ONE Championship ने ऑस्ट्रेलिया में इवेंट्स के प्रसारण के लिए Seven Network के साथ की पार्टनरशिप

ONE x SEVEN logo lockup

दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन ONE Championship ने ऑस्ट्रेलिया के ब्रॉडकास्ट टेलीविजन नेटवर्क Seven Network (Seven) के साथ डील साइन की है, जिसके तहत ONE के मार्शल आर्ट्स इवेंट्स को पहली बार ऑस्ट्रेलिया में प्रसारित किया जाएगा।

इस पार्टनरशिप की खास बात ये भी है कि Seven पहली बार मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स इवेंट्स को प्रसारित कर रहा होगा। इससे Seven की देश में सबसे देखे जाने वाले स्पोर्ट्स चैनल के रूप में विरासत और मजबूत होगी और साथ ही कॉम्बैट खेलों की बढ़ती लोकप्रियता के कारण चैनल के फैनबेस में भी इजाफा होगा।

Seven, “ONE Fight Night” और “ONE Friday Fights” इवेंट्स को 7plus पर प्रसारित करेगा और फैंस को इवेंट के हाइलाइट्स और ONE के 100 से ज्यादा पिछले इवेंट्स और 500 घंटों का कंटेन्ट भी उपलब्ध कराएगा।

ONE Championship के सह-संस्थापक और ग्रुप प्रेसिडेंट हुआ फंग तेह ने कहा: “हम ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े नेटवर्क के साथ पार्टनरशिप को लेकर खुश हैं और Seven के साथ डील सम्मान की बात है, जो देश का नंबर-1 ब्रॉडकास्ट नेटवर्क है। ये ONE के लिए एक और ऐतिहासिक उपलब्धि है और हम ऑस्ट्रेलिया में बढ़ते फैनबेस को 7plus पर फ्री-टू-एयर मार्शल आर्ट्स इवेंट्स उपलब्ध कराने को लेकर उत्साहित महसूस कर रहे हैं।”

Seven West Media चीफ डिजिटल ऑफिसर जेरेअर्ड रॉबर्ट्स ने कहा: “हम ONE Championship के इवेंट्स को 7plus पर लाइव और मुफ्त में प्रसारित कराने को लेकर खुश हैं, जहां हम 13.5 मिलियन यूज़र्स तक पहुंच बना पाएंगे। पूरे विश्व में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स की बढ़ती लोकप्रियता और एशिया में ONE का ऊंचा होता दर्जा दर्शाता है कि लोग वर्ल्ड-क्लास स्पोर्ट्स कंटेन्ट देखना चाहते हैं और हमें उम्मीद है कि हम 7plus पर अच्छी व्यूअरशिप बटोर पाएंगे।

“7plus अपने प्रीमियम स्पोर्ट्स कंटेन्ट के लिए जाना जाता है और हमारी ONE के साथ पार्टनरशिप ऑस्ट्रेलिया में 7plus की एक टॉप स्पोर्ट्स चैनल इस विरासत को कायम करने और मजबूती देने में मदद करेगी।”

Seven 17 मार्च से आधिकारिक तौर पर ONE के इवेंट्स का लाइव प्रसारण शुरू करेगा और फैंस ONE के इवेंट्स को 7plus पर मुफ्त में देख पाएंगे। इसके साथ ही वो वीडियो हाइलाइट्स और पुराने ONE इवेंट्स का भी लुत्फ उठा पाएंगे।

पिछले एक साल में ONE ने दुनिया भर के कई नामी ब्रॉडकास्टर्स के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके तहत फ्री-टू-एयर और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इवेंट्स को उपलब्ध कराया गया है। इनमें अमेरिका और कनाडा में Prime Video, वहीं beIN MEDIA GROUP मिडल ईस्ट और उत्तरी अफ्रीका समेत 24 देशों में इवेंट्स का प्रसारण कर रहा है और ब्राजील में Globo के Combate के साथ पार्टनरशिप डील शामिल है।

प्रेस रिलीज़ में और

ONE x SEVEN logo lockup
TAP_PR_1200x800px 1
ONExMonster
ONEFightNight10 OnSale DemetriousJohnsonAdrianoMoraes 1200X800 1
ONE Championship Logo 1200X800
Enkh Orgil Intro 1200X800
ONEChampionship TeroEntertainment Channel7PressCon 1200X800
ONEChampionship StageFrontVIP 1200X800
ONEChampionship FanDuelTV 1910X1080
ONE Championship Manila Partnerships
MicrosoftTeams image1
ONE Combate 1200X800