ONE Championship की शुक्रवार, 12 दिसंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडिमय में वीकली इवेंट सीरीज के अगले संस्करण के साथ एक बार फिर वापसी हो रही है।
इस धमाकेदार इवेंट में मॉय थाई, MMA और सबमिशन ग्रैपलिंग के 11 जोरदार मैच देखने को मिलेंगे और सभी स्टार्स की कोशिश होगी कि वो 1 लाख यूएस डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन के मेन रोस्टर का हिस्सा बनें।
मेन इवेंट में थाईलैंड के पेटखाओक्राडोंग लुक्जाओमैसाइथोंग का सामना लाइटवेट मॉय थाई मुकाबले में तुर्की के अली केलाट से होगा।
फीचर फाइट की बात करें तो रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट मक्सिम बखतिन की टक्कर एक अन्य ईरानी नॉकआउट मशीन अबोलफज़्ल अलीपौरांदी से होगी। इसके अतिरिक्त शो की शुरुआत एक सबमिशन ग्रैपलिंग और MMA फाइट से होगी।
भारत में ONE Friday Fights 136 को शाम 6 बजे से JioHotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव देखा जा सकता है।