ONE Championship दुनिया के जाने-माने और उभरते हुए मॉय थाई और MMA स्टार्स से भरे ONE Friday Fights 29 का थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में आयोजन करने के लिए तैयार है।
एशियाई प्राइमटाइम पर आने वाले इस इवेंट को सेकसन ओर क्वानमुआंग हेडलाइन करेंगे, जो हाल ही के समय में ONE के सबसे दिलचस्प और आक्रामक फाइटर्स में से एक रहे हैं। उनका सामना इसाक अराया से होगा, जो पूर्व WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हैं।
इसके अलावा 12 बाउट वाले कार्ड में 2 बार के लुम्पिनी स्टेडियम मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पोंगसिरी पीके साइन्चाई, ईरानी एथलीट फारिया अमीनीपोर, अपराजित किकबॉक्सिंग स्टार एल्ब्रस ओसमानोव, पूर्व वेल्टरवेट MMA वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर अगिलान थानी समेत सेलेस्ट हैनसेन व यू यौ पुई जैसी उभरती हुई स्टार्स शामिल हैं।
भारत में इवेंट की पहली छह बाउट्स को शाम 6 बजे से Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर देखा जा सकता है।