ONE Friday Fights 59 में यामिन की औराघी पर 36 सेकंड में नॉकआउट जीत, अन्य स्टार्स ने किया कमाल का प्रदर्शन

Yamin PK Saenchai Joachim Ouraghi ONE Friday Fights 59 8

शुक्रवार, 19 अप्रैल को ONE Championship की थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में वीकली मार्शल आर्ट्स इवेंट के साथ वापसी हुई।

ONE Friday Fights 59 में उभरते हुए स्टार्स शामिल रहे, जिन्होंने मॉय थाई और MMA में शानदार प्रदर्शन किया।

अगर आप इस इवेंट को नहीं देख पाए तो जानिए इस हफ्ते एशियाई प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित हुए शो में क्या-क्या देखने को मिला।

यामिन ने 36 सेकंड में औराघी को TKO से हराया

यामिन पीके साइन्चाई को फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में अपने प्रतिद्वंदी जोआकिम औराघी पर जीत हासिल करने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

थाई स्टार ने जोआकिम के सिर पर लेफ्ट हेड किक मारी। उसके बाद रेफरी ने पाया कि फ्रेंच-अल्जीरियाई स्टार की उंगली में चोट लगी है। रिंगसाइड मौजूद डॉक्टर ने जांच की और उन्हें फाइट जारी रखने के लिए अनफिट पाया।

इस तरह PK Saenchai Muaythaigym के स्टार ने 36 सेकंड में तकनीकी नॉकआउट (TKO) से जीत हासिल कर अपना ONE रिकॉर्ड 2-0 और करियर रिकॉर्ड 84-26-2 किया।

योडथोंगथाई ने पेटनामंगम को मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की

Yodthongthai Sor Sommai Petnamngam PK Saenchai ONE Friday Fights 59 26

शो के को-मेन इवेंट में योडथोंगथाई सोर सोमाई ने 130-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में पेटनामंगम पीके साइन्चाई को हराकर लगातार दूसरी जीत अपने नाम की।

शुरुआती मिनटों में पेटनामंगम ने अच्छी लय पाई, लेकिन योडथोंगथाई ने वापसी करते हुए अच्छी तरह राउंड का अंत किया। अन्य दो राउंड में दोनों ही तरफ से शानदार एक्शन आया, मगर पलड़ा थोडथोंगथाई का भारी रहा।

अंत में थोडथोंगथाई ने सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल कर अपने करियर की 58वीं जीत दर्ज की।

तीन राउंड की फाइट में पेटफुपा पर भारी पड़े रैम्बोंग

रैम्बोंग सोर थेरापैट और पेटफुफा एकपुजिन के बीच 128-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली।

पूरे मैच के दौरान पेटफुफा ने पंच, किक्स, नीज़ और एल्बोज़ से स्कोर किया, वहीं रैम्बोंग अपनी बॉक्सिंग पर निर्भर रहे।

15 मिनट के एक्शन के बाद तीन में से दो जजों ने रैम्बोंग के पक्ष में विभाजित निर्णय से फैसला सुनाया और ये उनके करियर की 77वीं जीत रही।

काइमूखाओ की स्ट्राइकिंग के आगे पेटपरुएहैट की एक ना चली

Kaimookkhao Tor Rangmart Petparuehat Sitnayoktaweeptaphong ONE Friday Fights 59 29

काइमूखाओ टोर रंगमार्ट की ताकत और स्ट्राइकिंग ने उन्हें 121-पाउंड कैचवेट मॉय थाई फाइट में पेटपरुएहैट सिटनायोकटावीप्टाफोंग पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत दिलाई।

शुरुआत से लेकर अंत तक 18 वर्षीय स्टार ने पेटपरुएहैट पर वार किए और यही उन्हें जीत दिलाने में कामयाब रहे। उनका करियर रिकॉर्ड इस जीत के बाद अब 32-10 हो गया है।

पेटसुआ ने हेड किक लगाकर प्रोम को नॉकआउट किया

118-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में पेटसुआ सीओपल ने शानदार अंदाज में प्रोम योर अंडमान को हराकर लगातार दूसरा नॉकआउट हासिल किया।

19 वर्षीय स्टार ने पहले राउंड में बढ़त बनाई और ये दूसरे राउंड में भी जारी रहा। उन्होंने दूसरे राउंड के 2:28 मिनट पर राइट हाई किक लगाकर अपने विरोधी को ढेर कर दिया।

इस जीत ने युवा स्टार के ONE रिकॉर्ड को 2-0 और करियर रिकॉर्ड को 54-9-2 कर दिया।

योडकिटी ने मात्र 25 सेकंड में लुआपोंग का काम किया तमाम

योडकिटी फिएटपाथुम शायद इससे अच्छे ONE Friday Fights डेब्यू की कल्पना नहीं कर सकते थे।

स्ट्रॉवेट मॉय थाई मैच में 19 वर्षीय स्टार ने लुआपोंग केउसमरिट पर बॉडी शॉट्स और क्रॉस-हुक-क्रॉस कॉम्बिनेशन लगाया, जिससे वो मैट पर जारी गिरे और रेफरी के काउंट का जवाब देने में नाकाम रहे।

तकनीकी नॉकआउट से आई इस जीत ने उनके रिकॉर्ड को 41-10-2 कर दिया।

सिवाकोर्न ने जुरायेव को सर्वसम्मत निर्णय से दी मात

Siwakorn PK Saenchai Shakhriyor Jurayev ONE Friday Fights 59 9

सिवाकोर्न पीके साइन्चाई ने शाख्रियोर जुरायेव को 140-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में सर्वसम्मत निर्णय से हराने में सफलता पाई।

शुरुआत में जुरायेव के अटैक की वजह से PK Saenchai Muaythaigym के स्टार को बैकफुट पर जाना पड़ा। हालांकि, सिवाकोर्न ने दूसरे राउंड में लय पाई और आक्रामकता दिखानी शुरु की। तीसरे राउंड में भी पासा उन्हीं की ओर जाता दिखा।

अंत में तीनों जजों ने सिवाकोर्न के पक्ष में फैसला सुनाया और इसने उनके रिकॉर्ड को 132-25-5 कर दिया।

ओटा ने कॉप्टर को दूसरे राउंड में नॉकआउट किया

टकुमा ओटा ने 126-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मैच में कॉप्टर सोर सोमाई को बेहतरीन अंदाज में दूसरे राउंड में नॉकआउट से मात दी।

मैच की पहली घंटी बजने से ही ओटा ने रिंग में अपना नियंत्रण बनाया और अटैक किए। दूसरे राउंड में भी उन्होंने ऐसी ही शुरुआत की और आगे बढ़कर 1:27 मिनट पर राइट एल्बो से मैच का अंत किया।

24 वर्षीय स्टार ने इसके साथ अपने करियर रिकॉर्ड को 56-8-2 और ONE रिकॉर्ड को 2-0 कर लिया है।

कसाहारा की पेटसिमोक पर नॉकआउट जीत

युकी कसाहारा ने पहले राउंड में पेटसिमोक पीके साइन्चाई को हराकर ग्लोबल स्टेज पर धमाकेदार डेब्यू किया।

132-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में दोनों ने तेज-तर्रार शुरुआत की और पेटसिमोक अपने राइट हैंड्स की वजह से काफी घातक लगे।

राइट क्रॉस-हुक लगने के बाद 1:55 मिनट पर पेटसिमोक ढेर हुए और कसाहारा का रिकॉर्ड 29-3 हो गया।

तीन राउंड की फाइट में पेटनमखोंग की ओटा पर जीत

पेटनमखोंग मोंग्कोलपेट को 122-पाउंड कैचवेट मॉय थाई फाइट में इक्को ओटा के खतरनाक वार का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद वो ONE Friday Fights में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे।

इस जीत ने पेटनमखोंग के रिकॉर्ड को 41-6-1 कर दिया है।

खोलमिर्ज़ाएव के शानदार खेल ने उन्हें तीसरे राउंड में सुलेमानोव पर जीत दिलाई

ONE Friday Fights 50 में डेब्यू करते हुए अवाज़बेक खोलमिर्ज़ाएव ने सबमिशन से जीत हासिल की थी और अब उन्होंने 125.8-पाउंड कैचवेट MMA फाइट में ज़ाइउद्दीन सुलेमानोव को तीसरे राउंड में नॉकआउट से हराकर शानदार लय जारी रखी।

शुरुआती दो राउंड के अच्छे एक्शन के बाद तीसरे राउंड में “निंज्या” की किक्स और अटैक के चलते रेफरी ने 0:16 मिनट पर मैच समाप्ति का इशारा कर दिया।

इस जीत के बाद खोलमिर्ज़ाएव का करियर रिकॉर्ड 8-1 और ONE रिकॉर्ड 2-0 हो गया।

ओह ने मुराई को 28 सेकंड में फिनिश किया

ओह सु ह्वान ने शो की शुरुआत फेदरवेट MMA फाइट में काज़ुमिची मुराई को धमाकेदार अंदाज में नॉकआउट कर की।

मुराई ने अपनी विरोधी पर राइट बॉडी किक लगाने की कोशिश की और ओह ने उसके पकड़ते हुए उनकी ठोड़ी पर एक राइट हैंड दे मारा और उन्हें नॉकआउट कर दिया।

28 सेकंड में आई जीत ने उनके रिकॉर्ड को 6-1 कर दिया है।

न्यूज़ में और

collage
Liu Mengyang Tawanchai PK Saenchai ONE Friday Fights 137 15 scaled
Tawanchai Liu Faceoff 1920X1280 scaled
Jackie Buntan vs Stella Hemetsberger 23 scaled
Yod IQ PK Saenchai Alexey Balyko ONE Friday Fights 33 19
Ali Kelat Petkhaokradong Lukjaomaesaithong ONE Friday Fights 136 8 scaled
PetkhaokradongLukjaomaesaithong AliKelat 1920X1280 scaled
Bokang Masunyane Keito Yamakita ONE 165 74 scaled
Enkh Orgil Baatarkhuu Fabricio Andrade ONE Fight Night 38 20 scaled
Diogo Reis Daiki Yonekura ONE Fight Night 38 13 scaled
AndradeBaatarkhuu
Diogo Reis Shoya Ishiguro ONE Fight Night 29 12 scaled