ONE Fight Night 40 की हेवीवेट MMA फाइट में बेन टायनन से टक्कर लेंगे रयुगो टाकेऊची
दो धुरंधर रिंग में टकराने के लिए तैयार हैं क्योंकि ONE Championship ने कनाडाई रेसलिंग पावरहाउस बेन “वनीला थंडर” टायनन और जापानी नॉकआउट आर्टिस्ट रयुगो टाकेऊची के बीच धमाकेदार मैच का ऐलान कर दिया है।
इनका सामना शनिवार, 14 फरवरी को बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से लाइव प्रसारित होने वाले ONE Fight Night 40: Buntan vs. Hemetsberger II के हेवीवेट MMA मैच में होगा।
टायनन अपने प्रोफेशनल करियर ही पहली हार झेलने के बाद इस अहम मुकाबले में बदला लेने के लिए उतरेंगे।
31 वर्षीय स्टार ने 2022 में प्रोफेशनल डेब्यू किया और शानदार प्रदर्शन के दम पर ONE Championship के मैचमेकर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा।
नवंबर 2023 में ONE Fight Night 16 में किए गए प्रमोशनल डेब्यू में उन्होंने दक्षिण कोरियाई फाइटर “माइटी वॉरियर” कांग जी वॉन को तीसरे राउंड में आर्म-ट्रायंगल सबमिशन से हराया और इस शानदार प्रदर्शन के लिए 50,000 यूएस डॉलर का परफॉर्मेंस बोनस जीता।
अप्रैल 2024 में हुए ONE Fight Night 21 में उन्होंने ड्यूक डिडिएर को TKO से शिकस्त दी, लेकिन दुर्भाग्यवश बाद में इस मुकाबले को नो कॉन्टेस्ट करार दे दिया गया।
उनकी जीत का सिलसिला पिछले साल अगस्त में हुए ONE Fight Night 34 में पूर्व ONE अंतरिम हेवीवेट MMA वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर किरिल ग्रिशेंको ने रोक दिया।
अब टायनन का प्रयास होगा कि वो दोबारा जीत की लय पाकर हेवीवेट MMA डिविजन में अपनी धाक जमाएं।
मगर उनके सामने चुनौती बनकर खड़े होंगे जापानी के सबसे खतरनाक स्ट्राइकर्स में से एक टाकऊची।
टायनन की तरह ही 22 वर्षीय जापानी नॉकआउट आर्टिस्ट भी प्रमोशन में अपराजित रिकॉर्ड के साथ उतरेंगे। लेकिन उनके लिए दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की शुरुआत चुनौती भरी रही।
अप्रैल 2025 में पॉल “किंग ऑफ द नॉर्थ” इलियट के हाथों TKO से कड़ी हार झेलने के चार महीने बाद उन्होंने ONE Fight Night 34 में जीत के साथ वापसी की। टाकेऊची ने महज 98 सेकंड में कांग को नॉकआउट कर डिविजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
हालांकि, पिछले साल नवंबर में जापान के घरेलू दर्शकों के सामने ONE 173 में उनकी लय पर विराम लग गया, जब टर्किश नॉकआउट मशीन शामिल एर्दोगन ने उन्हें TKO से पराजित किया।
फरवरी में होने वाला ये एक स्ट्राइकर बनाम ग्रैपलर का क्लासिक मुकाबला होगा, जहां टाकेऊची के स्ट्राइकिंग के खेल की परीक्षा टायनन की रेसलिंग से होगी।