‘The Apprentice: ONE Championship Edition’ ने एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स 2021 में दो बड़े अवॉर्ड जीते

The Apprentice logo

6 दिसंबर 2021 – सिंगापुर: ONE Championship™ (ONE) ने घोषणा है कि उनके बहुचर्चित नॉन-स्क्रिप्टेड रियलिटी टेलीविजन प्रोग्राम, “The Apprentice: ONE Championship Edition,” ने एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स 2021 (AAA) की दो श्रेणियों में अवॉर्ड्स जीते हैं। दो रातों तक चली वर्चुअल सेरेमनी में एकेडमी ने एशिया के सबसे अच्छे टीवी प्रोग्रामों और स्ट्रीमिंग कॉन्टेंट को सम्मानित किया।

“The Apprentice: ONE Championship Edition” ने डिस्कवरी के “Expedition: Asia” को पछाड़कर “बेस्ट नॉन-स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट” और “बेस्ट अडेपटेशन ऑफ एन एग्जिस्टिंग फॉर्मेट” की श्रेणियों में अवॉर्ड अपने नाम किए।

Reality show 'The Apprentice: ONE Championship Edition' wins awards

एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवॉर्ड्स एशिया-प्रशांत क्षेत्र में कला उत्कृठता के लिए दिए जाने वाले सबसे प्रतिष्ठित सम्मान हैं। इन अवॉर्ड्स की शुरुआत कला क्षेत्र के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स जैसे टेलीविजन, डिजिटल, स्ट्रीमिंग और उभरती हुई तकनीकी में कॉन्टेंट निर्माण, मीडिया प्रोडक्शन, कला और इनके तकनीकी क्षेत्र आदि के लिए की गई।

Group ONE के फाउंडर और सीईओ CEO चाट्री सिटयोटोंग ने कहा: “‘The Apprentice: ONE Championship Edition’ के पहले सीजन ने खूब कामयाबी हासिल की और अब इसके एशिया में इस साल आए सबसे बेहतरीन टीवी प्रोग्रामों में से एक में शामिल होना बड़े सम्मान की बात है। मैं इस सम्मान के लिए AAA को धन्यवाद देना चाहता हूं और हमारे आधिकारिक प्रोडक्शन पार्टनर Refinery Media और उनकी फाउंडर कैरेन सीह को भी, उनकी रचनात्मकता और उत्कृष्ठता के कारण ही हमारे विज़न ‘The Apprentice’ को अमलीजामा पहना पाए।”

Refinery Media की फाउंडर कैरेन सीह ने कहा: “ONE Championship के साथ ‘The Apprentice: ONE Championship Edition’ पर काम करना बहुत ही यादगार अनुभव रहा और हमारी कोशिशों को पहचान मिलना बहुत ही शानदार है। हम दो श्रेणियों में अवॉर्ड जीतकर बहुत खुश हैं। Refinery Media की तरफ से, हम चाट्री सिटयोटोंग और पूरी ONE Championship टीम की पार्टनरशिप और विश्वास के लिए आभारी हैं, उनके बिना ये अवॉर्ड मिलना मुमकिन नहीं होता।”

प्रेस रिलीज़ में और

Adriano Moraes and Demetrious Johnson shaking hands at ONE on Prime Video 1
ONE x SEVEN logo lockup
TAP_PR_1200x800px 1
ONExMonster
ONEFightNight10 OnSale DemetriousJohnsonAdrianoMoraes 1200X800 1
ONE Championship Logo 1200X800
Enkh Orgil Intro 1200X800
ONEChampionship TeroEntertainment Channel7PressCon 1200X800
ONEChampionship StageFrontVIP 1200X800
ONEChampionship FanDuelTV 1910X1080
ONE Championship Manila Partnerships
MicrosoftTeams image1