ONE ने फैंस को खास अनुभव प्रदान करने के लिए Prudential Singapore के साथ पार्टनरशिप की

ONE Championship Logo 1200X800

दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन ONE Championship ने आज Prudential Singapore (Prudential) को अपना ऑफिशियल पार्टनर बना लिया है।

Prudential के साथ जुड़कर ONE अपने फैंस को खास अनुभव प्रदान करने की कोशिश करेगा। फैंस को सोशल और डिजिटल चैनलों के जरिए गिफ्ट्स दिए जाएंगे और VIP एक्सपीरियंस भी उपलब्ध कराया जाएगा।

इस पार्टनरशिप की शुरुआत जनवरी 2023 में होगी और ब्रांड एक्टिवेशन को अगले ONE Fight Night इवेंट में शुरु किया जाएगा, जो 26 मार्च को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से प्रसारित होगा।

ONE Championship में वाइस प्रेसिडेंट और पार्टनरशिप्स की ग्लोबल हेड क्लेयर अंग ने कहा: “एक टॉप इंश्योरेंस कंपनी, Prudential के साथ जुड़ना हमारी टीम के लिए बहुत अच्छी बात है, जो 90 सालों से भी ज्यादा समय से सिंगापुर के लोगों की वित्तीय और सुरक्षा संबंधी जरूरतों को पूरा कर रही है। हम इस पार्टनरशिप को लेकर उत्साहित हैं और इसके जरिए ONE के फैनबेस को नया अनुभव प्रदान करते हुए उन्हें चौंकाएंगे और खुश करेंगे।”

प्रेस रिलीज़ में और

251116 TYO ONE173 2Bouts_Announcement 16x9 1
250801 ONE173 1800x1200px
ONE172 PressCon 2048 × 1205
250220 DOH ONE171 Event_Announcement 1200x800 1
BKK-stadium
ONEChampionship Sui Logo
ONE Championship Logo 1200X800
ONE168 Keyart
ONE 168 Key Art
ONE DPGMedia 1200X800
RDR AnatolyMalykhin Faceoff 1920X1280 scaled
ChatriSityodtong 166PressCon scaled