा की। इसमें ONE के मजबूत रोस्टर के वर्ल्ड क्लास मार्शल आर्टिस्ट और बहुत बड़ी आईपी लाइब्रेरी है।

नोट्रे गेम ONE Fight Arena गेम बना रहा है, जो वर्ष 2024 के पहले तीन महीने में इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग के साथ 2023 के आखिरी तीन महीनों में प्लेयर टेस्टिंग शुरू करेगा। ये गूगल प्ले और एप्पल के ऐप स्टोर पर फ्री-टु-प्ले मोबाइल गेम के रूप में मिलेगा।

ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स गेम के विपरीत ‘ONE Fight Arena‘ सर्कल के अंदर के मुकाबले की तुलना में रणनीतिक गेम प्ले पर ज्यादा केंद्रित होगा। गेमर्स MMA दिग्गज व ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन, ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन सहित कई अन्य एथलीट्स की विस्तृत रेंज चुन सकेंगे। फर्स्ट पर्सन गेम के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए गेमर्स मार्शल आर्ट्स की बेहतरीन दुनिया का अनुभव करने और अपने एथलीट्स को विकसित करने में सक्षम होंगे। 

ONE के को-फाउंडर और ग्रुप प्रेसिडेंट हुआ फंग तेह ने बताया: “हम अपने पहले वेब3-एन्हांस्ड वीडियो गेम ‘ONE Fight Arena‘ को लॉन्च करने के लिए Animoca Brands के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं। ये पार्टनरशिप हमें एक बेहतरीन गेमिंग अनुभव के जरिए अपने ग्लोबल फैन बेस से ज्यादा गहराई से जुड़ने का मौका प्रदान करेगी।”

Animoca Brands के को-फाउंडर और कार्यकारी अध्यक्ष यात सिउ ने कहा: ONE Fight Arena बनाने के लिए ONE से हमारी पार्टनरशिप दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन के फैंस को डिजिटल दुनिया में लाने और गेमिंग का अनुभव देने में कारगर साबित होगी। हम ONE को उनके प्रशंसकों से गहराई और सार्थक तरीके से जोड़ने में सहायता करने के लिए तत्पर हैं।”

Notre Game के सीईओ जिरी मिकोलस ने कहा: “हम इस सहयोग का हिस्सा बनकर रोमांचित हैं। Notre Game के मूल्यों जैसे गुणवत्ता पर ध्यान देने के साथ इनोवेशन और अच्छे प्रोजेक्ट्स लाना इस पार्टनरशिप की परिकल्पना को दर्शाता है। हम इस प्रोजेक्ट को सबके सामने लाने, दुनिया भर के गेमर्स के दिल के करीब पहुंचने और मोबाइल गेमिंग की पहुंच को आगे बढ़ाने के लिए ONE और Animoca Brands के साथ काम करने की उम्मीद कर रहे हैं।

ONE Fight Arena गेमर्स को वैकल्पिक वेब3 इंटीग्रेशन पेश करेगा, जो ब्लॉकचेन तकनीक और एनएफटी का उपयोग करता है, ताकि प्लेयर्स को कुछ गेम एसेट्स के लिए सही डिजिटल ओनरशिप दी जा सके। इसमें ONE एथलीट्स भी हैं, जो कि गेम में नज़र आते हैं।

जो प्लेयर्स वेब3 लेयर में शामिल नहीं होना चाहते, वे भी एक डिजिटल संपत्ति के वास्तविक स्मावित्व के बिना एक ट्रेडिशनल फ्री-टु-प्ले मोबाइल गेम के रूप में ‘ONE Fight Arena‘ खेल सकेंगे।

इसे शुरुआत में ही पा लेने और ONE Fight Arena कम्युनिटी में शामिल होने वाले इच्छुक फैंस इस लिंक के जरिए इसमें साइन-अप कर सकते हैः

इसे शुरुआत में ही पा लेने और डिस्कॉर्ड पर ONE Fight Arena कम्युनिटी में शामिल होने वाले इच्छुक फैंस इस लिंक के जरिए साइन-अप कर सकते हैः: https://www.onefightarena.com

प्रेस रिलीज़ में और

ONE168 Keyart
ONE 168 Key Art
ONE DPGMedia 1200X800
RDR AnatolyMalykhin Faceoff 1920X1280 scaled
ChatriSityodtong 166PressCon scaled
ONE U NEXT 1422X800
ONE165 Poster
ONE 2024 US Events
ONEFridayFights46 PPV 1120X630
ONEChampionship SkySports 1200X800
166Qatar StadiumShot 1200X800
ONE DirecTV 1430X800