ONE Fight Night 40 के अंतरिम फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच में आमने-सामने होंगे निको कैरिलो और शैडो
ONE Fight Night 40 के लिए दूसरे वर्ल्ड टाइटल मैच की घोषणा कर दी गई है, जहां स्कॉटिश पावरहाउस निको “किंग ऑफ द नॉर्थ” कैरिलो का सामना थाई नॉकआउट आर्टिस्ट शैडो सिंघा माविन से ONE अंतरिम फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए होगा।
इस मुकाबले का लाइव प्रसारण शनिवार, 14 फरवरी को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से किया जाएगा।
मौजूदा ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन तवनचाई पीके साइन्चाई फिलहाल पैर की चोट के चलते बाहर हैं और अब उनकी गैरमौजूदगी में भी डिविजन आगे बढ़ता रहेगा।
अप्रैल 2023 में ONE Championship में शामिल होने के बाद से कैरिलो का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है।
27 वर्षीय ग्लासगो निवासी ने अपने प्रमोशनल डेब्यू में फुरकान काराबाग को तीसरे राउंड में TKO से हराया और फिर बेंटमवेट डिविजन में आकर उन्होंने “एल्बो ज़ोम्बी” मुआंगथाई पीके साइन्चाई को दूसरे राउंड में TKO से मात देकर छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट जीता।
उसके बाद कैरिलो ने पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ हामा और पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर सैमापेच फेयरटेक्स को हराकर डिविजन की अंतरिम बेल्ट के लिए मैच हासिल किया।
हालांकि स्कॉटिश स्टार को छह फुट चार इंच लंबे थाई-अल्जीरियाई स्टार नबील अनाने से जनवरी 2025 में हुए ONE 170 में हार का सामना करना पड़ा।
उसके बाद कैरिलो ने फेदरवेट मॉय थाई डिविजन में जाने का फैसला लिया, जो कि एकदम सही साबित हुआ।
“किंग ऑफ द नॉर्थ” तभी से लाजवाब नजर आए हैं। उन्होंने सात बार के मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग को अप्रैल 2025 और फिर सात महीने बाद अमेरिकी स्टार ल्यूक लेसेई को हराया।
कैरिलो अब फेदरवेट मॉय थाई डिविजन में जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए वर्ल्ड टाइटल अपने नाम करने का भरसक प्रयास करेंगे।
उनका सामना एक शानदार नॉकआउट आर्टिस्ट से होगा, जो कि हर मुकाबले के साथ खतरनाक होते जा रहे हैं।
शैडो ने दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में Rajadamnern Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन के रूप में कदम रखा, लेकिन उनके करियर की कठिन शुरुआत रही क्योंकि उन्हें 2024 में पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा।
उसके बाद 25 वर्षीय बैंकॉक निवासी एथलीट ने पांच लगातार जीत दर्ज कीं, जिसमें पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर जिमी विन्यो, हाल ही में कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाले मोहम्मद सियासरानी और सिटीचाई का नाम शामिल है।
मार्च 2025 में हुए ONE Friday Fights 100 में हसन वहदानिराद को नॉकआउट कर उन्होंने छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट जीतने में सफलता अर्जित की।
हालांकि, जुलाई 2025 में मोहम्मद यूनेस रबाह के खिलाफ उनका यूएस प्राइमटाइम डेब्यू आंख में उंगली लगने की वजह से नो कॉन्टेस्ट के रूप में खत्म हुआ। फिर दो महीने के बाद उन्होंने वापसी करते हुए WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बैमपारा कौयाटे को स्पिनिंग बैकफिस्ट के जरिए धूल चटाई
कैरिलो और शैडो दोनों ही ONE Championship फेदरवेट डिविजन के टॉप कंटेडर्स में शुमार हैं और जो भी विजेता बनेगा उसका सामना भविष्य में तवनचाई के साथ अनडिस्प्यूटेड टाइटल के लिए होगा।