ONE Friday Fights 121 – सभी फाइट्स के लाइव नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स

TengneungFairtex MaksimBakhtin OFF121 Faceoff scaled

ONE Championship की 22 अगस्त को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से ONE Friday Fights 121 के साथ वापसी होने जा रही है।

इस इवेंट में दुनिया भर के ढेर सारे इंटरनेशनल स्टार्स मॉय थाई और MMA मुकाबलों में शिरकत करते हुए 1 लाख यूएस डॉलर का मेन रोस्टर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने का प्रयास करेंगे।

मेन इवेंट में थाईलैंड के टेंगनुएंग फेयरटेक्स का सामना लाइटवेट मॉय थाई मैच में रूस के मक्सिम बखतिन से होगा। थाई स्टार 2018 से कोई मैच नहीं हारे हैं और उनकी घातक लेफ्ट बॉडी किक उन्हें डिविजन के सबसे घातक फिनिशर्स में से एक बनाती है। उनका सामना 22 वर्षीय अपराजित बखतिन से होगा।

फीचर फाइट में अपराजित ब्रिटिश-पाकिस्तानी सनसनी उबैद हुसैन की टक्कर थाईलैंड के पेटनाकियान सोर नाकियान से 130-पाउंड मॉय थाई मैच में होगी।

इसके अलावा इवेंट में म्यांमार के लेथवेई स्पेशलिस्ट थॉ लिन टेट का सामना चोकप्रीचा पीके साइन्चाई से को-मेन इवेंट में होगा। वहीं इवेंट की शुरुआत ब्राजीलियाई जॉन कार्लोस परेरा और आयरशि शे डॉबिन की लाइटवेट MMA फाइट से होगी।

आप सभी मैचों के नतीजे और वीडियो हाइलाइट्स नीचे देख सकते हैं।

फाइट कार्ड


लाइटवेट मॉय थाई
मक्सिम बखतिन ने टेंगनुएंग फेयरटेक्स को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 0:45 मिनट में
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
थॉ लिन टेट ने चोकप्रीचा पीके साइन्चाई को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 1:52 मिनट में
128 LBS मॉय थाई
डेनक्रियांगक्राई सिंघा माविन ने लैमसिंग सोर डेचापैन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
स्ट्रॉवेट मॉय थाई
रंगरुआंगलैक टीएन मॉयथाई ने पयाकसुरिन ओर औदउडोन को बहुमत निर्णय से हराया
118 LBS मॉय थाई
आंद्री मेज़ेंट्सेव ने संडे बूमदेक्सेन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
122 LBS मॉय थाई
पेटचक्रित टीएन डायमंड होम ने पामोर-ई-डाएंग चोर चोकामनॉयचाई को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 0:39 मिनट में
130 LBS मॉय थाई
उबैद “बैड” हुसैन ने पेटनाकियान सोर नाकियान को सर्वसम्मत निर्णय से हराया
फेदरवेट मॉय थाई
अली केलाट ने माइकल बारानोव को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 1:35 मिनट में
फ्लाइवेट मॉय थाई
शिमोन योशीनारी ने पेटटोंगलोर सिटलुआंगपीनमफोन को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराया - दूसरे राउंड के 1:06 मिनट में
एटमवेट मॉय थाई
रयुया ओकुवाकी ने नुएफेट केलास्पोर्ट को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 2:22 मिनट में
132 LBS मॉय थाई
क्लारोब नुइकैफेबोरान ने मोहम्मद “बुचर” अली को नॉकआउट (ko) से हराया - पहले राउंड के 1:39 मिनट में
लाइटवेट MMA
जॉन कार्लोस परेरा ने “डेंजरस” शे डॉबिन को नॉकआउट (ko) से हराया - दूसरे राउंड के 0:35 मिनट में

न्यूज़ में और

collage
Johan Ghazali Diego Paez ONE Fight Night 32 26 scaled
Rambolek Chor Ajalaboon Abdulla Dayakaev ONE Fight Night 39 9 scaled
abdullarambo
Worapon SoeLinOo OFF139 Faceoff 1920X1280 scaled
Asadula Imangazaliev Panpayak Jitmuangnon ONE Friday Fights 122 8 scaled
reugreug
Aslamjon Ortikov Kongthoranee Sor SommaiONE Fight Night 36 3
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 34 scaled
Mohammad Siasarani And Pedro Dantas 1 scaled
Decho Por Borirak Pompet PongSuphan PK ONE Friday Fights 138 13 scaled
Ayad Albadr Chartpayak Saksatoon ONE Friday Fights 138 7 scaled