ONE Friday Fights 140 मेन इवेंट रिजल्ट: कोंगचाई ने तीन राउंड की फाइट में थॉ लिन टेट को ढेर किया
पूर्व Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन कोंगचाई चानेडोनमुएंग ने 30 जनवरी को एशिया प्राइमटाइम पर हुए ONE Friday Fights 140 के मेन इवेंट मैच में इतिहास रचा। उन्होंने यहां म्यांमार के स्ट्राइकर थॉ लिन टेट को सर्वसम्मत निर्णय से पराजित किया।
23 वर्षीय स्टार ONE Friday Fights में रिकॉर्ड 16वीं बार फाइट करते दिखे। उन्होंने स्ट्रॉवेट मॉय थाई मैच में शुरुआत से घातक अटैक किए।
कोंगचाई ने शुरुआती राउंड में 22 वर्षीय लेथवेई एक्सपर्ट पर लूपिंग ओवरहैंड लगाए। थॉ ने आगे बढ़कर दूरी कम करने का प्रयास किया, लेकिन थाई स्टार ने क्लिंच के जरिए उनके वार को ढीला कर दिया।
Tor Sangtiennoi टीम के स्टार और उनके विरोधी ने दूसरे राउंड में समय बर्बाद नहीं किया। दोनों ने एक दूसरे के अगले पैर पर वार किए। हर किक में ताकत और सटीकता साफ नजर आई।
म्यांमार के स्टार ने आगे बढ़ते हुए एल्बोज़ और पंच लगाने का प्रयास किया, लेकिन कोंगचाई का क्लिंच वर्क यहां कारगर साबित हुआ और उन्होंने नी अटैक कर खुद को वार से बचाया।
आखिरी राउंड में Phyo Wai Group के एथलीट के स्पिनिंग अटैक का उन्हें साफ अंदाजा लग रहा था और कोंगचाई ने खुद को बचाते हुए स्ट्रेट लेफ्ट पंच जड़े।
तीसरे राउंड में थाई स्ट्राइकर ने अपने विरोधी के डिफेंस को भेदते हुए शानदार किक्स लगाईं, जिसने थॉ को काफी क्षति पहुंचाई।
अंत में तीन राउंड के दमदार एक्शन के बाद तीनों जजों ने कोंगचाई के पक्ष में फैसला सुनाया और उनका रिकॉर्ड अब 77-16 हो गया। अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने ONE Friday Fights के सबसे लाजवाब फाइटर के रूप में अपनी पहचान बना ली है।