ONE Championship एक बार फिर धमाकेदार एक्शन के लिए तैयार है! थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में डबलहेडर इवेंट की वापसी होने जा रही है।
शुक्रवार, 8 दिसंबर को एशियाई प्राइमटाइम पर ONE Friday Fights 44 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें 12 शानदार मॉय थाई और MMA मैच होंगे।
मेन इवेंट में मॉय थाई नॉकआउट आर्टिस्ट्स योड-आईक्यू ओर पिमोलश्री और इलयास मुसाएव की टक्कर होगी और दोनों ही ONE Championship में छह अंकों की राशि वाले कॉन्ट्रैक्ट जीतने की उम्मीद कर रहे हैं।
इसके अलावा कार्ड में थाई स्ट्राइकिंग स्टार रिट्टीडेट सोर सोमाई, इटालियन युवा सनसनी लैनी ब्लासी, उभरते हुए MMA स्टार फ्रिट्ज़ बियागटन और Team Lakay के अपराजित स्टार कार्लो बुमिना-अंग की वापसी देखने को मिलेगी।
भारत में इवेंट को शाम 6 बजे से Disney+ Hotstar और Star Sports Select 2 पर देखा जा सकता है।