ONE Championship एशिया प्राइमटाइम पर इस हफ्ते होने वाली मॉय थाई, किकबॉक्सिंग और MMA फाइट्स के जरिए महीने का शानदार समापन करने के लिए तैयार है।
शुक्रवार, 29 अगस्त को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से ONE Friday Fights 122 का लाइव प्रसारण किया जाएगा, जिसमें अधिकतर एथलीट्स छह अंकों की राशि वाला कॉन्ट्रैक्ट जीतने का प्रयास करेंगे ताकि वो दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में जगह बना सकें।
मेन इवेंट में सात बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन “द एंजेल वॉरियर” पानपयाक जित्मुआंगनोन की टक्कर फ्लाइवेट मॉय थाई मैच में असादुला इमानगज़ालिएव से होगी।
वहीं फीचर फाइट में WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन मोहम्मद सियासरानी फेदरवेट किकबॉक्सिंग मैच में पोलिश स्टार ओस्कर सीगर्ट का सामना करेंगे। इसके अतिरिक्त 10 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नडाका की रिंग में वापसी होगी और सोंगचाइनोई कियटसोंग्रिट अपनी 10वीं प्रमोशनल जीत की तलाश में होंगे।
भारत में ONE Friday Fights 122 को शाम 6 बजे से JioHotstar और Star Sports Select 2 पर लाइव देखा जा सकता है।